मौसम का बदलता मिज़ाज और सौंदर्य

स्टीफन चीटली को इस तस्वीर के लिए बेस्ट वेदर फ़ोटोग्राफ़र का ख़िताब दिया गया

इमेज स्रोत, STEPHEN CHEATLEY

इमेज कैप्शन, स्टीफन चीटली को इस तस्वीर के लिए बेस्ट वेदर फ़ोटोग्राफ़र का ख़िताब दिया गया

दुनियाभर के फ़ोटोग्राफरों के लिए बदलता मौसम हमेशा कुछ ना कुछ नई संभावनाएं और उम्मीदें लेकर आता है. ब्रिटेन के फ़ोटोग्राफर स्टीफन चीटली के लिए भी मौसम की यह करवट ऐसा ही मौक़ा लेकर आई.

स्टीफ़न ने लंकाशायर में समुद्र तट के पास बने ब्लैकपूल रिसॉर्ट की उस वक़्त की तस्वीर खींची है जब आंधी-तूफ़ान की वजह से आसमान में बिजली कड़क रही है. स्टीफन ने कड़कती बिजली को इतनी ख़ूबसूरती से अपने कैमरे में क़ैद किया कि उन्हें इस साल का बेस्ट वेदर फ़ोटोग्राफर का ख़िताब मिल गया.

स्टीफ़न की इस 'इलैक्ट्रिक ब्लैकपूल' तस्वीर ने 4000 प्रतियोगियों को मात देते हुए यह ख़िताब जीता. इस प्रतियोगिता के जजों ने कहा कि विजेता का चुनाव कर पाना उनके लिए बेहद कठिन था क्योंकि सभी तस्वीरें एक से बढ़कर एक थीं.

तस्वीर के बारे में स्टीफ़न ने बताया कि गर्मियों के दौरान जब तूफ़ान आया तो उन्हें ऐसी तस्वीर खींचने का ख्याल आया. वे इसके लिए सही वक़्त का इंतज़ार करते रहे और आखिरकार तूफ़ान के दौरान आधी रात के बाद जब बरसात हो रही थी तब आसमान में बिजली कड़कने लगी, स्टीफ़न ने उसी वक़्त की तस्वीर को कैमरे में क़ैद कर लिया.

स्टीफ़न ने बताया कि उन्होंने अपनी तस्वीर के लिए खासतौर पर ऐसी जगह चुनी जहां से ब्लैकपूल टावर भी पूरी तरह दिखाई दे.

स्टीफ़न के अलावा ओवर-17 और अंडर 16 श्रेणियों में कुछ अन्य फ़ोटोग्राफ़रों को भी इनाम दिए गए. देखिए मौसम से जुड़ी वे बेहतरीन तस्वीरें.

डैन मैथ्यूमैन ने यह तस्वीर फ़्रांस की आल्प्स पर्वतश्रृंखला पर खींची. वे सुबह दिन की पहली केबल कार पर बैठे और वहां से उन्होंने दूसरे पर्वतारोहियों को बर्फ़ पर चढ़ाई करते देखा और यह तस्वीर खींच ली. उनकी इस तस्वीर को ओवर-17 श्रेणी का ख़िताब दिया गया

इमेज स्रोत, DAN MATTHEWMAN

इमेज कैप्शन, डैन मैथ्यूमैन ने यह तस्वीर फ़्रांस की आल्प्स पर्वतश्रृंखला पर खींची. वे सुबह दिन की पहली केबल कार पर बैठे और वहां से उन्होंने दूसरे पर्वतारोहियों को बर्फ़ पर चढ़ाई करते देखा और यह तस्वीर खींच ली. उनकी इस तस्वीर को ओवर-17 श्रेणी का ख़िताब दिया गया
नील बार ने यह तस्वीर स्कॉटलैंड में एक बर्फीले तूफान के दौरान खींची. उन्होंने इस तस्वीर के बारे में बताया, ''मैं पास के ही एक बाज़ार में कुछ सामान लेने निकला था, मैंने अपना कैमरा साथ रख लिया था. बाहर बहुत तेज़ तूफान था जिस वजह से यह तस्वीर लेना बेहद मुश्किल था. बार-बार बर्फ कैमरे की लेंस पर आ रही थी.'' नील बार की इस तस्वीर को ओवर-17 श्रेणी में तीसरा स्थान दिया गया

इमेज स्रोत, NEIL BARR

इमेज कैप्शन, नील बार ने यह तस्वीर स्कॉटलैंड में एक बर्फीले तूफान के दौरान खींची. उन्होंने इस तस्वीर के बारे में बताया, ''मैं पास के ही एक बाज़ार में कुछ सामान लेने निकला था, मैंने अपना कैमरा साथ रख लिया था. बाहर बहुत तेज़ तूफान था जिस वजह से यह तस्वीर लेना बेहद मुश्किल था. बार-बार बर्फ कैमरे की लेंस पर आ रही थी.'' नील बार की इस तस्वीर को ओवर-17 श्रेणी में तीसरा स्थान दिया गया
निकोलाई शेगोलेव ने यह तस्वीर एक रेलवे स्टेशन पर ढलते हुए दिन के साथ क़ैद की. इस तस्वीर में एक तरफ़ सूरज की किरण देखी जा सकती है वहीं दूसरी तरफ ट्रेन के इंजन से निकलती भाप भी दिख रही है. इस फ़ोटो को ओवर-17 श्रेणी में दूसरा स्थान दिया गया

इमेज स्रोत, NIKOLY SCHEGOLEV

इमेज कैप्शन, निकोलाई शेगोलेव ने यह तस्वीर एक रेलवे स्टेशन पर ढलते हुए दिन के साथ क़ैद की. इस तस्वीर में एक तरफ़ सूरज की किरण देखी जा सकती है वहीं दूसरी तरफ ट्रेन के इंजन से निकलती भाप भी दिख रही है. इस फ़ोटो को ओवर-17 श्रेणी में दूसरा स्थान दिया गया
कैथरीन पेरेंट की इस तस्वीर को पब्लिक फ़ेवरेट अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने यह तस्वीर अमरीका में आए ऐली तूफ़ान के दौरान खींची. कैथरीन और उनके पति ने देखा कि आसमान में बादलों ने विशालकाय आकृति बना ली है, तभी उन्होंने यह तस्वीर क़ैद कर ली.

इमेज स्रोत, KATHRYN PARENT

इमेज कैप्शन, कैथरीन पेरेंट की इस तस्वीर को पब्लिक फ़ेवरेट अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने यह तस्वीर अमरीका में आए ऐली तूफ़ान के दौरान खींची. कैथरीन और उनके पति ने देखा कि आसमान में बादलों ने विशालकाय आकृति बना ली है, तभी उन्होंने यह तस्वीर क़ैद कर ली.
होआंग विएत गुएन फुंग को इस तस्वीर को लिए अंडर -16 श्रेणी का ख़िताब दिया गया. उन्होंने धुंध भरे आसमान में सूरज की किरणों से बनते ख़ूबसूरत रंगों को कैमरे में क़ैद किया

इमेज स्रोत, HOANG VIET NGUYEN PHUNG

इमेज कैप्शन, होआंग विएत गुएन फुंग को इस तस्वीर के लिए अंडर -16 श्रेणी का ख़िताब दिया गया. उन्होंने धुंध भरे आसमान में सूरज की किरणों से बनते ख़ूबसूरत रंगों को कैमरे में क़ैद किया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)