Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- कीर्ति दुबे, अभिजीत श्रीवास्तव और विभुराज

time_stated_uk

  1. पेटीएम के आईपीओ के गिरने और शेयर बाज़ार की कहानी

    Video content

    Video caption: पेटीएम के आईपीओ के गिरने और शेयर बाज़ार की कहानी

    भारत में पैसों के डिजिटल लेन-देन का चलन जब से तेज़ हुआ तभी से पेटीएम भी कई लोगों को मोबाइल में इस्टॉल हो गया.

    शुरुआत में तो आलम यह था कि डिजिटल लेन-देन के लिए लोग सीधा कहने लगे कि पेटीएम कर दो.

    लेकिन कुछ दिन पहले ही जब पेटीएम को चलानेवाली कंपनी वन नाइन्टी सेवन कम्युनिकेशंस लिमिटेड शेयर बाज़ार में आईपीओ लेकर आई तो उसके शेयर पहले ही दिन धड़ाम से गिर गए.

    कंपनी के कामकाज़, कंपनी के मुनाफ़े और घाटे, कंपनी जिस कारोबार में है, उसमें लगातार बढ़ते मुक़ाबले के साथ कंपनी के अनिश्चित भविष्य की आशंकाएं देखते हुए तमाम जानकार यह चेतावनी दे चुके थे कि पेटीएम में पैसा लगाना शायद ठीक नहीं होगा.

  2. इंजीनियर के घर पड़ा छापा, पाइप से निकले नोट ही नोट

    Video content

    Video caption: इंजीनियर के घर पड़ा छापा, पाइप से निकले नोट ही नोट

    कर्नाटक के कलबुर्गी में लोक निर्माण विभाग के एक जूनियर इंजीनियर के घर छापा पड़ा.

    एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को यहां छापेमारी के दौरान करीब 54 लाख रुपये बरामद किए.

    इसमें से 13 लाख रुपये घर में लगे एक ड्रेनेज पाइप से निकले हैं.

    पाइप से पैसे निकालने के लिए उसे काटा गया और बाल्टी में पैसे भरे गए.

  3. संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस करेगी ये मांग?

    कांग्रेस की बैठक

    कांग्रेस पार्टी 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही तीनों कृषि बिल को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करेगी.

    गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें ये फ़ैसला लिया गया है कि इसके साथ कांग्रेस ये भी मांग करेगी कि केंद्र सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए क़ानून लाए.

    कांग्रेस की बैठक

    शीतकालीन सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में पार्टी महंगाई के अलावा भारत और चीन के बीच जारी तनाव की मुद्दा भी उठाएगी.

    बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी पार्टियों से अपील की कि इस मुद्दों पर वो एक साथ आएं और सरकार के सामने मांगें रखें.

    कांग्रेस की बैठक

    बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "29 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक की गई. हम सत्र में किन-किन विषयों को उठाएंगे इस पर चर्चा हुई."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस किसान, MSP व लखीमपुर खीरी की घटना को सत्र में उठाएगी. विपक्षी पार्टियों के साथ एकजुट होकर हम लोगों के मुद्दे सदन में उठाएंगे."

    View more on twitter

    बैठक में कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, के.सी. वेणुगोपाल, के. सुरेश, रवनीत बिट्टू, जयराम रमेश समेत अन्य नेता मौजूद थे.

    मोदी सरकार इस सत्र के दौरान 26 विधेयक पेश कर सकती है जिसमें तीन विवादास्पद कृषि क़ानूनों को वापस किए जाने से भी संबंधित विधेयक भी शामिल है.

  4. पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान को गेहूं भेज रहा भारत, अफ़ग़ान राजदूत ने जताया आभार

    Video content

    Video caption: ''भारत ने बुरे वक़्त में अफ़ग़ानिस्तान का साथ दिया''

    भारत में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फ़रीद मामुंदज़ई ने 50 हज़ार मिट्रिक टन गेहूं की सहायता अफ़ग़ानिस्तान भेजने का फ़ैसला लेने के लिए भारत को धन्यवाद दिया है.

    उन्होंने ट्वीट किया, "ऐसे समय में जब लगभग 23 मिलियन अफ़ग़ान कड़ी सर्दी में अनाज की भारी कमी का सामना कर रहे हैं, मैं भारत के अफ़ग़ानिस्तान को 50 हज़ार मिट्रिक टन अनाज और जीवन रक्षक दवाएं भेजने के फ़ैसले की सराहना करता हूं."

    उन्होंने लिखा, "उम्मीद करता हूं कि भारत की इस दरियादिली का अन्य देश और संस्थाएं भी अनुसरण करेंगी और इस मुश्किल घड़ी में अफ़ग़ानिस्तान की सहायता के लिए आगे आएंगी."

    "ऐसी नेकी कभी जाया नहीं जाती और इससे हमेशा फ़र्क़ पड़ता है. भारत और पीएमओ @PMOIndia आपका धन्यवाद, ऐसे समय में जब अफ़ग़ानिस्तान को अनाज की आपात ज़रूरत है, आपकी इस मेहरबानी और दरियादिली के लिए धन्यवाद."

    गेहूं

    पाकिस्तान के रास्ते भेजी जाएगी मानवीय सहायता, पाक ने दी मंजूरी

    दरअसल पाकिस्तान सरकार की केंद्रीय कैबिनेट ने दो दिन पहले भारत को अफ़ग़ानिस्तान गेहूं भेजने के लिए पाकिस्तान के समुद्री मार्ग का इस्तेमाल करने की इजाज़त दी है.

    कैबिनेट के इसे हरी झंडी दिखाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान भी भारत के 50 हज़ार मिट्रिक टन गेहूं के समान ही मानवीय सहायता भेजेगा.

    पीएम इमरान ख़ान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया, "हमने भारत से 50 हज़ार मिट्रिक टन गेहूं पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान भेजे जाने की अनुमति देने के प्रस्ताव को पारित किया है."

  5. कृषि क़ानूनों को वापस लिया क्योंकि बीजेपी किसानों के प्रति संवेदनशीलः राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र ने तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने का फ़ैसला लिया क्योंकि बीजेपी किसानों के प्रति संवेदनशील है.

    उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी किसानों और राम भक्तों पर कभी गोली नहीं चला सकती.

    राजनाथ सिंह यूपी के सीतापुर में बूथ अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.

    उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी हमेशा किसानों के प्रति संवेदनशील रही है, इसलिए हमारे प्रधानमंत्री ने कृषि क़ानूनों को निरस्त किया है."

    समाजवादी पार्टी पर राजनाथ सिंह ने कहा, "ग़ैर भाजपाई सरकारों में किसानों पर गोलियां चलीं. समाजवादी पार्टी की सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलाई. हम न किसानों पर गोली चला सकते न राम भक्तों पर. हम धर्म, जाति, मजहब के आधार पर सत्ता नहीं चाहते. यह सत्ता मंजूर नहीं. यह सपा ही कर सकती है."

    उन्होंने ने कहा, "वो विभाजनकारी राजनीति में विश्वास करती है तभी पाकिस्तान के संस्थापक उस मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में बातें करती है जो हमारे देश के विभाजन के लिए ज़िम्मेदार हैं. यहां तक कि मुसलमान बिरादरी ने भी इसके लिए सपा की आलोचना की है."

    इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "बीजेपी अन्य पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करती, यहां तक कि हमारे चुनावी घोषणा पत्र भी झूठे दावों से मुक्त है."

    उन्होंने दावा किया कि 2024 तक देश में सभी के पास पक्का मकान होगा. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि राज्य के प्रत्येक ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज भी होगा.

    इस दौरान राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को संभालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ भी की.

  6. सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस के स्ट्रैटेजी ग्रुप की बैठक, क्या हो सकता है एजेंडा

    View more on twitter

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई.

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 29 नवंबर को शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई है.

    कांग्रेस के स्ट्रैटेजी ग्रुप की इस बैठक में एके एंटनी, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, के सुरेश, रवनीत बिट्टू, जयराम रमेश जैसे नेता सोनिया गांधी के आवास पर इकट्ठा हुए.

    माना जा रहा है कि कांग्रेस बढ़ती महंगाई का मुद्दा शीतकालीन सत्र के दौरान उठा सकती है.

    नरेंद्र मोदी की सरकार इस सत्र के दौरान 26 विधेयक पेश कर सकती है जिसमें तीन विवादास्पद कृषि क़ानूनों को वापस किए जाने से भी संबंधित विधेयक भी शामिल है.

  7. मथुरा में चलती कार में रेप, अभियुक्त गिरफ़्तार

    सांकेतिक तस्वीर

    यूपी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आगरा से लौटने के क्रम में 21 साल की एक लड़की का कथित तौर पर रेप किया गया है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है.

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त पीड़िता को सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा दिलाने के लिए उसके साथ आगरा गया था. लेकिन वापसी में कार के भीतर उसने कथित तौर पर बलात्कार किया.

    घटना के बाद लड़की को मथुरा के कोसी कलां इलाके के बाहरी हिस्से में गाड़ी से उतार दिया गया. मथुरा (ग्रामीण) के एसपी श्रीष चंद्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मामले के प्रमुख अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि अभियुक्त का दूसरा साथी फरार है. दोनों अभियुक्त हरियाणा के पलवल के हैं. फरार अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीम तलाशी अभियान चला रही है.

    पुलिस का कहना है कि पीड़िता की अभियुक्त से जान-पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी. पीड़िता के भाई के एफ़आईआर के आधार पर लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है और पुलिस में उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है.

  8. टमाटर अचानक इतना महंगा क्यों हो गया?

    Video content

    Video caption: टमाटर अचानक इतना महंगा क्यों हो गया?

    भारत की अधिकांश जगहों पर सर्दियों के दिनों में टमाटर के भाव 15 से 20 रुपये प्रति किलो तक होते हैं.

    लेकिन इस साल भारत के कुछ शहरों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. कई जगहों पर खुदरा बाज़ार में इसकी क़ीमतें 80 रुपये प्रति किलो से ऊपर हैं.

    कुछ दक्षिण भारतीय शहरों में तो क़ीमतें 120 प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केरल में जहां क़ीमतें 90 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं वहीं राजधानी में क़ीमतें 90 से 110 रुपये प्रति किलो के बीच पहुंच गई हैं.

    कहा जा रहा है कि बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई बाधित हुई है जिसके कारण इसकी क़ीमतें बढ़ रही हैं. एक तरफ जहां टमाटर के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं पर मार पड़ रही है वहीं किसानों ने कुछ राहत की सांस ली है.

  9. क़ुतुब मीनार से भी ऊंची चिमनी पलभर में ढेर

    Video content

    Video caption: कुतुब मीनार से ढाई गुना ऊंची चिमनी पलभर में ढेर

    ऑस्ट्रेलिया में एक पावर स्टेशन को धराशायी किया गया.

    इसका वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है.

    वीडियो में 175 मीटर ऊंची दो चिमनियां पल भर में मिट्टी में मिलती दिख रही है.

    ये दिल्ली की क़ुतुब मीनार से ढाई गुना ऊंची थीं लेकिन गिरने में ज़्यादा समय नहीं लगा.

  10. INDvNZ- अय्यर, जडेजा जमे, पहले टेस्ट के पहले दिन भारत 258/4

    INDvNZ, भारतvन्यूज़ीलैंड टेस्ट क्रिकेट

    टी20 सिरीज़ में 3-0 से जीत के बाद भारत की टीम न्यूज़ीलैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेल रही है. इसका पहला मुक़ाबला दोनों टीमों के बीच गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ.

    टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी ली और दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए.

    भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. वहीं पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतक बनाया.

    दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 113 रनों की नाबाद साझेदारी की है.

    काइल जेमिसन

    भारतीय पारी में गिल का अर्धशतक, जेमिसन ने लिए तीन विकेट

    भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. स्कोरबोर्ड पर जब केवल 21 रन था तब सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 13 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

    इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. गिल ने अर्धशतक जमाया लेकिन इसके तुरंत बाद वो आउट हो गए. दूसरा विकेट 82 रन पर गिरा.

    इसके बाद टीम का स्कोरी अभी तिहाई अंक में पहुंचा ही था कि चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन लौट गए.

    पुजारा ने 26 रनों का योगदान दिया. चौथा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा. जिन्होंने 35 रन बनाए.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से तीन विकेट काइल जेमिसन ने लिया तो एक विकेट टिम साउदी को मिला.

    दोनों टीमें इससे पहले जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में आमने सामने थीं. जहां भारत को 8 विकेट से हरा कर न्यूज़ीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी.

  11. यूएई के विवादित अधिकारी चुने गए इंटरपोल के अध्यक्ष

    मेजर जनरल अहमद नासेर अल-रायसी
    Image caption: मेजर जनरल अहमद नासेर अल-रायसी

    संयुक्त अरब अमीरात के एक विवादास्पद अधिकारी इंटरपोल के अध्यक्ष चुने गए हैं.

    गुरुवार को इस्तांबुल में इंटरपोल की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया. जहां संयुक्त अरब अमीरात के आंतरिक मंत्रालय में आईजी मेजर जनरल अहमद नासेर अल-रायसी को चार साल के लिए इस पद चुना गया है.

    जनरल रायसी पर मानवाधिकार समूहों की ओर से यूएई में मनमाने तरीक़े से हिरासत में रखने और यातना देने में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.

    यातना के अलावा अल रायसी के ख़िलाफ़ फ़्रांस और तुर्की समेत पांच देशों में आपराधिक शिकायतें की गई हैं. फ़्रांस में इंटरपोल का मुख्यालय है तो तुर्की में ही यह चुनाव हुआ है.

    अबु धाबी के सरकारी अख़बार में अल रायसी ने कहा कि वो इंटरपोल का आधुनिकीकरण और कायापलट करना चाहते हैं.

    इंटरपोल

    इससे पहले अध्यक्ष थे चीन के मेंग होंगवाई

    इंटरपोल के अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान पर सबकी नज़र थी क्योंकि इस पद पर रायसी से पहले चीन के मेंग होंगवाई थे, जो अपने कार्यकाल के ख़त्म होने से पहले ही 2018 में चीन से वापस आने की अपनी यात्रा के दौरान गायब हो गए थे.

    मेंग के रूप में चीन का कोई व्यक्ति पहली बार इंटरपोल का अध्यक्ष बना था.

    बाद में यह सामने आया कि मेंग को रिश्वत और अन्य कथित मामलों में हिरासत में लिया गया था.

    इंटरपोल ने बताया कि ब्राज़ील के वाल्देसी उरकिज़ा अमेरिका के लिए और नाइजीरिया के गरबा बाबा उमर को अफ़्रीका के लिए उपाध्यक्ष चुना गया है.

  12. योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर हमला- 'जिन्ना के अनुयायी या गन्ने की मिठास, देश को तय करना होगा'

    योगी आदित्यनाथ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. बताया जा रहा है कि पूरी तरह से तैयार होने के बाद यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा.

    इस मौके पर जहां पीएम मोदी ने अपने भाषण में इस एयरपोर्ट के काम को टाले जाने को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर दोष मढ़ा.

    वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर भी अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे.

    उन्होंने इस मौके को भी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भुनाते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और और 'गन्ना बनाम जिन्ना' का मुद्दा छेड़ा.

    View more on twitter

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यहां के किसानों ने कभी किसी कालखंड में यहां की गन्ना की मिठास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया था. लेकिन गन्ने की मिठास को कुछ लोगों ने कड़वाहट में बदल कर के यहां पर दंगों की एक श्रृंखला खड़ी की थी. आज ये देश के अंदर नया द्वंद्व बना है कि देश गन्ना की मिठास को एक नई उड़ान देगा या जिन्ना के अनुयायियों से फिर दंगा करवाने की शरारत करवाएगा. और यही तय करने के लिए आप सब का आह्वान करने के लिए मैं यहां उपस्थित हूं."

    दरअसल सरदार पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर एक विवादित बयान दिया था.

    View more on youtube

    हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा था कि सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और भारत को आजादी दिलाने में मदद की और संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे.

    उनके इस बयान के बाद से ही बीजेपी उन पर हमलावर है. बीजेपी को आपत्ति है कि अखिलेश ने सरदार पटेल के साथ मुहम्मद अली जिन्ना का नाम लिया था. सीएम योगी पहले भी इस मुद्दे पर बोल चुके हैं. योगी ने कहा है कि अखिलेश यादव को इस पर माफ़ी मांगनी चाहिए.

    हालांकि बाद में जब अखिलेश से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा गया तब उन्होंने कहा था कि लोगों को फिर से इतिहास की किताबें पढ़ने की ज़रूरत है.

  13. भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी आईएनएस वेला

    Video content

    Video caption: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी आईएनएस वेला

    भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए एक नई पनडुब्बी आ गई है.

    नौसेना के बेड़े में कलवरी क्लास की चौथी पनडुब्बी आईएनएस वेला शामिल हो गई है.

    गुरुवार सुबह नेवी चीफ़ एडमिरल करमबीर सिंह INS वेला को मुंबई के डॉकयार्ड में कमिशन किया.

    आईएनएस वेला में नेवी की ज़रूरतों को देखते हुए युद्ध से जुड़े उपकरण लगाए गए हैं.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएनएस वेला की लंबाई 75 मीटर और वज़न 1,615 टन है.

  14. क्रिप्टोकरेंसी पर लगाम लगाना चाहती है मोदी सरकार?

    Video content

    Video caption: क्रिप्टोकरेंसी पर लगाम लगाना चाहती है मोदी सरकार?

    केंद्र की मोदी सरकार ने डिजिटल करेंसी पर क़ानून बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है और 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र में इससे संबंधित बिल को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

    मंगलवार को लोकसभा ने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए तैयार की गई अपनी विधायी कार्य योजना की जानकारी सार्वजनिक की.

    इस कार्य योजना में 26 विधेयकों को पेश करने की बात कही गई है जिसमें से एक क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मुद्रा पर क़ानून बनाने का बिल भी दर्ज है.

    इस बिल को क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक, 2021 नाम दिया गया है.

  15. Live: एक साल में कितना बदला किसान आंदोलन और आगे की राह?

    View more on facebook

    Live: एक साल में कितना बदला किसान आंदोलन और आगे की राह?

    सिंघु बॉर्डर से बीबीसी संवाददाता सरबजीत धालीवाल (कैमरा: गुलशन)

  16. सेंसेक्स 454 प्वॉयंट सुधरा, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में 6 फ़ीसदी का उछाल

    सेंसेक्स

    गुरुवार का दिन शेयर बाज़ारों के लिए राहत भरा रहा. 30 प्रमुख शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स में 454 अंकों का सुधार दर्ज किया गया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सेंसेक्स में इस उछाल की वजह ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रुझान और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों की मजबूती रही.

    सेंसेक्स 0.78 प्रतिशत बढ़कर 58,795.09 पर बंद हुआ. ठीक इसी तरह निफ्टी 121.20 बढ़कर 17,536.25 पर रुका.

    सेंसेक्स में सबसे ज़्यादा फ़ायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के निवेशकों को हुआ. कंपनी के शेयर 6 फ़ीसदी भड़े.

    इसके बाद आईटीसी, इंफोसिस, टेक महिद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड की शेयर क़ीमतें भी सकारात्मक रहीं.

    दूसरी तरफ़, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसलैंड बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर और एलएंडटी पिछड़ने वाले शेयरों में रहे.

  17. कांग्रेस के 12 विधायकों के पाला बदलने पर अधीर रंजन चौधरी ने दी टीएमसी को चुनौती

    अधीर रंजन चौधरी

    देश के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. यहां कांग्रेस पार्टी के 17 में से 12 विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल हैं.

    इन विधायकों के टीएमसी में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के पास केवल 9 विधायक रह गए हैं.

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर टीएमसी पर निशाना साधते हुए उसे चुनौती दी है कि इन सभी विधायकों से इस्तीफ़ा दिलवा कर उन्हें फिर से जनता के सामने अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव में उतारे.

    उन्होंने कहा, "मैं टीएमसी को चुनौती देता हूं कि वे कांग्रेस विधायक से इस्तीफ़ा दिलावाएं और अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतारे. भले ही वो टीएमसी में शामिल हो गए हों, लेकिन विधायक वो कांग्रेस के हैं और मतदाताओं ने उन्हें कांग्रेस के नाम पर वोट दिया है. अगर वो टीएमसी की टिकट पर चुनाव जीतते हैं तब ही हम आपकी ताक़त को मानेंगे."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की साजिश सिर्फ़ मेघालय नहीं पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में हो रही है."

    चौधरी ने इसके लिए गोवा को पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो और प्रशांत किशोर को ज़िम्मेवार ठहराया.

    उन्होंने कहा, "हमें इस बात की भनक थी. ये सब फलेरियो और प्रशांत किशोर मिलकर कर रहे हैं."

    अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि "टीएमसी कांग्रेस को बांटना चाहती है और इस तरह वो बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की मदद करना चाहती है."

    बीते कुछ दिनों के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है.

    गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनावों में मेघालय की कुल 60 सीटों में से कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

    कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के खाते में 19 सीटें आई थीं और बीजेपी को दो सीटें मिली थीं. लेकिन, एनपीपी गठबंधन बनाकर सरकार बनाने में सफल हुई थी. इस गठबंधन को बीजेपी ने भी समर्थन दिया था.

    मेघालय में अगले विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं.

  18. जर्मनी: ओलाफ शॉल्त्स लेंगे एंगेला मर्केल की जगह

    ओलाफ शॉल्त्स (बाएँ से तीसरे)
    Image caption: ओलाफ शॉल्त्स (बाएँ से तीसरे)

    16 सालों तक जर्मनी की सत्ता में रहने के वाली एंगेला मर्केल की जगह ओलाफ शॉल्त्स लेंगे.

    वह जर्मनी को ग्रीन इकॉनमी में बदलने के लिए व्यापक योजनाओं के साथ तीन-पक्षीय गठबंधन का नेतृत्व करेंगे.

    जलवायु संरक्षण इस गठबंधन समझौते का एक बड़ा मुद्दा है.

    पार्टियों ने निर्धारित समय से आठ साल पहले, साल 2030 तक कोयले के उपयोग को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है.

    साथ ही इस गठबंधन की पवन ऊर्जा का उपयोग करने और हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा पर भी ध्यान केंद्रित करने की कोशिश होगी.

    पार्टियां चाहती हैं कि साल 2030 तक 80% बिजली अक्षय ऊर्जा से पैदा की जाए और जर्मनी में 1.5 करोड़ इलेक्ट्रिक कारें हों.

  19. जेवर एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति है

    View more on twitter

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया.

    इस मौके पर उन्होंने कहा, "21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट ये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ही नहीं होते बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल देते हैं."

    "नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा. ये इस पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टरप्लान का एक सशक्त प्रतिबिंब बनाएगा. हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं. हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हज़ारों लोगों की आवश्यकता होती है. पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा."

    मोदी और योगी

    "आज़ादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरू हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से, आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है. पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा, पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए, वही उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है. अब डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज हम उसी एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं."

    "लेकिन बाद में ये एयरपोर्ट अनेक सालों तक दिल्ली और लखनऊ में पहले जो सरकारें रहीं, उनकी खींचतान में उलझा रहा. यूपी में पहले जो सरकार थी उसने तो बाकायदा चिट्ठी लिखकर, तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए."

    View more on twitter

    "यूपी में और केंद्र में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने कैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नजरअंदाज किया, उसका एक उदाहरण ये जेवर एयरपोर्ट भी है. दो दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था."

    "इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है. हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट्स अटके नहीं, लटके नहीं, भटके नहीं. हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए."

    "हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है. इन लोगों की सोच रही है- अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास. जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है."

    View more on twitter