हाथ रिक्शे नहीं देखे तो आपने कोलकाता नहीं देखा

  • प्रभाकर एम.
  • कोलकाता से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

जिन्होंने कोलकाता नहीं देखा है, उन्होंने शायद हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शे भी नहीं देखे होंगे.

सवा सौ साल से भी लंबे अरसे से कोलकाता की पहचान का हिस्सा रहे हाथ से खींचे जाने वाले ये रिक्शे अब अपना वजूद बनाए रखने के लिए जूझ रहे हैं.

आज़ादी के पहले और उसके ठीक बाद इसे शान की सवारी और स्टेट्स सिंबल माना जाता था. उस दौर में धनी लोग तो पालकी से चलते थे.

लेकिन मध्य वर्ग और उच्च मध्य वर्ग के लिए ये हाथ रिक्शा ही आवाजाही का प्रमुख साधन थे. इसे अमानवीय करार देते हुए राज्य सरकार कई बार इन पर पाबंदी लगा चुकी है.

लेकिन बाद में सामाजिक संगठनों और हेरिटेज विशेषज्ञों के दबाव में पाबंदी वापस ले ली गई. कोई 12 साल पहले सरकार ने इन रिक्शों के लाइसेंस का नवीनीकरण बंद कर दिया था.

मोटे अनुमान के मुताबिक़, कोलकाता में ऐसे लगभग 20 हज़ार रिक्शे हैं.

हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

ऐसे रिक्शे और कहीं नहीं चलते

'दो बीघा ज़मीन' और 'सिटी ऑफ़ जॉय' जैसी फ़िल्मों में हाथ रिक्शा चलाने वाले के दुख-दर्द का बेहद सजीव चित्रण किया गया था.

कोलकाता में इन रिक्शों की शुरुआत 19वीं सदी के आखिरी दिनों में चीनी व्यापारियों ने की थी. तब इसका मक़सद सामान की ढुलाई था.

लेकिन बदलते समय के साथ ब्रिटिश शासकों ने इसे परिवहन के सस्ते साधन के तौर पर विकसित किया. धीरे-धीरे ये रिक्शे कोलकाता की पहचान से जुड़ गए.

देश के किसी दूसरे शहर और दुनिया के किसी भी देश में ऐसे रिक्शे नहीं चलते.

हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

रिक्शेवाले ख़ुद इसे अमानवीय नहीं मानते

सरकार भले इसे बार-बार अमानवीय करार देकर इन पर पाबंदी लगाने का प्रयास करती हो, रिक्शेवाले इसे अमानवीय नहीं मानते.

बेतिया (बिहार) के राम प्रवेश कहते हैं, "मेरे दादा और पिता भी यहां रिक्शा चलाते थे. मैं और कोई काम ही नहीं जानता. रिक्शा बंद हो गया तो मेरा परिवार भूखों मर जाएगा."

वे बीते 24 सालों से यहां रिक्शा चला रहे हैं.

हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

इन रिक्शेवालों की कमाई बहुत कम

हाल में किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक़, एक रिक्शा वाला 12 घंटे की कमरतोड़ मेहनत के बाद लगभग दो से ढाई सौ रुपये तक कमाता है.

इनमें से पचास रुपये तो रिक्शे का मालिक ले लेता है. बाक़ी पैसों में खाने-पीने का खर्च काटकर एक रिक्शावाला महीने में औसतन दो से तीन हज़ार रुपये अपने गांव भेजता है.

ये रिक्शे उन लोगों को ऐसी गलियों में भी ले जा सकते हैं, जहां दूसरी कोई सवारी नहीं जा सकती.

बरसात के सीजन में जब महानगर में सब कुछ ठप हो जाता है तब भी इन रिक्शों के ज़रिए जीवन मंथर गति से चलता रहता है.

यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए विक्टोरिया मेमोरियल और हावड़ा ब्रिज के अलावा ये हाथ रिक्शे ही कोलकाता की पहचान रहे हैं.

हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

हाथ रिक्शे का इतिहास

ब्रिटिश भारत में ये रिक्शे महिलाओं की सबसे पसंदीदा सवारी थी.

इन रिक्शों के महानगर की सड़कों पर उतरने से पहले कोलकाता के कुलीन परिवारों और ज़मींदार घरों के लोग पालकी से चलते थे.

लेकिन ये रिक्शे धीरे-धीरे पालकियों की जगह लेने लगे.

इसकी एक वजह तो ये भी थी कि पालकी को ढोने के लिए जहां चार लोगों की ज़रूरत होती थी, वहीं ये रिक्शा महज एक आदमी खींच लेता है.

साल 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध के दौरान सीमा पार से आने वाले शरणार्थियों के लिए ये रिक्शा ही रोज़गार का सबसे बड़ा साधन था.

हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

बंद करने की मांग

इस पेशे को अमानवीय करार देते हुए विभिन्न मानवाधिकार संगठन अक्सर इसकी आलोचना भी करते रहे हैं.

राज्य की पूर्व वाममोर्चा सरकार ने भी कई बार इसे बंद करने की कोशिश की.

लेकिन इस पेशे से जुड़े हज़ारों लोगों की रोज़ी-रोटी का वैकल्पिक इंतज़ाम नहीं होने की वजह से मामला खटाई में पड़ गया.

मोतिहारी (बिहार) के मोहम्मद जमील पिछले चार दशक से कोलकाता में हाथ रिक्शा खींच कर रोज़ी-रोटी चला रहे हैं.

जमील सवाल करते हैं, "अगर सरकार ने इन रिक्शों पर पाबंदी लगा दी तो हम खाएंगे क्या? हम तो कोई और काम ही नहीं जानते."

हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

'कोलकाता की पहचान'

कोलकाता में दो साल पहले इन रिक्शेवालों की ज़िंदगी पर एक फ़ोटो प्रदर्शनी ने सबका ध्यान इस पेशे की ओर खींचा था.

उस मौके पर जाने-माने अभिनेता ओम पुरी ने इस पेशे को जारी रखने की वकालत की थी.

मरहूम अभिनेता ओम पुरी ने तब ये कहा था कि हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शे कोलकाता की पहचान और इसके इतिहास का हिस्सा हैं. उनको मरने नहीं देना चाहिए.

ओम पुरी ने भी 'सिटी ऑफ़ जॉय' में एक रिक्शेवाले का किरदार निभाया था.

हाथ रिक्शा, कोलकाता

इमेज स्रोत, PRABHAKAR M/BBC

कोई छह साल पहले एक गैर-सरकारी संगठन ने इन रिक्शेवालों की एक रेस का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया था.

एक आम रिक्शेवाले का दिन सुबह चार बजे शुरू होता है.

एशिया की सबसे बड़ी मंडी बड़ा बाज़ार और न्यू मार्केट इलाके में माल की ढुलाई के बाद ये लोग बच्चों को उनके स्कूलों तक छोड़ते हैं.

लेकिन अब सरकारी उपेक्षा के चलते ये पेशा धीरे-धीरे लुप्त होने की कगार पर खड़ा है.

नए लोग इस पेशे में नहीं आ रहे हैं और पुराने लोगों पर उम्र हावी होती जा रही है.

ऐसे में कोलकाता की ये पहचान भविष्य में शायद तस्वीरों या संग्रहालयों में ही नज़र आएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)