प्रेस रिव्यू: सुभाष बराला के भतीजे पर रेप पीड़िता को धमकाने का आरोप

भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

इमेज स्रोत, Facebook/ Subhash Barala

इमेज कैप्शन,

भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला (दाएं)

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने ख़बर दी है कि अब हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाषा बराला के भतीजे कुलदीप बराला पर एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता को केस वापस लेने के लिए धमकाने का मामला सामने आया है.

अख़बार ने लिखा है कि मामला मई का है और इसमें कुलदीप बराला के एक रिश्तेदार पर अपहरण और बलात्कार के आरोप हैं. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस से मामले पर 31 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पहले ही चंडीगढ़ में एक आईएएस अफ़सर की बेटी का पीछा करने के केस में फंसे हैं. भाजपा पर उन्हें बचाने की कोशिश के आरोप भी लगे हैं.

राम मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

दैनिक जागरण के मुताबिक शिया वक़्फ़ बोर्ड ने अयोध्या में राम मंदिर की वक़ालत की है. बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि अगर मस्जिद बनाने की वैकल्पिक जगह मिल जाए तो बोर्ड विवादित ज़मीन पर अपना दावा छोड़ने को तैयार है.

हलफ़नामें में शिया वक़्फ़ बोर्ड ने यह भी कहा है कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड मसले का शांतिपूर्ण तरीक़े से हल नहीं चाहता. विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त से तीन जजों की पीठ नियमित सुनवाई करेगी.

चीनी सैनिक

इमेज स्रोत, Getty Images

डोकलाम विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने कहा है कि अगर चीन कश्मीर या उत्तराखंड के कालापानी में घुस जाए तो भारत क्या करेगा. इंडियन एक्सप्रेस ने यह ख़बर दी है.

चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्र मामलों की सह-महानिदेशक वांग वेनली ने डोकलाम से सेना हटाने की भारत की अपील को भी ख़ारिज़ कर दिया.

उन्होंने कहा, 'उस घटना के बाद भूटानियों ने साफ़ कर दिया है कि जहां अतिक्रमण हुआ था, वह भूटान की ज़मीन नहीं है. अगर वहां एक भी सैनिक एक भी दिन के लिए मौजूद रहता है तो यह हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हनन है.'

विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

दिल्ली में महिला अपराधों के ख़िलाफ एक विरोध प्रदर्शन की तस्वीर

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

दैनिक भास्कर ने ख़बर दी है कि छत्तीसगढ़ में स्कूल में राखी बंधवाने गए सीआरपीएफ़ के जवानों ने 16 छात्राओं के साथ 'अश्लील हरक़तें' कीं.

घटना बस्तर ज़िले के राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित कन्या आवासीय विद्यालय की है. अख़बार के मुताबिक, छात्राओं ने डर से तुरंत यह बात किसी को नहीं बताई. घटना की शिकार हुई एक छात्रा के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि उसे महसूस हुआ कि यह सिर्फ उसके साथ हुआ है, लेकिन शाम को साथी छात्राओं से भी इस बारे में पता चला.

पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है. ज़िला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई है.

जिस नवजात पाकिस्तानी बच्चे की नोएडा में सर्जरी हुई थी, उसकी लाहौर में डिहाइड्रेशन से मौत हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, पांच महीने के रूहान की नोएडा के एक अस्पताल में करीब 15 दिन पहले कार्डिएक सर्जरी हुई थी. इसके लिए उसके मां-पिता को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दख़ल के बाद वीज़ा मिल पाया था.

लेकिन रविवार को डायरिया की शिकायत के बाद रूहान को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान नहीं बच सकी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)