... और सातवें आसमान पर पहुंच गया नेताजी का पारा

रविंद्र गायकवाड़

इमेज स्रोत, TWITTER

एयर इंडिया के कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर पांच एयरलाइंस कंपनियों ने बैन लगा दिया है.

उनके खिलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की गई है और उनकी चौतरफ़ा आलोचना हो रही है.

हालांकि ये अपनी तरह का पहला मामला नहीं है. पहले भी जनप्रतिनिधियों के कथित दुर्व्यहार को लेकर सवाल उठ चुके हैं.

कई जनप्रतिनिधि सवालों के घेरे में आ चुके हैं. इनमें अलग-अलग दलों से जुड़े नेता शामिल हैं.

मनोज तिवारी

इमेज स्रोत, Getty Images

1. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था.

मनोज तिवारी पिछले दिनों दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंचे जहां मंच से एक शिक्षिका ने तिवारी से कुछ गाने का आग्रह किया.

वीडियो में दिख रहा है कि इस पर तिवारी भड़क गए और शिक्षिका से कहा, "आप नौटंकी कर रहे हो. आप सांसद को बोल रहे हो कि गाना गाओ, ये तमीज है आपकी? ये गाने का प्रोग्राम है क्‍या, आपको इतना भी नहीं पता कि यहां क्‍या हो रहा है. यहां सीसीटीवी लगे हैं और आप कह रहे हैं कि गाना गाइए. चलिए आप मंच से नीचे जाइए."

तिवारी ने कहा कि इन पर (शिक्षिका) पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद शिक्षिका मंच से नीचे उतर जाती हैं. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों ने मनोज तिवारी के व्यवहार पर नाराजगी जताई.

आज़म खान
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

2. उत्तर प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो रिटर्निंग अधिकारी को डांटते नज़र आए.

आज़म खान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद रिटर्निंग अधिकारी से सर्टिफिकेट लेने पहुंचे थे.

यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में आज़म खान अधिकारी से कह रहे हैं, ''ये भी मोदीजी ने कहा था कि ऐसे लाना है. चलेंगे आप उस रास्ते पर. हम ये सर्टिफ़िकेट बाद में ले लेंगे. चलिए, पहले उस रास्ते पर चलकर देखिए. हालांकि, ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है. बुरी बात है ये. अच्छी बात नहीं है ये. इतनी-इतनी कीचड़.''

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में आज़म खान की काफ़ी आलोचना हुई.

3. गुजरात में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए विट्ठल रदाड़िया भी अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे हैं.

साल 2012 में उनका एक वीडियो सामने आया था जो गुजरात के वडोदरा हाईवे के पास एक टोल प्लाज़ा के सीसीटीवी फ़ुटेज का था.

इस वीडियो में विट्ठल रदाड़िया के हाथ में बंदूक है और वो कथित तौर पर टोल प्लाज़ा कर्मचारी से कुछ कह रहे हैं.

ये घटना उस समय की है जब रदाड़िया पोरबंदर से कांग्रेस के सांसद थे.

इतना ही नहीं पिछले साल एक और वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर एक धार्मिक कार्यक्रम में विट्ठल रदाड़िया एक बुज़ुर्ग को लात मारते दिख रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस घटना को ग़लत समझे जाने की बात कही थी

4. पिछले साल इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें करजत के एनसीपी विधायक सुरेश लाड एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारते दिखे थे.

मीडिया में इस वीडियो की काफ़ी चर्चा हुई कि उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को धमकी दी और थप्पड़ भी मारा जबकि ये अधिकारी उनसे रुकने की गुज़ारिश करते रहे.

संजय प्रसाद यादव

इमेज स्रोत, Praween tiwari

इमेज कैप्शन, संजय प्रसाद यादव

5. मीडिया में पिछले साल रिपोर्टें आईं कि झारखंड में आरजेडी के विधायक संजय प्रसाद यादव को गोड्डा में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के साथ बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

यादव ने एक बैठक में कथित तौर पर अधिकारी के साथ बदसलूकी की थी जिसके बाद आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार झा की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)