http://www.bbcchindi.com

ममता गुप्ता और महबूब ख़ान
लंदन

नमस्ते या नमस्कार!!!

ग्राम बिशनपुर बखटी, मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से पंकज कुमार पंकज पूछते हैं कि क्या नमस्ते और नमस्कार में कोई प्रयोगात्मक अंतर है.

दोनों तत्सम शब्द हैं. सही मायने में देखा जाए तो एक शब्द है और एक वाक्य है. नमस्कार बना है नम: कार से और नमस्ते में दो शब्द हैं नम: ते. ते का अर्थ है आपको और नम: मेरा नमस्कार. नमस्कार संज्ञा है जबकि नमस्ते पूरा वाक्य है. लेकिन नमस्कार कहने से भी पूरे वाक्य का ही बोध होता है. जब कोई नमस्कार करता है तो इससे बोध होता है कि मैं आपको नमस्कार करता हूं या आपको मेरा नमस्कार.

इलैक्ट्रिक चेयर

मृत्युदंड के लिए इलैक्ट्रिक चेयर का आविष्कार कब और किसने किया? पूछते हैं ग्राम बेल्हवाड़, मधुबनी बिहार से मोहम्मद अज़ीज़ुल हक़.

इलैक्ट्रिक चेयर का आविष्कार हैरल्ड पी ब्राउन ने किया था. सन 1886 में अमरीका के न्यूयॉर्क राज्य ने, मृत्युदंड का अधिक मानवीय तरीक़ा खोजने के लिए एक समिति का गठन किया. उस समय अमरीकी अन्वेषक और व्यापारी टॉमस ऐडिसन की डी-सी करन्ट व्यवस्था और वैस्टिंगहाउस इलैक्ट्रिकल कम्पनी की ए-सी करन्ट व्यवस्था के बीच प्रतियोगिता चल रही थी. ऐडिसन ने न्यूयॉर्क पोस्ट में हैरल्ड पी ब्राउन का एक लेख पढ़ा जिसमें लिखा था कि कैसे एक युवक, ए-सी करन्ट वाले एक खुले तार को ग़लती से छू देने से मारा गया था. ऐडिसन ने ब्राउन को एक इलैक्ट्रिकल कुर्सी तैयार करने के लिए रख लिया. अगले दो साल तक ब्राउन प्रयोग करते रहे और आख़िरकार 1889 में न्यूयॉर्क राज्य ने उनकी बनाई इलैक्ट्रिकल चेयर को मृत्युदंड देने के लिए चुन लिया.

ओमेगा-3

कौन सी मछली में सबसे अच्छे क़िस्म का ओमेगा-3 विटामिन पाया जाता है. गांव फ़तेहपुर गोपालगंज बिहार से ये सवाल लिख भेजा है मोहम्मद मीराज ने.

सबसे पहले यह बता दें कि ओमेगा-3, विटामिन नहीं बल्कि वसायुक्त अम्ल है और यह सौल, सार्डीन, ट्यूना, माकरैल, हिलसा, ट्राउट आदि मछलियों में पाया जाता है लेकिन सबसे अधिक हिलसा में होता है. आमतौर पर यह माना जाता है कि हमें चिकनाई कम खानी चाहिए. चिकनाई दो तरह की होती है एक वह जो आसानी से जम जाती है जिसे सैच्योरेटिड चिकनाई कहते हैं और दूसरी जो नहीं जमती जिसे अनसैच्योरेटिड चिकनाई कहते हैं. जिस आहार में अनसैच्योरेटिड चिकनाई होती है वह स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है. ओमेगा-3 अनसैच्योरेटिड चिकनाई का स्रोत माना जाता है जो हमारे लिए अच्छा होता है. यह मछली, तोफ़ू, बादाम, अखरोट, अलसी के तेल और रेपसीड तेल में मिलता है. ओमेगा-3 दिल और आंखों के लिए लाभकारी है लेकिन प्रतिदिन केवल तीन ग्राम खाना सुरक्षित है.

भाषा

विश्व में सबसे ज़्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है. ग्राम बेलकुंडा, छपरा बिहार से संतोष कुमार सिंह.

संख्या के हिसाब से चीन की मैंडरिन भाषा सबसे अधिक बोली जाती है. कोई एक अरब साढ़े सात करोड़ लोग इसका प्रयोग करते हैं. लेकिन दुनिया में अंग्रेज़ी भाषा का प्रयोग सबसे व्यापक है. अंग्रेज़ी, अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और राष्ट्रमंडल के बहुत से देशों में प्रयोग होती है. इसीलिए इसे दुनिया की भाषा कहा जाता है.

बोनज़ाई

बोनज़ाई क्या है. ग्राम बकसड़ा गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से शिवांशु कुमार.

बोनज़ाई एक प्राचीन कला है जो चीन में तीन सौवीं शताब्दी में शुरू हुई लेकिन जापानियों ने इसका विकास किया. तेरहवीं शताब्दी में जापानियों ने ऐसे पेड़ जमा किए जो प्राकृतिक रूप से बौने रह गए थे. लेकिन जब इनकी मांग बढ़ने लगी तो जापानी मालियों ने बोनज़ाई बनाने शुरू किए. सभी पौधे बोनज़ाई नहीं बनाए जा सकते. क्योंकि बोनज़ाई तभी बनता है जब वह हो तो छोटा लेकिन एक परिपक्व पेड़ जैसा दिखाई दे. उसका तना, टहनियां, पत्तियां, फूल, फल सब समानुपातिक हों. इसके लिए ज़रूरी होता है कि ऐसा पौधा चुना जाए जिसकी पत्तियां छोटी हों. बोनज़ाई तैयार करने में वर्षों लगते हैं इसीलिए ये बहुत महंगे मिलते हैं. ये दस डॉलर से लेकर दस हज़ार डॉलर तक के हो सकते हैं.

जामिया मिलिया

जामिया मिलिया इस्लामिया (विश्वविद्यालय) के पहले वाइस चांसलर कौन थे. ग्राम धर्मपुर साठी, चम्पारण बिहार से मोहम्मद यासिर अरफ़ात.

जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना अलीगढ़ में 1920 में हुई थी. बाईस नवम्बर को हकीम अजमल ख़ान को पहला चांसलर और मोहम्मद अली जौहर को पहला वाइस चांसलर चुना गया. सन 1925 में यह संस्था दिल्ली के करोल बाग़ इलाक़े में लाई गई और फिर 1936 में दिल्ली के ही ओखला इलाक़े में इसका अपना परिसर बनकर तैयार हुआ.

क्रिकेट

क्रिकेट में फ़ुटवर्क क्या होता है और इसका क्या मतलब होता है. यह जानना चाहते हैं गणेशपुर साहेबडंग, साहेबगंज झारखंड से विश्वजीत पंडित, दीपक पंडित और सिकंदर कुमार.

कोई भी बल्लेबाज़ जब क्रीज़ पर खड़ा बैटिंग कर रहा होता है तो जब वह फ़ॉरवर्ड खेलेगा तो उसका पैर आगे जाएगा और बैक खेलेगा तो दोनों पैर क्रीज़ के पीछे होंगे. बहुत से बल्लेबाज़ों का फ़ुटवर्क बहुत अच्छा होता है वो बड़ी तेज़ी के साथ अपना पैर मूव करते हैं जैसे डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, सचिन तेन्दुलकर, राहुल द्रविड़.

चैम्बरलेन किस देश के प्रधानमंत्री थे. जानना चाहते हैं बावरला, जालौर राजस्थान से नरेश कुमार विश्नोई.

आर्थर नैविल चैम्बरलेन 1937 से 1940 के बीच ब्रिटन के प्रधानमंत्री रहे.

गांव लुटियाचक, झारखंड से रामगोबिन्द सिंह पूछते हैं. अमरीका की जनसंख्या कितनी है.

अमरीका की अनुमानित आबादी 29,8444215 है.

समस्तीपुर बिहार से संतोष कुमार शर्मा ने पूछा है कि बायोग्राफ़ी और ऑटोबायोग्राफ़ी में क्या अंतर है.

बायोग्राफ़ी कहते है जीवनी को और ऑटोबायोग्राफ़ी कहते हैं आत्मकथा को. किसी की जीवनी कोई और लिखता है और आत्मकथा व्यक्ति स्वयं लिखता है.