Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- कमलेश मठेनी, अभय कुमार सिंह और विभुराज

time_stated_uk

  1. पंजाब: भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब IED और नोट बरामद

    पंजाब
    Image caption: अटारी-बचीविंड रोड पर एक बैग में आईईडी के साथ कुछ भारतीय नोट भी मिले हैं

    पंजाब पुलिस के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आईईडी बरामद किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस के हवाले से बताया है कि अमृतसर में अटारी-बचीविंड रोड पर एक बैग में आईईडी के साथ कुछ भारतीय नोट भी मिले हैं. ये जगह अमृतसर में है.

    आईईडी का वजन करीब 5 किलो बताया जा रहा है. पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ और विस्फोटकों से जुड़ी एक सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था और आईईडी से भरा बैग बरामद किया है.

    पुलिस ने अब पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है. जाँच जारी है.

    ये ख़बर ऐसे वक्त में सामने आई है जब पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. शुक्रवार को ही दिल्ली की ग़ाज़ीपुर फूलमंडी में भी आईईडी मिला.

    इससे पहले गुरुवार को पंजाब पुलिस ने बताया था कि राज्य में कई ठिकानों से करीब 2.5 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है.

    पंजाब पुलिस के डीजीपी वी के भावरा ने बताया कि आरडीएक्स का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाना था. इसी के साथ पुलिस ने एक डेटोनेटर, एक डेटोनेटिंग कार्ड, 5 एक्सप्लोजिव फ्यूज़, एके-47 के 12 ज़िदा कारतूस बरामद किए हैं.

  2. जनरल रावत का हेलिकॉप्टर कैसे हुआ था क्रैश? एयरफोर्स ने जारी किया बयान

    सीडीएस बिपिन रावत

    भारतीय वायुसेना ने बताया है कि जनरल बिपिन रावत की मौत जिस हेलिकॉप्टर हादसे में हुई थी, उसमें कोई 'साज़िश या लापरवाही नहीं थी.'

    देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टॉफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की बीते महीने 8 दिसंबर को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. इस हादसे में कई अधिकारियों की भी मौत हुई थी. हेलिकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी भी सवार थीं और उनकी भी हादसे में जान चली गई थी.

    वायुसेना ने बताया है, "(जांच में) ये पाया गया है कि क्रैश किसी यांत्रिक विफलता, साज़िश या लापरवाही की वजह से नहीं हुआ था. "

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी ने अपनी प्रारंभिक जाँच में फ्लाइटर डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर का विश्लेषण किया है.

    View more on twitter

    हादसे की वजह खराब मौसम

    एयरफ़ोर्स की तरफ़ से बताया गया है कि मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से हेलिकॉप्टर हादसा हुआ. अपने निष्कर्ष के आधार पर कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी ने कुछ सिफ़ारिशें की हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है.

    बता दें कि आठ दिसंबर 2021 को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 15 दिसंबर को वरुण सिंह का निधन अस्पताल में हो गया था.

  3. दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट सीरिज़ हारने के बाद पुजारा, रहाणे पर क्या बोले कोहली?

    विराट कोहली

    भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट सीरिज़ हारने के बाद कहा है कि भारतीय बल्लेबाज़ी को सुधारने की ज़रूरत है.

    मैच के बाद प्रेसवार्ता में कोहली ने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि बैटिंग को सुधारने की ज़रूरत है. आए दिन बैटिंग का धराशाई होना अच्छी बात नहीं."

    जब पत्रकारों ने कोहली से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के फॉर्म और भारतीय टीम में उनके भविष्य पर सवाल पूछा तो कप्तान ने कहा, "इस सवाल का मैं ये जवाब दूँगा कि यहाँ पर बैठ कर मेरे लिए ये बताना मुमकिन नहीं है कि भविष्य में क्या होगा."

    "यहाँ बैठकर इस विषय पर डिस्कस करना मेरा काम नहीं है. भविष्य में क्या होगा ये जानने के लिए आपको चयनकर्ताओं से संपर्क करना चाहिए."

    इसके बाद कोहली ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हार का बहुत दुख हुआ. सभी फ़ैन्स का समर्थन के लिए शुक्रिया."

    View more on twitter

    बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को सात विकेट से मात दी है. इस जीत के साथ मेजबान दक्षिण अफ़्रीका ने तीन मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीत ली है.

  4. दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 24 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के नए मामले आए सामने

    कोरोना वायरस
    Image caption: सांकेतिक तस्वीर

    दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले दिन के मुक़ाबले आज गिरावट दर्ज़ की गई है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 24,383 मामले सामने आए हैं.

    पॉजिटिविटी रेट 30.64 फ़ीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली मुख्यमंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है.

    View more on twitter

    कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो दिल्ली में ये आंकड़ा 92,273 का है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 79,578 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 64,183 आरटीपीसीआर CBNAAT/True Net टेस्ट हैं. वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 1,67,374 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.

  5. अखिलेश का तंज- यूपी में बीजेपी का 'तीन-चौथाई' से मतलब तीन या चार सीट

    अखिलेश यादव
    Image caption: प्रतीकात्मक तस्वीर

    बीजेपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है.

    अखिलेश का कहना है कि "80 बनाम 20" के दावे से मुख्यमंत्री ये कहना चाह रहे हैं कि बीजेपी के साथ सिर्फ़ 20 फ़ीसदी लोगों का ही समर्थन है. बाकी के 80 फ़ीसदी लोग समाजवादी पार्टी के साथ हैं.

    अखिलेश यादव ने कहा, ''ये जो 80 और 20 की बात कर रहे हैं. 80 फ़ीसदी लोग तो समाजवादी पार्टी के साथ समर्थन में खड़े ही हो गए थे. जिन-जिन लोगों ने आज इस मंच और मैदान को देखा होगा, स्वामी प्रसाद मौर्य को देखा होगा तो 20 फ़ीसदी भी उनके ख़िलाफ हो गए होंगे. तो अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है.''

    View more on twitter

    हाल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. 80 फ़ीसदी समर्थन एक तरफ़ होगा, 20 फ़ीसदी दूसरी तरफ होगा. कई राजनीतिक विश्लेषक और नेता इस बयान में '20 फ़ीसदी' को मुसलमानों से जोड़कर देख रहे हैं.

    शुक्रवार को अपने भाषण में बीजेपी के दावे पर अखिलेश यादव चुटकी लेते भी दिखे. 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीन-चौथाई सीटें हासिल करने के दावे पर अखिलेश ने कहा,"जो लोग तीन चौथाई की बात कर रहे थे सच्चाई ये है कि वो तीन और चार सीट की बात कर रहे हैं."

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और आखिरी चरण का 7 मार्च को है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

  6. कोरोना से हुई मौत के आँकड़ों पर आई मीडिया रिपोर्ट्स को सरकार ने किया ख़ारिज

    कोरोना वायरस
    Image caption: प्रतीकात्मक तस्वीर

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज किया है जिनमें दावा किया गया है कि सरकार ने कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को कम करके दिखाया. मंत्रालय ने ऐसी रिपोर्ट्स को भ्रामक और ग़लत इरादे से दी गई जानकारी बताया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कोरोना से हुई मौतों को कैसे वर्गीकृत करना है इसके लिए भारत सरकार के पास अपना ठोस तंत्र है.

    दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि भारत में पहली और दूसरी कोरोना लहर के दौरान जितनी मौतें हुईं हैं, उससे कहीं कम सरकारी आँकड़ों में दिखाए गए हैं. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में ऐसी ही रिपोर्ट्स को बेबुनियाद और भ्रामक बताया है.

    Video content

    Video caption: कोरोना वायरस के बावजूद खुशहाल है खाड़ी का ये देश

    मंत्रालय का कहना है कि देश में एक ऐसी ठोस व्यवस्था है जिसके तहत ग्राम पंचायतों से लेकर ज़िला और राज्य के स्तर तक जन्म और मौत के आंकड़े जमा किए जाते हैं और ये पूरी प्रक्रिया रज़िस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) की देखरेख में होती है.

    बयान में कहा गया है, ''कोरोना से हुई सभी मौतों के आंकड़े, राज्य स्वतंत्र रूप से दे रहे हैं और केंद्र के स्तर पर इसे संकलित किया जा रहा है. जो आंकड़े पुराने हैं, उन्हें भी नियमित रूप से भारत सरकार के आंकड़ों में शामिल किया जा रहा है.''

    मंत्रालय का कहना है कि ऐसे में जब राज्य भी इन आंकड़ों का मिलान करते हैं और पूरी तरह से पारदर्शी तौर पर ये प्रक्रिया की जा रही है. तो ये प्रोजेक्ट करना कि मौत के आंकड़ों को कम करके दिखाया जा रहा है, ये दावा पूरी तरह से बिना आधार के और बिना औचित्य के है.

  7. लहसुन, चुकंदर और तरबूज़ से क्या ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है?

    Video content

    Video caption: लहसुन, चुकंदर और तरबूज़ से क्या ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है?

    ब्रिटेन के डॉक्टर क्रिस वान टुल्लेकेन ने उन दावों की सच्चाई परखी कि क्या वाक़ई में चुकंदर, लहसुन और तरबूज़ खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

    आख़िर सच्चाई क्या है? दिल की बीमारी वाले मरीज़ों के लिए हाई ब्लड प्रेशर एक बहुत बड़ा ख़तरा है. ब्रिटेन में इस बीमारी से ही सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं.

    यदि इन तीनों चीज़ों को लेकर किए जाने वाले दावे सही हैं तो फिर ये खाद्य पदार्थ बहुत बड़े 'जीवन रक्षक' साबित हो सकते हैं.

    किंग्स कॉलेज लंदन के डॉ. एंडी वेब भी इन खाद्य पदार्थों को लेकर होने वाले दावों की सच्चाई परखने के लिए बड़े स्तर पर एक प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने यह समझने की कोशिश कि वास्तव में इनका क्या असर होता है.

  8. वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान का निधन

    Video content

    Video caption: वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान का निधन

    रामनाथ गोएनका से लेकर गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान का लखनऊ में शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया.

    टीवी न्यूज़ की दुनिया में एक लंबे अरसे से काम कर रहे कमाल ख़ान अपनी धारदार रिपोर्टिंग और बेहतरीन टीवी रिपोर्ट्स के लिए जाने जाते थे.

    लगभग 22 वर्षों के अनुभव के साथ कमाल ख़ान पिछले काफ़ी समय से लखनऊ में रहते हुए एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे.

    हाल ही में अयोध्या ज़मीन विवाद से लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़ी उनकी तमाम ख़बरें चर्चा का विषय बनी थीं.

  9. ब्रिटेन: प्रधानमंत्री कार्यालय ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने पर क्वीन से माफी मांगी

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बकिंघम पैलेस से लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने के लिए माफी मांगी है. प्रधानमंत्री के सरकारी आवास '10, डाउनिंग स्ट्रीट' के कर्मचारियों पर दो पार्टियाँ आयोजित करने का मामला सामने आया था.

    आरोप है कि ये पार्टियां ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई थीं. लंदन से छपने वाले 'द टेलीग्राफ़' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आयोजन में करीब 30 लोग शामिल हुए थे. 17 अप्रैल तड़के तक शराब परोसी गई और डांस किए गए.

    ये पार्टियां ऐसे समय आयोजित हुईं हैं जब दुनिया भर में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है और ब्रिटेन में कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं. इन दोनों ही पार्टियों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शामिल नहीं हुए थे.

    '10, डाउनिंग स्ट्रीट' ने शराब परोसे जाने और डांस से जुड़े आरोपों पर इससे पहले कहा था कि एक कर्मचारी के 'विदाई भाषण' का आयोजन हुआ था.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने सरकारी आवास '10, डाउनिंग स्ट्रीट' में हुई शराब पार्टी को लेकर माफ़ी मांगी थी. ये पार्टी मई, 2020 को कोरोना महामारी के बीच आयोजित हुई थी.

  10. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में आईईडी बरामद, सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क

    View more on twitter

    गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की ग़ाजीपुर फूलमंडी से एक लावारिस बैग से आईईडी बरामद किया गया. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को डिफ्यूज़ कर दिया है

    ऐसी आशंका है कि बरामद किए गए करीब 3 किलो आईईडी को बनाने में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल, घटनास्थल से इकट्ठा किए सबूतों के आधार पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के बम निरोधक दस्ते की टीम पोस्ट एनालिसिस लैब रिपोर्ट तैयार कर रही है.

    View more on twitter

    एनएसजी के डायरेक्टर जनरल एमए गणपति ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, ''जो आईईडी विस्फोटक ग़ाजीपुर से बरामद हुआ है, उसकी शुरुआती जाँच से पता चला है कि इसे बनाने में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट जैसे केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल हुआ है.''

    एएनआई से बातचीत में एनएसजी अधिकारी जगदीश मैथानी ने बताया कि बरामद आईईडी को शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे के करीब डिफ्यूज़ किया गया. आईईडी के बारे में टीम को जानकारी करीब 11 बजे सुबह मिली थी जिसके बाद 11 से 15 लोगों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया.

    अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को डिफ्यूज़ कर, घटनास्थल से ये जाँच शुरू की कि आखिर विस्फोटक बनाने में कैसे केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आईईडी मिलने की पुष्टि की. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम जाँच में जुटी हुई है.

    दिल्ली पुलिस
    Image caption: बैग से बरामद हुई आईईडी

    शुरुआती जांच के अनुसार, ये बम ग़ाज़ीपुर मंडी के फ्लावर मार्केट के मेन गेट पर रखा गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के एक आला अफसर के हवाले से बताया कि बम रखने से पहले संदिग्ध व्यक्ति ने रेकी की थी और पुलिस को संदेह है कि बम में टाइमर भी सेट किया गया था.

    विस्फोटक अधिनियम के तहत फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़दक्षिण अफ़्रीका ने केप टाउन टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया, जीती सिरीज़

    क्रिकेट

    दक्षिण अफ़्रीका ने केप टाउन टेस्ट जीत लिया है.

    अफ़्रीकी टीम ने भारत को सात विकेट से मात दी.

    इस जीत के साथ मेजबान दक्षिण अफ़्रीका ने तीन मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीत ली है.

    भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी और उसके बाद दक्षिण अफ़्रीका ने लगातार दो मैच जीतकर सिरीज़ अपने नाम कर ली.

    केप टाउन में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था.

    View more on twitter

    अफ़्रीकी टीम ने तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

    दूसरी पारी में कीगन पीटरसन ने दक्षिण अफ़्रीका के लिए 82 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 223 और दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे.

    दक्षिण अफ़्रीकी टीम पहली पारी में 210 रन ही बना सकी थी. गेंदबाज़ों ने दूसरी पारी में भारत को सस्ते में आउटकर मेजबान टीम की मैच में वापसी कराई और बाद में बल्लेबाज़ों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

    View more on twitter
  12. उत्तर कोरिया के हैकर्स ने एक साल में 29 अरब रुपये से ज़्यादा की क्रिप्टोकरेंसी चुराई

    हैकिंग

    एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया के हैकर्स ने पिछले साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म पर 40 करोड़ डॉलर (29 अरब 66 करोड़ रु.) की डिजिटल संपत्ति को चुराया है. हैकर्स ने कम से कम सात हमलों में ये चोरी की है.

    ब्लॉकचेन एनालिसिस कंपनी चैनालिसिस ने कहा है कि उत्तर कोरिया में साइबर अपराधियों के लिए बेहतरीन सालों में से एक रहा है.

    इन साइबर हमलों में निवेश फर्मों और केंद्रीयकृत शेयर बाजारों को निशाना बनाया गया था.

    उत्तर कोरिया हैकिंग हमलों में शामिल होने से लगातार इनकार करता रहा है.

    चैनालिसिस ने रिपोर्ट में कहा है, ‘‘2020 से 2021 के दौरान उत्तर कोरिया से जुड़े हैक के मामले चार से बढ़कर सात हो गए और इनसे हुई चोरी की कीमत में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.’’

    कंपनी ने कहा कि हैकर्स ने संगठनों के ‘‘हॉट’’ वॉलेट से फंड निकालने के लिए फ़िशिंग, कोड चुराने और मालवेयर जैसे कई तरीक़ों का इस्तेमाल किया और फिर कोरिया नियंत्रित पते पर स्थानांतरित कर दिया.

  13. मुज़फ़्फ़रनगर: पैसे लेने के बाद भी मुझे टिकट नहीं दिया, पुलिस में शिकायत कर रोने लगे बसपा नेता

    शहबाज़ अनवर, बीबीसी हिंदी के लिए

    बसपा नेता अरशद राणा
    Image caption: बसपा नेता अरशद राणा

    मुज़फ़्फ़रनगर में चरथावल विधानसभा क्षेत्र के एक बसपा नेता अरशद राणा ने शहर कोतवाली में बसपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ तहरीर सौंपी है. उन्होंने तहरीर में आरोप लगाए हैं कि बसपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें चरथावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब पार्टी ने ये टिकट किसी और को दे दिया है.

    इस बारे में सोशल मीडिया पर अरशद राणा का रोते हुए करीब 36 सेकंड का एक वीडियो भी काफी सर्कुलेट हो रहा है.

    शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बीबीसी हिंदी से कहा, "गुरुवार देर शाम बसपा नेता अरशद राणा कोतवाली पहुंचे थे. उन्होंने बसपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर 5-5, 10-10 लाख रुपये कर क़रीब 67 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. अरशद राणा से इस संबंध में सबूत मांगे गए हैं. सबूत दिए तो एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी."

    अरशद राणा का वीडियो शुक्रवार को मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सर्कुलेट हो रहा है.

    अरशद राणा ने बीबीसी से फोन पर कहा, "मैं 24 वर्षों से बहुजन समाज पार्टी में कार्यरत हूं. बसपा में पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था. इन्होंने मुझे 18 दिसंबर 2018 को प्रभारी घोषित किया था. एक कार्यक्रम में यह घोषणा की गई थी. यह वीडियो भी मेरे नाम से यूट्यूब पर पड़ी हुई है. मैंने 50 लाख एक बार में दिए और 17 लाख दूसरी बार दिए, इस प्रकार कुल 67 लाख रुपये दे चुका हूं. मुझे इन्होंने कल ही पद से हटाया है."

    उन्होंने आगे कहा, "बसपा ने मुझे मुस्लिम भाईचारा कमेटी में विधानसभा अध्यक्ष बनाया हुआ था.मेरे साथ इंसाफ होना चाहिये."

    उधर, बहुजन समाज पार्टी मुज़फ्फरनगर के ज़िला अध्यक्ष सतीश कुमार ने इस संबंध में कहा, अरशद राणा 2018 की बात बता रहे हैं, मैं ज़िलाध्यक्ष 2020 में बना हूं. मुझसे अरशद ने यह बात रखी थी पर मैंने उनसे पहले ही बता दिया था कि काग़ज़ों में आप कहीं भी प्रभारी नहीं हो."

    उन्होंने अरशद राणा के बसपा की बैठकों में शामिल होने की बात स्वीकार की.

  14. बुल्ली बाई ऐप केस में अभियुक्तों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    View more on twitter

    बुल्ली बाई ऐप केस में गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त श्वेता सिंह और मयंक की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त हो गई.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया है कि श्वेता सिंह को कोर्ट में आज पेश किया गया था लेकिन मयंक कोरोना संक्रमित होने की वजह से अदालत में पेश नहीं किए जा सके.

    मयंक के वकील संदीप शेरखाने ने बताया कि अदालत ने श्वेता सिंह और मयंक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है.

    दिल्ली और मुंबई पुलिस ने सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई मामलों में कैसे पड़ताल की

    बुल्ली-सुल्ली नीलामी: निडर औरतें बनाम बेखौफ़ ट्रोल

    बुल्ली बाई मामले में गिरफ़्तारियां और तीन महिलाओं की आपबीती

  15. पार्टी छोड़ने वाले भाजपा विधायक ने कहा, 'संविधान बर्बाद करना चाहती है बीजेपी'

    विधायक मुकेश वर्मा
    Image caption: विधायक मुकेश वर्मा

    शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी पार्टी छोड़ दी है. वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. साथ ही मुकेश वर्मा ने बीजेपी पर संविधान को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

    स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के बाद बीजेपी विधायकों के लगातार इस्तीफ़े सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मुकेश वर्मा ने भी बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुकेश वर्मा ने कहा, ''बीजेपी संविधान को बर्बाद करना चाहती है और ये जानबूझकर किया जा रहा है.''

    मालूम हो कि ओबीसी समुदाय से आने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को इस्तीफ़ा दे दिया था.

    इससे पहले बीजेपी विधायक विनय शाक्य, अवतार सिंह भड़ाना, रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति और भगवती सागर ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और आखिरी चरण का 7 मार्च को है.

  16. उत्तर कोरिया ने नई अमेरिकी पाबंदियों पर बाइडन प्रशासन को चेताया

    उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन

    उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण के मुद्दे पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर कड़ी ‘प्रतिक्रिया’ देने की चेतावनी दी है.

    ‘‘हाइपरसोनिक’’ मिसाइल के ताजा परिक्षण के बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं.

    उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक इन प्रतिबंधों को लेकर उत्तर कोरिया ने अमेरिका की आलोचना की है और ‘‘कड़ी प्रतिक्रिया’’ की चेतावनी दी है.

    कोरिया की सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 14 जनवरी को कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध ‘‘उकसाने’’ वाले हैं. ऐसे में उत्तर कोरिया ‘‘आत्मरक्षा के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है.’’

    विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘अगर अमेरिका टकराव भरा रवैया अपनाता है तो उत्तर कोरिया कड़ी प्रतिक्रिया देने को मजबूर होगा.’’

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 13 जनवरी को कहा था कि उत्तर कोरिया "ध्यान खींचने" के लिए और मिसाइलें लॉन्च कर सकता है.

  17. पंजाब चुनाव: केजरीवाल ने बताया कौन होगा AAP का सीएम चेहरा

    Video content

    Video caption: पंजाब चुनाव: केजरीवाल ने बताया कौन होगा AAP का सीएम उम्मीदवार

    पंजाब में चुनावी सरगर्मी तेज़ है. आम आदमी पार्टी इस बार सत्ता में आने को लेकर आश्वस्त है.

    पंजाब में AAP के मुख्यमंत्री कैंडिडेट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अहम घोषणा की है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम का चेहरा कौन होगा ये जनता तय करेगी.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे.

    लेकिन भगवंत मान ने खुद यह सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन हो, इसका चुनाव भी जनता करे.

  18. गुस्साए भैंसे ने मचाया आतंक, कई दिन पेड़ों पर रहे लोग

    Video content

    Video caption: गुस्साए भैंसे ने मचाया आतंक, कई दिन पेड़ों पर रहे लोग

    गुजरात के वडोदरा में एक भैंसे ने ऐसा आतंक मचाया कि गांव के लोग पेड़ों पर रहने को मजबूर हो गए.

    ये भैंसा रात के वक्त आता और लोगों पर हमला कर देता.

    भैंसे के डर से गांव वाले जल्दी जल्दी खाना बनाते और सोने के लिए पेड़ पर चले जाते. देखिए यह रिपोर्ट.

  19. मुद्रास्फीति दर कम हुई लेकिन फिर भी बढ़ी खाने-पीने की चीज़ों की क़ीमतें

    थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फ़िति

    ईंधन और बिजली के दाम गिरने की वजह से दिसंबर के महीने में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फ़ीति में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, खाद्य पदार्थों के मूल्यों में तेजी दर्ज की गयी है.

    इस तरह बीती दिसंबर में यह दर 13.56 फीसद दर्ज की गयी है. जबकि इससे पहले नवंबर 2021 में यह दर 14.23 फीसद पर थी.

    बता दें कि अप्रैल में शुरू हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 की शुरुआत से यह सूचकांक दहाई के अंक में चल रह है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, नवंबर में यही दर 14.23 फीसद थी जबकि दिसंबर 2020 में यह 1.95 थी.

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि, “दिसंबर 2021 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले मुद्रास्फ़ीति की ऊंची दर की वजह खनिज तेलों, बेसिक मेटल्स, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रसायनों, रसायनिक उत्पाद, खाद्य उत्पादों, टेक्सटाइल, कागज एवं कागज से जुड़े उत्पादों की कीमतें बढ़ना रही थी."