कुलदीप यादव ने सफलता का श्रेय शेन वॉर्न को दिया

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Reuters

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय गेंदबाज़ 'चाइनामैन' कुलदीप यादव के नाम रहा.

कुलदीप यादव ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने बॉलिंग स्टाइल को लेकर कई राज़ खोले. कुलदीप ने कहा-

  • मैंने मैच में डेविड वॉर्नर को आउट कर अपना पहला विकेट लिया था.
  • आपने वो पहला विकेट देखा होगा. वो चाइनामैन नहीं थी शायद.
  • वो गेंद फ्लिपर थी. मैंने शेन वॉर्न से सीखी थी. तो उन्हीं (शेन वॉर्न) से सीखो, उन्हीं के बल्लेबाजों को आउट करें, ज़ाहिर है ये अच्छी चीज़ है.
कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Reuters

क्या रहा पहले दिन का मैच का हाल?

अपने पहले ही टेस्ट मैच में कुलदीप ने 68 रन देकर चार विकेट लिए. इसके बूते ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 300 रनों में सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच में सबसे ज्यादा 111 रन स्टीवन स्मिथ और 57 रन मैथ्यू वेड ने बनाए.

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, AP, Reuters

'चाइनामैन' का मतलब क्या है?

बॉलिंग स्टाइल की वजह से कुलदीप यादव को चाइनामैन बॉलर भी कहा जा रहा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, ''जब एक बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाज़ गेंद को कलाई से स्पिन कराता है न कि अंगुलियों से, तो ऐसे गेंदबाज़ों को 'चाइनामैन बॉलर' कहते हैं."

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, AP

'चाइनामैन' टर्म आया कहां से?

साल 1993. वेस्टइंडीज़ बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच. जगह मैनचेस्टर. वेस्टइंडीज़ के बाएं हाथ के गेंदबाज़ एलिस अचॉन्ग ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ वाल्टर रॉबिन्स को ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को टर्न कराकर बोल्ड कर दिया था.

इस अलग तरह से आई गेंद पर बोल्ड होने के बाद रॉबिन्स ने पैवेलियन लौटते समय झल्लाकर अंपायर से एलिस के लिए अपशब्दों के साथ 'चाइनामैन' शब्द का इस्तेमाल किया था.

कुलदीप के खेल की सोशल मीडिया पर चर्चा

विवेक यादव फ़ेसबुक पर लिखते हैं, ''कुलदीप ने भले ही चार विकेट लिए हों लेकिन वो एक चाइनामैन गेंदबाज़ है. इसलिए उसे यूपी में रहने का कोई हक नहीं है. उसकी पोस्टिंग चीन कर देनी चाहिए.''

फेसबुक

इमेज स्रोत, facebook

अंकुर सिंह ने लिखा, ''काम बोलता है : कुलदीप यादव.''

और कौन-कौन है 'चाइनामैन'

क्रिकेट विश्लेषक मोहनदास मेनन ने ट्विटर पर लिखा, ''साल 1935 में चक फ़्लीटवुड स्मिथ और 2016 में लक्षण रंगिका के बाद कुलदीप यादव तीसरे ऐसे चाइनामैन गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में 4 विकेट झटके.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)