Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़कोरोनो को लेकर भारत की ताज़ा तस्वीर

    कोरोना

    पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले का सामना आना जारी है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या ढाई लाख को पार कर चुकी है.

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3007 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संख्या संक्रमितों की 85975 तक पहुँच चुकी है और मरने वालों की संख्या 3060 तक पहुँच गई है.

    गुजरात में कोरोना के 480 नए मामले सामने आए हैं 30 अन्य लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 20097 हो चुकी है तो मरने वालों की संख्या 1249 तक पहुँच गई है. गुजरात में अब भी 5205 संक्रमित मरीज़ हैं.

    राजस्थान में रविवार को कोरोना के 262 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुल मरने वालों की संख्या इसके साथ ही 240 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 10599 तक पहुँच गई है.

    पंजाब में पिछले 24 घंटों में 93 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 2608 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या 51 हो चुकी है.

    पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 449 नए मामले और 13 मौत हुई है. कुल संक्रमितों की संख्या 8187 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या 324 हो चुकी है. तमिलनाडु में रविवार को 1515 नए मामले सामने आए हैं. 18 लोगों की मौत हुई है. कुल संख्या राज्य में 31667 तक पहुँच चुकी है जिसमें 14396 मरीज अब भी संक्रमित हैं और 16999 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से कुल 269 मौत अब तक हो चुकी है.

    उत्तर प्रदेश में कोरोना के 433 नए मामले सामने आए हैं. सात लोगों की मौत की भी रिपोर्ट है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10536 हो गई है. इनमें से 6185 लोगों ठीक हो कर घर लौट चुके हैं और 4076 लोग अभी भी संक्रमित हैं. मरने वालों की कुल संख्या 275 पहुँच तक चुकी हैं.

    हरियाणा में 496 नए संक्रमण के मामले मिले हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4448 तक पहुँच चुकी है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 230 मामले आए हैं. राज्य में अब तक कुल 28 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

    उत्तराखंड में 14 मामले नए आए हैं. कुल संख्या संक्रमण के 1355 तक पहुँच चुकी है. इनमें से 528 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

    जम्मू कश्मीर में एक दिन में सबसे ज्यादा सामने आए है. राज्य में 620 नए मामले आए हैं. इनमें से 37 जम्मू डिवीजन से हैं तो 583 कश्मीर डिवीजन से हैं. कुल संख्या राज्य में संक्रमितों की 4087 हो चुकी है. 41 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़वायरस से डर के बावजूद भी यूरोप में ब्लैक लाइव्स मैटर का विरोध प्रदर्शन

    लंदन

    कोरोना वायरस से डर के बावजूद कई यूरोपीय शहरों में ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.

    पिछले दिनों अमरीकी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी एक काले व्यक्ति की गर्दन पर घुटना मोड़े बैठ गए थे, जिसमें जार्ज फ़्लायड नाम काले शख़्स की मौत हो गई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद अमरीका में ब्लैक लाइव्स मैटर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं.

    रविवार को लंदन स्थित यूएस एंबेसी के बाहर हज़ारों की संख्या में लोग जमा हुए. वहीं ब्रिस्टल में प्रदर्शनकारियों ने 17वीं शताब्दी में बंधुआ मज़दूरों की ख़रीद फरोख्त करने वाले एडवर्ड कोलस्टन की प्रतिमा को उखाड़ दिया है.

    कोरोना

    इससे पहले इंग्लैंड के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कोरोना वायरस के डर के देखते हुए लोगों से भीड़ में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया था.

    वहीं जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पेहन ने भी कहा है कि नस्लभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष ठीक है लेकिन महामारी के वक़्त बड़ी भीड़ का सामने आना चिंताजनक है.

    लंदन की तरह ही स्पेन की राजधानी मैड्रिड में भी अमरीकी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.

    इटली की राजधानी रोम के अलावा डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन और बेल्ज़ियम की राजधानी ब्रुसेल्स में भी लोगों का प्रदर्शन देखने को मिला है.

    कोरोना
  4. समीरात्मज मिश्र

    बीबीसी हिंदी के लिए

    एंबुलेंस

    नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के आठ अस्पतालों में महिला के परिजन लेकर दौड़ते रहे लेकिन किसी भी अस्पताल ने उन्हें भर्ती नहीं किया.

    और पढ़ें
    next
  5. ब्रेकिंग न्यूज़सऊदी अरब में कोरोना के मामले एक लाख के पार

    सऊदी अरब में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज़्यादा हो गई है. रविवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3,045 नए मामलों का पता चला है. इससे देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 1,01,914 हो चुकी है.

    रविवार से पहले शनिवार को भी देश में कोरोना के तीन हज़ार से अधिक नए मामलों का पता चला था.

    अब तक कोरोना से देश में 712 लोगों की मौत हो चुकी है.

    सऊदी अरब
  6. कोरोना वैक्सीन

    कोरोना की वैक्सीन का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है लेकिन क्या आपको पता है कि कोरोना इस सूची में अकेला नहीं.

    और पढ़ें
    next
  7. ब्रेकिंग न्यूज़वेटिकन सिटी कोरोना मुक्त

    कोरोना

    वेटिकन सिटी ने कोरोना मुक्त होने का एलान किया है. वेटिकन सिटी के आधिकारिक प्रेस प्रमुख ने कहा, "कोरोना वायरस से संक्रमित आख़िरी शख़्स का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. आज की तारीख में वेटिकन सिटी में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है."

    मई के शुरुआती दिनों में वेटिकन सिटी में 12 कोरोना संक्रमित थे.

    वैसे रविवार को पोप फ्रांसिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना पर जीत को लेकर जल्दबाज़ी नहीं करना चाहिए और खुद की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़अफ़ग़ानिस्तान में 24 घंटे में 30 मौतें

    कोरोना

    अफ़ग़ानिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 30 लोगों की मौत हुई है. यह अफ़ग़ानिस्तान में एक दिन में कोरोना से सबसे ज़्यादा मौतें हैं.

    इनमें अकेले क़ाबुल में 23 लोगों की मौत हुई है. अफ़ग़ानिस्तान में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20,342 हो चुकी है.

    रविवार से अफ़ग़ानिस्तान में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो मीटर की दूरी बरतना भी अनिवार्य होगा.

  9. प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    कोरोना वायरस

    प्रवासियों की वापसी के बाद राज्य में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं और अंफन तूफ़ान ने इस संक्रमण की आग में घी डालने का काम किया है.

    और पढ़ें
    next
  10. Video content

    Video caption: कोरोना संक्रमित मामलों की संख्यां में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर

    भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. यही वजह है कि अब संक्रमित मामलों की संख्यां में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर आ गया है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़मरने वालों की संख्या चार लाख के पार

    कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की डैशबोर्ड के मुताबिक दुनिया भर में रविवार दोपहर तीन बजे तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार लाख तेरह हो चुकी है.

    अमरीकी यूनिवर्सिटी ने पिछले साल चीन में कोरोना महामारी फैलने के बाद इससे संबंधित आंकड़ों का रियल टाइम डैशबोर्ड पर दर्ज करना शुरू किया था.

    इस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 69 लाख 10 हज़ार से ज़्यादा है.

    सबसे ज़्यादा प्रभावित देश

    • कोरोना संक्रमण ने सबसे ज़्यादा नुकसान अमरीका को पहुंचाया है. अमरीका में इस महामारी की चपेट में आने से अब तक एक लाख नौ हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 19 लाख 20 हज़ार लोग इससे संक्रमित हैं.
    • मौतों के लिहाज से ब्रिटेन दूसरे पायदान पर है. ब्रिटेन में 40, 548 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जबकि यहां संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 86 हज़ार से ज़्यादा है.
    • संक्रमण के लिहाज से ब्राज़ील दूसरे पायदान पर है. यहां अब तक छह लाख 72 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि मौत के लिहाज से यह तीसरे पायदान पर है. ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण से 35,930 लोगों की मौत हुई है.
    • रूस संक्रमण के लिहाज से तीसरे पायदान पर है. यहां अब तक चार लाख 67 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि अभी तक यहां 5,851 लोगों की मौत हुई है.
    • संक्रमित मरीज़ों की संख्या के हिसाब से भारत पांचवें पायदान पर है. भारत में संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या दो लाख 47 हज़ार को पार कर चुकी है. जबकि देश में इस महामारी से अब तक 6950 लोगों की मौत हुई है.
    कोरोना
  12. दिल्ली की सीमा खोलने और अस्पतालों पर बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल

    केजरीवाल

    राजधानी दिल्ली में सोमवार से क्या-क्या खुला रहेगा? इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है.

    उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक़, सोमवार से देशभर में होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थान खोलने की बात है. दिल्ली सरकार भी इसी के अनुसार इन रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थान को खोलने जा रही है.

    हालांकि इस दौरान केंद्र सरकार के बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे.

    केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में होटल और बैंक्वेट हॉल को अभी नहीं खोला जाएगा, आने वाले वक़्त में होटल और बैंक्वेट हॉल को अस्पतालों के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

    अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही यह भी बताया कि सोमवार से दिल्ली के बॉर्डर को खोल दिया जाएगा. पिछले हफ़्ते दिल्ली की सीमा को बंद कर दिया गया था. इसके बाद यह मामला अदालत तक पहुंच गया था.

    दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और दिल्ली के अस्पतालों पर बढ़ते बोझ पर भी केजरीवाल ने अपनी बात रखी.

    एंबुलेंस

    उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने सुझाव दिया कि जब तक कोरोना वायरस है तब तक दिल्ली के अस्पताल बस दिल्लीवालों के लिए ही आरक्षित होने चाहिए.

    केजरीवाल ने बताया,“जून के अंत तक दिल्ली को लगभग 15 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी, इसलिए दिल्ली के अस्पतालों को सिर्फ़ दिल्लीवासियों के लिए ही होना चाहिए, अगर इन अस्पतालों को बाकी राज्यों के लिए खोल दिया गया तो सभी बेड तीन दिन के भीतर भर जाएंगे.”

    साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10 हज़ार बेड हैं उनमें किसी भी राज्य के लोग आकर इलाज करवा सकते हैं.

    प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वायरस संक्रमण तक सिर्फ़ दिल्लीवासियों के लिए ही आरक्षित रहेंगे. हालांकि, कुछ ख़ास सर्जरी के लिए पूरे देश के लिए भी प्राइवेट अस्पताल खुले रहेंगे.

  13. ‘कोरोना के चलते 6 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से नीचे चले जाएंगे’

    महिला

    दर्षिनी डेविड

    वैश्विक व्यापार संवाददाता

    कोरोना वायरस महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़े विनाशकारी झटके की तरह है. यह कहना है विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास का.

    मालपास ने चेताया है कि इस महामारी के चलते करोड़ों लोगों की ज़िंदगी पर असर पड़ सकता है.

    उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को होने वाला यह नुकसान एक दशक तक रहने की आशंका है.

    मई में मालपास ने चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते लगभग 6 करोड़ लोग अत्याधिक ग़रीबी की तरफ चले जाएंगे.

    विश्व बैंक के अनुसार अत्याधिक ग़रीब होने का मतलब है किसी व्यक्ति के पास जीवन जीने के लिए एक दिन में 145 रुपए (1.90 डॉलर) से भी कम होना.

    शुक्रवार को एक इंटरव्यू में मालपास ने कहा कि 6 करोड़ से अधिक लोगों को अब रोज़ाना 95 रुपए (1 पाउंड) से कम पर जीवन जीने पर मजबूर होना होगा.

    डेविड मालपास
    Image caption: डेविड मालपास

    बीबीसी रेडियो 4 के कार्यक्रम ‘द वर्ल्ड दिस वीकेंड’ में मालपास ने कहा कि महामारी और उसके चलते हुए शटडाउन ने मिलकर दुनियाभर के करोड़ों लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित किया है.

    इन दोनों चीज़ों के चलते लोगों की आमदनी तो कम हुई है लेकिन साथ ही लोग सेहत के प्रति और सामाजिक मेलमिलाप के प्रति भी बहुत ज़्यादा सजग हो गए हैं.

    मालपास ने कहा कि इस वायरस से सबसे ज़्यादा वो लोग प्रभावित हो रहे हैं जो इसका सामना सबसे मुश्किल से कर पा रहे हैं.

    मालपास ने कहा,‘’हम देख सकते हैं कि अमरीका में स्टॉक मार्केट अपेक्षाकृत ऊपर है. लेकिन ग़रीब देशों में लोग ना केवल बेरोज़गार हो रहे हैं बल्की उन्हें असंगठित क्षेत्रों में भी काम नहीं मिल रहा. इस चीज़ का असर एक दशक तक पड़ेगा.’’

    विश्व बैंक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में मदद पहुंचा रहा है.

  14. यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले 10,000 से ज़्यादा, धार्मिक स्थलों के लिए दिशानिर्देश

    मंदिर

    समीरात्मज मिश्र

    बीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दस हज़ार से ज़्यादा हो गई है.

    शुक्रवार को 370 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 10103 हो गई है. संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 268 हो गई है.

    संक्रमित लोगों में से 5908 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3927 है.

    इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 जून से लॉकडाउन में ढील को लेकर एक बार फिर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.

    अब मंदिरों, शॉपिंग मॉल्स और अन्य सार्वजनिक और धार्मिक स्‍थलों को खोलने से पहले ज़िला प्रशासन की अनुमति लेना ज़रूरी होगा. साथ ही मंदिरों में एक बार में पांच से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

    इससे पहले सरकार ने 31 मई को गाइडलाइंस जारी की थीं, जिसमें 8 जून से मंदिरों और शॉपिंग मॉल्स को खोलने की बात कही गई थी.

    राज्य के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि धार्मिक स्‍थलों को खोलने के संदर्भ में प्रशासन और पुलिस से आदेश मिलने के बाद भी कुछ नियमों का पालन करना होगा.

    इन नियमों के तहत, किसी भी धार्मिक या पूजा स्‍थल में एक स्‍थान पर 5 से अधिक श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर मनाही होगी.

    साथ ही, प्रवेश द्वार पर सैनिटाइज़र का प्रयोग किया जाए, धार्मिक स्‍थल पर आने वाले श्रद्धालुओं का तापमान नापने के लिए इंफ़्रारेड थर्मामीटर की भी व्‍यवस्‍था करनी होगी.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़भारत में एक दिन में रिकॉर्ड संक्रमित मरीज़ों का पता चला

    लोग

    भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,971 नए मामलों का पता चला है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण 287 लोगों की मौत हुई है.

    कोरोना वायरस से अब भी महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2.46 लाख से अधिक हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 6929 हो चुका है.

    इसके अलावा देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 1.19 लाख ठीक भी हुए हैं.

    वहीं, शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में नए संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 9,887 था और इसके कारण 294 मौतें हुई थीं.

  16. पाकिस्तान के पंजाब में कोरोना का क़हर

    लाहौर

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 98,000 से अधिक हो गए हैं जबकि इसके कारण मरने वालों की संख्या 1998 से ज़्यादा हो गई है.

    वहीं, कोरोना का सबसे अधिक क़हर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जारी है. वहां कल बीते 24 घंटों में 1782 नए संक्रमण के मामलों का पता चला है जबकि इसके कारण 24 मौतें हुई हैं.

    पंजाब में इस समय कुल 37,000 से अधिक संक्रमित लोग हैं और इस प्रांत में 683 लोगों की मौत हुई है.

    इसके बाद सिंध प्रांत का नंबर आता है जहां पर 36,000 से अधिक संक्रमित मामले हैं और 634 लोगों की मौत हुई है.

  17. Video content

    Video caption: अनलॉक 1: काम तो शुरु हुआ लेकिन नई चुनौतियों के साथ
  18. कोरोना वायरस अंतिम महामारी नहीं

    कोरोना वायरस

    विक्टोरिया गिल

    विज्ञान संवाददाता

    वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इंसान ने वन्यजीवों से मानव में फैलने और दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ने वाली बीमारियों के लिए ‘एक आदर्श और तूफ़ान सदृश’ स्थिति बना ली है.

    प्राकृतिक दुनिया पर मानव का अतिक्रमण इस प्रक्रिया को और बढ़ावा दे रहा है.

    नई-नई बीमारियों के स्रोत का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों ने इसे लेकर चेतावनी दी है.

    नई बीमारियों के स्रोत का अध्ययन करने के क्रम में उन्होंने पैटर्न के आधार पर पहचान की प्रक्रिया विकसित की है. इससे यह पता लगाने में आसानी होती है कि कौन से जीव से आया रोग इंसान के लिए सबसे अधिक ख़तरनाक साबित हो सकता है.

    लिवरपूल विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर मैथ्यू बायलिस ने बीबीसी को बताया “बीते 20 सालों में हमारे सामने छह अलग-अलग तरह के बड़े ख़तरे पेश आए. सार्स, मर्स, इबोला, एवियन इंफ़्लूएंज़ा और स्वाइन फ़्लू. हम पांच से तो पार पा गए लेकिन छठा...”

    “और यह आख़िरी महामारी नहीं है जिसका हम सामना कर रहे हैं. इसलिए हमें जरूरत है कि हम वन्य जीवों की बीमारियों को क़रीब से समझ सकें.”

    वन्य जीवों की बीमारियों को क़रीब से समझने के लिए ही यह पैटर्न प्रणाली तैयार की गई है ताकि अलग-अलग जानवरों के संबंध में विस्तृत डेटा-बेस तैयार किया जा सके और उसकी जांच की जांच की जा सके.

    कई वैज्ञानिकों ने इस बात पर सहमति जताई है कि हमारा व्यवहार मसलन जंगल काटना और विभिन्न जीव-जंतुओं के आवास और भोजन पर अतिक्रमण करना, जानवरों से इंसानों को होने वाली बीमारियों को फैलने में मदद कर रहा है.

    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की प्रोफ़ेसर केट जोन्स के मुताबिक़, जो चीज़ें सामने हैं उनसे पता चलता है कि इंसान के हस्तेक्षेप के कारण कई संक्रामक रोगों के होने का जोखिम बढ़ जाता हैं.

    हालांकि यह ज़रूरी नहीं है कि सभी मामलों में संक्रामक बीमारिया हों ही लेकिन वन्य जीव प्रजातियों के कई प्रकार इसका कारण बन सकते हैं.

    कोरोना वायरस
  19. सर गंगाराम अस्पताल के ख़िलाफ़ FIR: क्या है अस्पताल का पक्ष और सरकार की दलील

    कोरोना वायरस

    दिल्ली सरकार की शिकायत पर सर गंगा राम अस्पताल के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है.

    दिल्ली सरकार ने अस्पताल पर कोरोना संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. सर गंगाराम अस्पताल पर यह मामला कोरोना टेस्टिंग संबंधी आंकड़ों के लिए आरटी-पीसीआर ऐप इस्तेमाल नहीं करने के लिए दर्ज कराया गया है.

    एनडीटीवी ने सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राना से बातचीत के हवाले से लिखा है, “यह हमारी ओर से हुई एक गलती थी. लॉकडाउन के दौरान जब हमने परीक्षण शुरू किया तो हमारे पास स्टाफ़ की कमी थी. इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं गया. दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर ऐप इस्तेमाल नहीं करने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया था और हमने पहले ही उसका जवाब दे दिया है. हमें उम्मीद है कि यह मुद्दा जल्दी ही सुलझ जाएगा.”

    एक टीवी चर्चा के दौरान सर गंगा राम अस्पताल के सीनियर फ़ीज़िशियन डॉक्टर एम वली ने इस पूरे मामले को लेकर दुख ज़ाहिर किया.

    उन्होंने कहा, “अगर आज सर गंगा राम होते तो उन्हें बहुत दुख होता कि वो इसे लाहौर से यहां भारत लेकर क्यों आए. सर गंगा राम अस्पताल को उसकी बेहतरीन सेवा के लिए जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे इसकी सेवाओं के लिए जाना जाता है. अस्पताल में विश्वस्तरीय डॉक्टरों की टीम है. सर गंगाराम अस्पताल साल 1921 से अपनी सेवाएं दे रहा है.”

    डॉ. वली ने सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राना की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले को बहुत ही धैर्य के साथ संभाला है.

    डॉक्टर एम वली ने कहा “मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सर गंगा राम अस्पताल किसी प्राइवेट अस्पताल की तरह नहीं है. यह एक ट्रस्ट हॉस्पिटल है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं और आने वाले दो महीनों में ये और बढ़ेंगे ही. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को इसके लिए तैयार होना चाहिए.”

    मरीज़ों की बढ़ती संख्या और प्राइवेट अस्पतालों को लेकर उनकी वरीयता के सवाल पर केजरीवाल सरकार के मंत्री और विधायक राघव चड्ढा ने कहा “लोग हर तरह के अस्पताल जा रहे हैं.”

    उन्होंने कहा “यह आम आदमी पार्टी बनाम प्राइवेट अस्पताल की बात नहीं है. दरअसल यह आम आदमी पार्टी बनाम कालाबाज़ारी है. यह सब उनके लिए है जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं. अगर सरकार को पता चलता है कि सर गंगा राम अस्पताल में ऐसा कुछ चल रहा है तो कार्रवाई क्यों नहीं की जाएगी.”

    राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसे कई मामले मीडिया में आए हैं जिसमें कहा गया है कि कुछ अस्पतालों में कोविड19 के मरीज़ से आठ लाख या उससे भी अधिक की रकम वसूलकर एक बेड उपलब्ध करवाया जा रहा है. महामारी के इस दौर में अगर कोई इस तरह फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहा है तो उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए. और इस एफ़आईआर का यही संदेश है."

    दरअसल,सर गंगा राम अस्पताल पूरी तरह से कोरोना के मरीज़ों के लिए सुरक्षित रखा गया है. दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि अस्पताल ने महामारी अधिनियम, कोविड-19 अधिनियम के तहत उल्लेखित नियमों का पालन नहीं किया है.

    आरटी-पीसीआर ऐप का इस्तेमाल भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है, जिसके ज़रिए इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के पोर्टल को कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या का पता चलता है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह एफ़आईआर दर्ज करवाई है.

  20. कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे की महत्वपूर्ण ख़बरें

    कोरोना वायरस

    स्पेन और इटली को पीछे छोड़ संक्रमण के मामले में पांचवे स्थान पर भारत

    संक्रमण के लिहाज़ से भारत दुनिया का पांचवे सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है. भारत में संक्रमण के मामले इटली और स्पेन से भी अधिक हो गए हैं.

    भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,36,657 तक पहुँच चुकी है जिनमें से 6642 लोगों की मौत हो गई है और 114072 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल 115942 कोरोना के संक्रमित मरीज़ हैं.

    ब्रिटेन में नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा

    ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 204 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 40,548 हो गई है.

    इसके अलावा बीते 24 घंटे में 1557 नए मरीज़ भी सामने आए हैं. ब्रिटेन में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2,86,294लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

    अमरीका अब भी दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश

    अमरीका दुनिया का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है. अमरीका में संक्रमण के 19 लाख से अधिक मामले हैं. अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 1 लाख 9 हज़ार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

    20 लाख वैक्सीन तैयार करने का दावा

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका ने कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए 20 लाख वैक्सीन ‘तैयार’ कर ली हैं. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन ‘इस्तेमाल के लिए तैयार’ हैं, इंतज़ार बस इस बात का है कि वैज्ञानिक इनके सुरक्षित और प्रभावी होने पर मुहर लगा दें.

    पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 93 हज़ार के पार

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला 93,000पार कर गया है. वहीं, इसके कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 1935के पार चला गया है.