Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. आगे की Live रिपोर्टिंग पढ़ने के लिए क्लिक करें

    कोरोना वायरस पर बीबीसी की आगे की Live रिपोर्टिंग पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  2. लोग

    कोरोना वायरस की चपेट में आए दस लाख से ज़्यादा लोग, इटली और स्पेन में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है.

    Catch up
    next
  3. 'कोरोना के ख़िलाफ़ ये आम लड़ाई नहीं, ये World War - C है'

    अमरीका के सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (सीडीसी) के पूर्व प्रमुख टॉम फ्राईडेन ने कहा है कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सभी मुल्कों को एक होना पड़ेगा क्योंकि ये विश्वयुद्ध है.

    बराक ओबामा प्रशासन में सीडीसी प्रमुख रहे टॉम ने कहा कि "हर देश अपनी काबिलियत, ताकत और कमज़ोरियों के साथ इस युद्ध में डटा हुआ है. सभी स्वास्थ्य सेवा, समाज और समुदाय, सरकार और सार्वजनिक हित को ध्यान में रख कर इस संकट पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि एक अदना से वायरस के ख़िलाफ़ ये लड़ाई कोई आम जंग नहीं है बल्कि वर्ल्ड वॉर - कोरोना वायरस यानी वर्ल्ड वॉर - सी है और ये बेहद ज़रूरी है कि सभी देश एकजुट हो कर लड़ाई को आगे बढ़ाऐं.

    पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 10 लाख से अधिक हो चुके हैं और क़रीब 52 हज़ार लोग इस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं.

    इनमें से संक्रमण के मामले लगभग एक चौथाई केवल अमरीका में हैं जबकि स्पेन और इटली में एक चौथाई मामले हैं.

    अमरीका में सबसे न्यू यॉर्क प्रभावित इलाका है जहां के गवर्नर एंड्रू कूमो का कहना है कि संक्रमण के मामले जिस तेज़ी से बढ़ रहे हैं उस तेज़ी से राज्य में मेडिकल उपकरण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास फिलहाल छह दिनों तक काम चलाने के लिए वेंटिलेटर्स हैं लेकिन यही हाल रहा तो कमी हो सकती है.

    कोरोना वायरस
  4. कोरोना के कारण अब तक 52,000 से ज़्यादा मौतें

    दिसंबर से चीन के वुहान से फैलना शुरु हुआ कोरोना वायरस अब दुनिया के क़रीब 200 देशों में फैल चुका है.

    जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से लगभग एक चौथाई केवल अमरीका में हैं जबकि एक चौथाई स्पेन और इटली में हैं.

    बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से इजाफ़ा हुआ है और इनकी संख्या दोगुनी हो गई है.

    अब तक पूरी दुनिया में 52,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

    स्पेन में गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें हुईं. यहां एक दिन में 950 लोगों की मौत हुई जिसके बाद अब यहां कुल आंकड़ा 10,300 से अधिक हो चुका है.

    वहीं इटली में इसके कारण अब तक 13,900 से अधिक मौतें हो चुकी हैं जबकि अमरीका में 5,700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

    कोरोना के कारण मौतें
  5. छत्तीसगढ़: शराब की बंद दुकानें जल्द खोलेगी सरकार

    रायपुर से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल की रिपोर्ट:

    छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के कारण राज्य भर में बंद की गई शराब दुकानों को, फिर से खोलने का फ़ैसला किया है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के विशेष सचिव ने 'मदिरा प्रेमियों' का हवाला देते हुये इस आशय का आदेश जारी किया है.

    राज्य में 23 मार्च के बाद से ही शराब दुकानें बंद हैं. राज्य सरकार ने इससे पहले 7 अप्रैल तक राज्य भर में शराब दुकानों को बंद करने का फ़ैसला किया था. लेकिन अब उससे पहले ही दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.

    आबकारी विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है “मदिरा की अनुपलब्धता के फलस्वरूप मदिरा प्रेमियों द्वारा अवैध मदिरा के उपयोग के कारण राज्य में लोगों की मृत्यु हुई है, ज़िलों में मदिरा प्रेमियों द्वारा आत्महत्या किया गया है अथवा आत्महत्या का प्रयास किया गया है. कई मदिरा दुकानों से मदिरा प्रेमियों के द्वारा चोरी कर मदिरा का उपभोग किये जाने का समाचार भी प्राप्त हुआ है.”

    आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुये तथा भविष्य में होने वाली जान-माल की हानि को रोकने की दृष्टि से शासन द्वारा मदिरा दुकानों को प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा रही है.

    शराब दुकानों के सुचारु संचालन के लिये राज्य सरकार ने चार सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई है.

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों का संचालन राज्य सरकार ही करती है.

    दो दिन पहले लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने पर रायपुर में तीन युवकों ने कथित रुप से स्पिरिट पी ली थी, जिसके कारण दो युवकों की मौत हो गई थी. तीसरे युवक का अभी इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

    आबकारी विभाग का आदेश
  6. ब्रेकिंग न्यूज़विश्व बैंक भारत को देगा 1 अरब डॉलर की मदद

    दुनिया भर में तेज़ी से पैर पसार रहे कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए विश्व बैंक ने विकासशील देशों की तत्काल मदद करने का फ़ैसला किया है. बैंक के कार्यकारी निदेशक इस संबंध में एक प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं.

    पहले चरण में विश्व बैंक ने 25 देशों को विशेष आपातकालीन मदद देने का ऐलान किया है जिसके बाद वो और 40 मुल्कों की भी मदद करेगा.

    पहले चरण में अफ्रीका, पूर्वी एशिया और पेसिफ़िक, दक्षिण एशिया, यूरोप और केंद्रीय एशिया, मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका के कई देश शामिल हैं, जिनमें से भारत भी एक है.

    भारत को विश्व बैंक 1 अरब डॉलर की आपातकालीन मदद देगा.

    विश्व बैंक ने कहा है कि इस आर्थिक मदद से कोरोना वायरस की जांच करने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रयोगशाला में जांच करने, ज़रूरी मेडिकल उपकरण खरीदने और मरीज़ों को रखने के लिए नए आइसोलेशन सेंटर बनाने में मदद मिलेगी.

    साथ ही विश्व बैंक में पाकिस्तान के लिए भी 20 करोड़ की आपातकालीन मदद देने की घोषणा की है.

    विश्व बैंक
  7. '15 अप्रैल के बाद ही शुरु होगीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, लेकिन...'

    नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक यात्री उड़ानों पर लगा प्रतिबंध फिलहाल 15 अप्रैल तक जारी रहेगा और फिर से उड़ान चालू करने संबंधी फ़ैसला बाद में लिया जाएगा.

    उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर स्थिति के अनुरूप फ़ैसला लिया जाएगा और किन-किन देशों से उड़ानें आने दी जाएंगी इसका ध्यान रखा जाएगा.

    देश में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल की मध्यरात्रि को ख़त्म होना है.

    View more on twitter
  8. बंगाल में अचानक क्यों घटने लगी मृतकों की संख्या?

    कोलकाता से प्रभाकर मणि तिवारी की रिपोर्ट:

    पूरे देश में जहां कोरोना वायरस की चपेट में आकर मृतकों की तादाद लगातार बढ़ रही है वहीं पश्चिम बंगाल में इसमें कमी आ रही है.

    बुधवार तक राज्य में कोरोना के छह मरीजों की मौत की बात कही जा रही थी. लेकिन कल शाम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि कोरोना से तीन लोगों की ही मौत हुई है. बाकी तीन की मौत सांस की तकलीफ और उच्च रक्तचाप जैसी दूसरी बीमारियों के चलते हुई है. हालांकि कोरोना वायरस की उनकी जांच रिपोर्ट भी पाज़िटिव आई थी. बुधवार देर रात एक अन्य मरीज की मौत हो गई थी.

    गुरुवार को भी इस मामले पर भ्रम की स्थिति बनी रही. शाम को साढ़े चार बजे कोरोना पर स्वास्थ्य अधिकारियों की विशेषज्ञ समिति ने एक बुलेटिन जारी कर इस वायरस की वजह से सात लोगों के मरने की बात कही.

    बुधवार रात से ही यह आंकड़ा सात पर टिका था. बुलेटिन में कहा गया कि फिलहाल 53 मरीज़ इस वायरस की चपेट में हैं. लेकिन महज डेढ़ घंटे बाद शाम छह बजे मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने जल्दबाजी में बुलाई गई एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि कोरोना से सात नहीं बल्कि तीन लोगों की ही मौत हुई है.

    मुख्य सचिव ने कहा, “यह साबित नहीं हुआ है कि बाकी चार लोगों की मौत भी कोरोना वायरस के चलते ही हुई है. वह लोग कई अन्य बीमारियों के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे.” हालांकि उन्होंने माना कि वह चारों भी कोरोना पॉज़िटिव थे. सिन्हा ने कोरोना के मरीजों की तादाद भी 34 होने का दावा किया.

    इससे पहले शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था कि बीते 24 घंटे के दौरान चार लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़ कर सात हो गई है. इस दौरान 16 नए मामले सामने आने की वजह से मरीजों की तादाद 53 तक पहुंच गई है.

    विशेषज्ञ समिति के सदस्य डाक्टर अभिजीत चौधुरी ने बताया, “पहले दौर में अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना के 18 मरीजों में से नौ की दूसरी और तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.उनको संभवतः शुक्रवार को घर भेज दिया जाएगा.”

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप लगाया है और कहा है कि “सरकार मृतकों की तादाद छिपा रही है.”

    View more on twitter
  9. कर्नाटकः 14 नए मामले, संख्या 124

    एएनआई ने कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य की ताज़ा स्थिति का आँकड़ा जारी किया हैः

    • 14 - नए मामले
    • 124 - कुल संक्रमण
    • 3 - मौत
    View more on twitter
  10. तेलंगानाः 27 नए लोग संक्रमित, संख्या 154 पहुँची

    समाचार एजेंसी एएनआई ने तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से तेलंगाना में कोरोना संक्रमण की ताज़ा स्थिति जारी की है -

    • 27 नए संक्रमण
    • कुल 154 मामले
    • 9 की मौत
    View more on twitter
  11. मध्य प्रदेशः आँकड़ा 107, शिवराज की इंदौर की घटना पर चेतावनी

    भोपाल से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार शुरैह नियाज़ी की रिपोर्टः मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज़ों का आँकड़ा 107 पहुँच गया है. वहीं इस बीमारी से मरने वालों की तादाद भी आठ हो गई है. गुरुवार सुबह दो लोगों की मौत हुई. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. मुरैना में गुरुवार को दो नए मामले सामने आए. दोनों पति-पत्नी हैं जो कुछ दिनों पहले दुबई से आए हैं. वहीं इंदौर में बुधवार को डॉक्टरों की टीम पर पथराव की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चेतावनी दी है. उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिये कहा - "ये सिर्फ़ एक ट्वीट नहीं है. ये कड़ी चेतावनी है. मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिए होते हैं." शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकारी आदेश का पालन नहीं करनेवालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा.

    View more on twitter
  12. ब्रेकिंग न्यूज़दिल्लीः संक्रमित एम्स डॉक्टर की गर्भवती पत्नी भी पोज़िटिव

    दिल्ली के एम्स अस्पताल के जिस रेज़िडेंट डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर आई थी, अब उनकी गर्भवती पत्नी का भी टेस्ट पोज़िटिव बताया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नौ महीने की गर्भवती उनकी पत्नी एम्स में ही चिकित्सक हैं. अब उन्हें एम्स में ही आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी डिलीवरी वहीं की जाएगी.

    View more on twitter
  13. ओडिशा में खुला देश का सबसे बड़ा कोरोना हॉस्पिटल

    ओडिशा कोविड हॉस्पिटल
    ओडिशा कोविड हॉस्पिटल

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से

    ओडिशा सरकार द्वारा देश के सबसे बड़ा कोरोना हॉस्पिटल राजधानी भुवनेश्वर में खुला है. ओडिशा कोविड हॉस्पिटल नाम के इस हॉस्पिटल को राज्य सरकार की तरफ से देश का पहला बड़ा कोरोना हॉस्पिटल भी बताया जा रहा है.

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ओडिशा के मुख्यमंत्री नबीन पटनायक ने बृहस्पतिबार को अपने घर से इस हॉस्पिटल का उद्धाटन किया. मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स स्टाफ के साथ भी बातचीत की और कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में उनकी प्रतिबद्धता और सेवा की काफी सराहना की.

    मुख्यमंत्री ने कहा, "हालांकि हम इन हॉस्पिटल के जरिये लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और लॉकडाउन दिशानिर्देशों के माध्यम से इस लड़ाई जीत सकते हैं."

    ओडिशा कोविड हॉस्पिटल में 500 बेड हैं, जिसमें 50 क्रिटिकल केयर बेड शामिल हैं. ये नवीनतम उपकरणों और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित है. ओडिशा कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और हाउसकीपिंग स्टाफ की एक विशेष टीम है. इन सारे स्टाफ को विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी गई है.

    दो हफ्ते पहले दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के साथ राज्य सरकार के तरफ से एमओयू साइन हुआ था. इस एमओयू में हर हॉस्पिटल को 500 बेड वाले हॉस्पिटल बनाने को कहा गया था. ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन और महानदी कोलफील्ड लिमिटेड इन हॉस्पिटल को बनाने के लिए पैसा दिया है.

    ओडिशा में मुख्यमंत्री नबीन पटनायक ने जारी अपने ट्वीट सन्देश में कहा की ये हॉस्पिटल कोविड 19 से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया करेगा. "देश में इस तरह की पहली पहल में, हम भुवनेश्वर में 1000 बेड की संयुक्त ताकत वाले कोविड हॉस्पिटल हस्पतालों में अकेले दो स्टैंड स्थापित कर रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करने के लिए ये हॉस्पिटल काम करेगा."

    मुफ्त इलाज और खाना राज्य सरकार ने पहले घोषणा की थी कि सभी कोविड 19 मामलों में मरीजों को इन अस्पतालों में मुफ्त भोजन, बिना किराए रहने के साथ मुफ्त इलाज मिलेगा. ओडिशा सरकार का अगला 500 बेड क्षमता वाला कोविड हॉस्पिटल अगले तीन दिनों में तैयार हो जाएगा. आईएमएस सम हॉस्पिटल द्वारा यह भुबनेश्वर में ही बनाया जा रहा है.

    इसके अलावा कटक के अश्विनी हॉस्पिटल केम्पस में भी एक 150 बेड वाले कोरोना हॉस्पिटल का आज मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. कोरोना लड़ाई में ओडिशा सरकार के कदम ओडिशा सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों को जोड़ने हेतु कई कदम उठाया है.

    सरकारी पोर्टल पर अपने बारे में सूचना देने वाले विदेश से लौटे हर ब्यक्ति को 1500 रुपये का अनुदान देने का फैसला किया गया है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जरिये जिला स्तर पर घर में लॉक डाउन में रह रहे गरीबों को मुफ्त खाना और राशन दी जा रही है.

    लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई ओडिशा पुलिस के तरफ से लॉक डाउन तोड़ने वाले व्यक्तिओं को गम्भीरताओं से लिया जा रहा है. ऐसे व्यक्तियों के ख़िलाफ़ सख्त कारवाई कर रहा है पुलिस. अब तक लॉक डाउन के नियमों को अनदेखा करते हुए बेबजह बाहर घूम रहे 1600 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और 1400 व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया है.

    ओडिशा कोविड हॉस्पिटल
    ओडिशा कोविड हॉस्पिटल
  14. कोरोना से जंग की क़ीमत चुकाते स्वास्थ्यकर्मी

    Video content

    Video caption: कोरोना से जंग में जो हैं सबसे आगे

    दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है और इस जंग के सिपाही हैं वो स्वास्थ्यकर्मी जो कोरोना के मरीज़ों की देखभाल कर रहे हैं.

    अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात काम में जुटे इन लोगों को शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है.

    स्पेन में तो 13 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी संक्रमण हुआ तो इटली में 61 डॉक्टरों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

    कोरोना वायरस के प्रकोप के पहले से पूरी दुनिया 60 लाख नर्सों की कमी की समस्या से जूझ रही थी.

  15. भारतः मरने वालों की संख्या 53 पहुँची

    भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 235 नए मामलों की पुष्टि की गई है. अभी तक की ताज़ा स्थितिः

    • मौतः 53
    • संक्रमणः 2,069
    View more on twitter
  16. रूसः लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा

    रूस में लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में तथाकथित "काम-बंदी" बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि रूस में अलग-अलग इलाक़ों में स्थिति अलग है. मॉस्को की स्थिति ज़्यादा गंभीर है. पुतिन ने कहा, स्थानीय प्रशासन की कोशिशों के बावजूद संख्या वृद्धि के ट्रेंड को पलटा नहीं जा सका. ताज़ा आँकड़ों के अनुसार रूस में पिछले 24 घंटे के भीतर 771 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,548 हो गई है.

    पुतिन
  17. हरियाणाः

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण के 35 मामलों की पुष्टि हुई है. ज़िलावार स्थिति-

    • गुरुग्रामः10
    • फ़रीदाबादः6
    • पलवलः 4
    • सिरसाः3
    • अंबालाः3
    • पंचकुलाः2
    • हिसार, सोनीपत, रोहतकः 1
    View more on twitter
  18. कोरोना वायरस पर बीबीसी हिन्दी का डिजिटल रेडियो बुलेटिन

    RADIO LIVE: कोरोना वायरस पर बीबीसी हिन्दी का डिजिटल रेडियो बुलेटिन सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ.

    View more on facebook
  19. मध्य प्रदेशः दो और मामलों की पुष्टि, संख्या 100 हुई

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में दो लोगों के टेस्ट नतीजे पोज़िटिव आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है.

    View more on twitter
  20. झारखंडः संक्रमण का दूसरा मामला

    झारखंड में कोरोना संक्रमण के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. रांची से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रवि प्रकाश के अनुसार राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि ये व्यक्ति कोलकातामें काम करता था और हाल ही में हज़ारीबाग लौटा था.