सनी लियोनी ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

साल 2013 में इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बनने के बाद इस साल की शुरूआत में ही सनी लियोनी मोबाइल ऐप की दुनिया पर भी छा गईं हैं.

पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की आधिकारिक मोबाइल ऐप सबसे ज़्यादा डाउलोड की गई ऐप बन गई है.

ख़बरों के मुताबिक़ इस ऐप को अब तक तीन लाख से ज़्यादा डाउनलोड मिले हैं.

यह स्थिति इस मुफ़्त ऐप को जारी किए जाने के एक महीने के भीतर की है. इसी साल जनवरी में गुड़गांव की एक कंपनी ने सनी लियोनी का आधिकारिक ऐप लॉन्च किया था.

क्या है सनी लियोनी ऐप

सनी लियोनी के ऐप ने सचिन तेंदुलकर के ऐप को पीछे छोड़ दिया है.

इमेज स्रोत, Sunny Leone

इमेज कैप्शन, सनी लियोनी के ऐप ने सचिन तेंदुलकर के ऐप को पीछे छोड़ दिया है.

सनी लियोनी मोबाइल ऐप के ज़रिए उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर फ़ोटो, वीडियो और वॉलपेपर उपलब्ध हो जाते हैं.

हालांकि वयस्क सामग्री देखने के इच्छुक लोगों की आशा इस ऐप से पूरी नहीं होती.

ये ऐप ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज़ आधारित फ़ोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.

इसके अलावा सनी के चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए प्रतियोगिताएं भी इस ऐप का हिस्सा हैं.

सचिन से आगे

इसी तरह पिछले साल नवंबर में जारी हुए सचिन तेंदुलकर के ऐप को भी प्रति दिन 3000 बार डाउनलोड किया गया है.

हालांकि सचिन तेंदुलकर ऐप सनी से पिछड़ कर लगभग एक लाख बार ही डाउनलोड हुईं हैं.

जानी-मानी और लोकप्रिय हस्तियों के ऐप के ज़रिए मोबाइल बाज़ार में पैठ बनाना एक कारगर बिज़नेस आयडिया साबित हो रहा है.

कम से कम इन दो ऐप का तेज़ी से बढ़ा ग्राफ़ तो इसी ओर इशारा करता है.

(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करेंएंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)