Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. आगे की Live रिपोर्टिंग पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें..

    दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज 2 अप्रैल की Live रिपोर्टिंग पढ़ने के लिए क्लिक करें..

  2. तेलंगाना में कोरोना से तीन और लोगों की मौत

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण तीन और मौतें हुई हैं.

    इसे मिला कर अब तक राज्य में कुल 9 मौतें हुई हैं.

    सभी मामले उन लोगों के हैं जो हाल में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में हुए तबलिग़ी जमात के कार्यक्रम में शामिल हो कर लौटे थे.

    View more on twitter
  3. मध्य प्रदेश में 12, असम में 3 और लोग कोरोना पॉज़िटिव

    मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12 ताज़ा मामले सामने आए हैं.

    ये सभी मामले इंदौर से हैं जहां कुल आंकड़ा अब 75 पहुंच चुका है. पूरे प्रदेश में कोरोना के कुल 98 मामले हैं.

    वहीं असम के गोलपाड़ा में कोरोना के तीन और मामले समने आए हैं जिसके बाद यहां वायरस संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 16 हो गया है.

    असम के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा है कि ये तीन लोग हाल में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में हुए तबलिग़ी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

    View more on twitter
    View more on twitter
  4. ओडिशा में एक और मामला आया सामने, कुल आंकड़ा 5 तक पहुंचा

    ओडिशा में एक और व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 5 हो गया है.

    ओडिशा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी भुवनेश्वर के रहने वाले 60 साल के इन व्यक्ति को एम्स में भर्ती कराया गया है. इन्हें वायरस संक्रमण के साथ साथ कुछ दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं.

    View more on twitter
  5. भारत में 24 घंटों में 437 नए मामले, आंकड़ा हुआ 1834

    भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस कोविड 19 के 437 नए मामले सामने आए हैं.

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1834 तक पहुंच गया है. कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी 41 हो गई है.

    View more on twitter
  6. मरीज़ों के लिए रास्ते खुलवाए केंद्र सरकार - केरल हाई कोर्ट

    केरल हाई कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया कि इलाज के लिए कर्नाटक से केरल आने वाली गाड़ियों को न रोका जाए.

    हाई कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे बैरीकेड्स हटाए जाएं ताकि ज़रूरी इलाज के लिए मरीज़ों को लेकर जो गाड़ियां कर्नाटक से केरल आ रही हैं वो आसानी से पहुंच सकें.

    View more on twitter
  7. आंध्र प्रदेश में 24 और पॉज़िटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 111

    आंध्र प्रदेश में अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के और 24 ममले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों का आंकड़ा अब 111 तक पहुंच चुका है.

    View more on twitter
  8. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 16 लोगों की मौत

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस जनित बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो चुकी है.

    इनसें से छह लोगों की मौत बुधवार को हुई है.

    वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बुधवार को चार लोगों की मौत हुई है.

    View more on twitter
  9. जर्मनी में लॉकडाउन बढ़ा

    जर्मनी की चांसलर एंगेला मैरकल ने देश में कोरोना वाय़रस की वजह से जारी लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 19 अप्रैल तक करने की घोषणा की है.

    उन्होंने लोगों को ईस्टर के मौक़े पर अपने रिश्तेदारों के पास जाने या बाहर घूमने से बचने की सलाह दी और कहा - "महामारी कोई भी छुट्टी नहीं जानती. "

    जर्मनी में अब तक 67,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहाँ इससे अब तक 732 लोगों की मौत हो चुकी है.

    एंगेला मैरकल
  10. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी तक पहुंचा कोरोना वायरस

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, मुंबई और एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक शख़्स के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

    मुंबई बीएमसी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

    मुंबई पुलिस उस इमारत को सील करने की प्रक्रिया में लगी हुई है जहां ये शख़्स पाया गया है.

    View more on twitter
  11. कर्नाटक सरकार ने 800 लोगों को क्वारंटीन किया

    तबलीग़ी जमात

    दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीग़ी जमात के धार्मिक जलसे में हिस्सा लेने वाले लोगों में कर्नाटक के 1500 लोग शामिल थे.

    बेंगलुरु में मौजूद पत्रकार इमरान क़ुरैशी ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से 800 लोगों को क्वारेंटीन किया है और 143 लोगों के सैंपल लिए हैं. इन सैंपलों की जांच के नतीज़े कल आने की संभावना है.

    कर्नाटक के सह-मुख्य सचिव जावेद अख़्तर कहते हैं, “हमारे पास केंद्र सरकार की भेजी हुई 1500 लोगों की लिस्ट है. हम सभी लोगों से आग्रह करना चाहते हैं कि अगर उन्होंने निज़ामुद्दीन मरक़ज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया हो तो वे तत्काल हमें संपर्क करें. वो लोग जो पिछले 14 दिनों में आए हैं, उन्हें सरकार की देखरेख में चल रहीं होम क्वारेंटीन फेसिलिटी में रखा जाएगा.”

    उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने स्क्रीनिंग करने वाली संस्थाओं से संपर्क किया है. इनमें से कुछ लोगों ने स्वयं आकर संपर्क किया था वहीं कुछ लोग संपर्क किए जाने के बाद आगे आए हैं.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़इस साल का विंबलडन रद्द

    कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष टेनिस की दुनिया की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन को रद्द कर दिया गया है.

    दूसरे विश्वयुद्ध के बाद ये पहला मौक़ा है जब विंबलडन को रद्द किया गया है.

    लंदन में होने वाला दो सप्ताह का ये टूर्नामेंट 29 जून से शुरू होनेवाला था.

    विंबलडन
  13. कर्नाटक में दो और चार पहिया वाहनों पर बैन

    बेंगलुरु

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरू से, बीबीसी हिंदी के लिएकर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होने के मामले सामने आने के बाद आगामी 14 अप्रैल तक दो पहिया और चार पहिया वाहनों के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है.

    कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने इस बारे में सूचना देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “ये अप्रैल फूल का मज़ाक नहीं है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के प्रयोग पर आगामी 14 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया जा रहा है. अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे तो हम आपके वाहनों को जब्त कर लेंगे.”

    सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू होने के बाद बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भाष्कर राव ने ट्वीट करके जब्त किए गए वाहनों की संख्या का ज़िक्र किया है.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “बेंगलुरु पुलिस ने 5106 दो पहिया वाहन, 181 तीन पहिया वाहन और 263 चार पहिया वाहनों को जब्त किया है. लोग बेवकूफी भरे तर्कों को देकर आवागमन कर रहे हैं. लॉकडाउन का सम्मान कीजिए. अपने किराने की दुकान तक पैदल चलकर जाइए.”

    एक वरिष्ठ पुलिस कर्मी ने बीबीसी से बात करते हुए बताया है, “लोगों को घर पर रहना चाहिए. और अगर ज़रूरत पड़े तो ज़रूरत के सामान उठा लीजिए. घूमने के लिए दक्षिण बेंगलुरु से उत्तर बेंगलुरु में जाने की ज़रूरत नहीं है. या फिर दो पहिया वाहनों से स्टंट करने की भी ज़रूरत नहीं है.”

    View more on twitter
  14. दिल्लीः 32 नए मामले, संख्या 152 हुई

    दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताज़ा स्थितिः

    • नए पोज़िटिव मामलेः 32
    • कुल पोज़िटिव मामलेः 152
    • मरकज़ मस्जिद मामलेः 53
    • मौतः 2
    View more on twitter
  15. भारत की स्थितिः 1637 मामले, 38 की मौत

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार शाम को ताज़ा स्थिति बताई-

    • अब तक कोरोना संक्रमण के 1637 मामलों की पुष्टि
    • मरने वालों की संख्या 38
    • मंगलवार से अब तक 24 घंटों में 376 नए मामलों की पुष्टि
    • पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की कोरोना से मौत

    (स्रोतः पीआईबी)

    कोरोना अपडेट
  16. ब्रेकिंग न्यूज़ब्रिटेनः पहली बार एक दिन में मृतकों की संख्या 500 के पार

    • ब्रिटेन में पहली बार किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण से 500 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
    • ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार से अब तक और 563 लोगों की मौत हो गई है.
    • ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से अब तक अस्पतालों में 2,352 लोगों की मौत हो चुकी है.
    • संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 30,000 हो गई है.
    कोरोना संक्रमण और ब्रिटेन की स्थिति
  17. बिहारः संक्रमित लोगों की संख्या 24, गया में महिला पोज़िटिव

    बिहार के मुख्य स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया है कि गया ज़िले में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला ने दुबई की यात्रा की थी. राज्य में इसी के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.(स्रोतः एएनआई)

    View more on twitter
  18. तमिलनाडुः नए 110 मामले मरकज में गए लोगों के हैं

    तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश के मुताबिक़ दिल्ली में मरकज़ में भाग लेने गए 1103 सदस्यों में से 658 के टेस्ट किए गए. इनमें से 110 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

    View more on twitter
  19. तमिलनाडुः संक्रमण के 110 नए मामले

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुताबिक तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़़कर 234 हो गई है.

    View more on twitter
  20. कोरोना वायरस: यूरोप में मरने वालों की संख्या 30 हज़ार के पार

    कोरोना वायरस
    Image caption: प्रतीकात्मक तस्वीर

    कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में अब तक 8 लाख़ से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

    चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस की मार इटली और स्पेन जैसे देशों पर सबसे ज़्यादा पड़ रही है.

    यूरोपीय देशों में अब तक कोरोना वायरस जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या 30 हज़ार के पार पहुंच चुकी है.

    जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, दुनिया भर में इस वायरस से 43, 291 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इसके साथ ही संक्रमित होकर ठीक होने वालों की संख्या 185,194 हो चुकी है.

    भारत में ताजा जानकारी के मुताबिक़, भारत में अब तक इस बीमारी से 1637 लोग संक्रमित हो चुके हैं औ 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

    भारत में अब तक 133 लोग ठीक हो चुके हैं.

    View more on twitter