Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- प्रियंका झा और अभिनव गोयल

time_stated_uk

  1. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने उठाए सवाल

    आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

    भारत में अब धर्म सेंसर बोर्ड का गठन किया जा चुका है, जो फ़िल्मों में धार्मिक पहलू को सेंसर करने का काम करेगा.

    इस बोर्ड के मुखिया ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्रकारों से यह जानकारी साझा की.

    उन्होंने कहा कि भारत में सेंसर बोर्ड अपना काम कर रहा है. सेंसर बोर्ड अगर न होता तो जाने कितनी मनमानी हो जाती.

    "चूंकि उसमें कोई धार्मिक विशेषज्ञ नहीं है, इसलिए धार्मिक विषय कहां तक चुभ जाएंगे किसके हृदय में, वो नहीं जान पा रहा है कोई. तो उस कमी की पूर्ति करने के लिए हमने धर्म सेंसर बोर्ड बनाया है."

    इस धर्म सेंसर बोर्ड में धर्म, इतिहास और पुरातत्व से जुड़े 10 लोगों को शामिल किया गया है. हालांकि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस बात पर चिंता जताई कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई लगाम नहीं है और उस पर भी सेंसर की दिशा में विचार करना चाहिए.

    बागेश्वर धाम पर क्या बोले?

    उन्होंने रायपुर में दरबार लगा कर चमत्कार दिखा रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि चमत्कार दिखाने वाले उनके जोशीमठ के मकानों में आ गई दरारों को चमत्कार से भर दें तो वो उनका स्वागत करेंगे.

    उन्होंने कहा, "हम उनके लिए फूल बिछाएंगे कि आओ, ये जो हमारे मकान में दरार आ गई है, हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो."

    उन्होंने कहा, "सारे देश की जनता चमत्कार चाहती है कि कोई चमत्कार हो जाए. कहां हो रहा है चमत्कार. जो चमत्कार हो रहे हैं, अगर जनता की भलाई में उनका कोई विनियोग हो तो हम उनकी जय-जयकार करेंगे, नमस्कार करेंगे. नहीं तो ये चमत्कार छलावा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है."

    उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई अलौकिक शक्ति आ गई है और जादूगर की तरह छड़ी घुमा कर अचानक कुछ कर सकते हैं तो उन्हें यह करना चाहिए. हम लोग तो ऐसा चमत्कार नहीं जानते.

    शंकराचार्य ने कहा, "कोई ऐसा चमत्कारी पुरुष है तो धर्मांतरण रोक दे. लोगों की आत्महत्या रोक दे. लोगों के घरों में झगड़े हो रहे हैं, फसाद हो रहे हैं, सुमति ला दे. पूरा देश आकर एक-दूसरे से प्यार करने लग जाए. जो वर्गों में विद्वेष हो रहे हैं, उन वर्गों के विद्वेष को रोक दे. ऐसा कुछ जनता और राष्ट्र के लिए उपयोगी चमत्कार कर के दिखाए, तब हम उसको चमत्कारी पुरुष कह सकते हैं.

    शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
    Image caption: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

    'धर्मांतरण पर हो रही है राजनीति'

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से जुड़े मुद्दों पर कहा कि धर्मांतरण का विरोध हो रहा है, वो भी धार्मिक कारणों से नहीं हो रहा है. वो भी राजनीतिक कारणों से हो रहा है कि हम जब धर्मांतरण का विरोध करेंगे तो कुछ लोगों को ये बातें अच्छी लगेंगी तो कुछ लोग हमारे वोटर बढ़ जाएंगे.

    उन्होंने कहा, "जो धर्मांतरण हो रहा है, वो धार्मिक कारणों से तो हो ही नहीं रहा है. धर्मांतरण कराने वाले भी राजनीतिक हैं और धर्मांतरण को रोकने की बात करने वाले भी राजनीतिक हैं."

    उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति सर्वथा अलग-अलग विषय हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में परंपरा है कि धर्म गुरु अलग होते हैं और शासक अलग.

    'मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बना'

    उन्होंने मुसलमानों को लेकर कहा कि उनके लिए पाकिस्तान बनाया गया था.

    उन्होंने कहा, "75 साल हो गए. बहुत लंबा समय हो गया. अब आपको इस बारे में निर्णय करना चाहिए कि मुसलमान एक जगह रहे, हिंदू एक साथ रहे, इसलिए बंटवारा हुआ था. अगर साथ ही साथ रहना है तो फिर पाकिस्तान अलग क्यों? पाकिस्तान को भारत में फिर से मिला दिया जाए और हम लोग साथ रहें, जैसा कि रह रहे हैं."

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि मीडिया को लेकर कहा कि पहले अखबारों में जनता की बात शीर्षक में होती थी और सरकार का पक्ष, एक बॉक्स में होता था. अब सरकार का पक्ष शीर्षक में होता है और जनता का पक्ष है या नहीं, उसकी चिंता ही नहीं है.

    उन्होंने कहा, "आज परिस्थिति ये है कि जनता की आवाज़ मीडिया द्वारा नहीं उठाई जा रही है. जो संवाददाता हैं, उनसे हमारी खूब बातचीत है. वो कहते हैं कि हम तो ग्राउंड से स्टोरी बना कर, स्वामी जी फाइल करते हैं, ऊपर जा कर एडिट हो जाती है, खत्म हो जाती है."

    उन्होंने कहा, "जनता की आवाज़ उठाने के लिए कोई माध्यम नहीं है. मीडिया एक माध्यम है और मीडिया अब कारपोरेट घरानों के हाथ में है. कॉरपोरेट घराने अपने हिसाब से उसको चला रहे हैं और जनता की आवाज़ दब जा रही है."

  2. मोदी-बीजेपी की आलोचक हूं इसलिए नृत्य करने से रोका: मल्लिका साराभाई

    भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई
    Image caption: भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई

    भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने बीबीसी गुजराती से कहा कि वे बीजेपी और नरेंद्र मोदी की आलोचक हैं इसलिए उनके नृत्य की प्रस्तुति को इजाजत नहीं दी गई.

    मल्लिका साराभाई को तेलंगाना के वारंगल ज़िले में यूनेस्को की विश्व धरोहर रामप्पा मंदिर के अंदर नृत्य प्रस्तुत करना था, लेकिन मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने इसकी अनुमति नहीं दी.

    मंदिर के ट्रस्टी और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीवी पापा राव ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने हमें व्यक्तिगत रूप से कहा है कि मल्लिका साराभाई की वजह से वे अनुमति नहीं देंगे.

    बीबीसी गुजराती से मल्लिका साराभाई ने कहा, "मुझे इस बात से कोई आश्चर्य नहीं है. पिछले आठ-नौ सालों में इस तरह का व्यवहार ज्यादा से ज्यादा सामने आया है और अब तो आंख शर्म भी बंद हो गई है.

    सरकार की नीतियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "कोविड के दौरान जब लाखों कलाकार भूख से मर रहे थे, तब संस्कृति मंत्रालय ने कुछ नहीं किया. दुनिया और एशिया की कई सरकारों ने इस दौरान कलाकारों के रहने और काम करने की व्यवस्था की लेकिन हमारी सरकार के पास ऐसा विचार कभी नहीं था."

  3. राहुल गांधी और 'भारत जोड़ो यात्रा' पर क्या बोले संजय राउत?

    राहुल के साथ संजय

    शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजनीतिक यात्रा नहीं मानते.

    उन्होंने कहा कि वह राहुल के साथ 12 किलोमीटर की यात्रा में शामिल हुए और वो उनके लिए रोमांचक अनुभव था.

    उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे का जम्मू-कश्मीर से एक भावनात्मक लगाव थे इसलिए वे यहां आए. संजय राउत ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र आई थी शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे शामिल हुए थे.अब वे इसमें शामिल होने जम्मू आए हैं."

    उन्होंने कहा, "पिछले कई सालों से जम्मू-कश्मीर में कोई बदलाव नहीं दिखा है. जम्मू पहुंचा तो आश्चर्य हुआ कि आज भी जम्मू-कश्मीर में वही प्रश्न हैं जो पहले थे."

    संजय राउत ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "केंद्र और राज्य सरकारें बदलीं, राजनीति बदली लेकिन कश्मीरी पंडितों, विस्थापितों और यहां के नौजवानों के सवाल जस के तस हैं. अब तो गवर्नर का राज चल रहा है. सीएम निवास खाली पड़ा है.जम्मू-कश्मीर छोटा सा राज्य. लेकिन अब भी कोई बदलाव नहीं दिखता."

    उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी 2014 में जम्मू-कश्मीर के नाम पर वोट मांगे थे. लेकिन यहां के युवा बेरोज़गार हैं. अनुच्छेद 370 हटाने के समय कहा गया था कि उद्योग आएंगे, रोज़गार बढ़ेगा. कश्मीर स्वर्ग बनेगा. लेकिन स्वर्ग कहीं नहीं दिखा."

  4. त्रिपुराः राजनीतिक हिंसा के विरोध में टिपरा मोथा पार्टी ने 23 जनवरी को बुलाया 12 घंटे का बंद

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए

    त्रिपुरा

    टिपरा मोथा ने 23 जनवरी को राज्य के धलाई ज़िले के कमलपुर सब-डिवीजन में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

    शाही घराने के पूर्व प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा के नेतृत्व वाली एक क्षेत्रीय स्वदेशी राजनीतिक पार्टी टिपरा मोथा ने 18 जनवरी को अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए इस बंद का आह्वान किया है.

    टिपरा मोथा की वरिष्ठ नेता मैरी देबबर्मा का आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ता प्राणजीत नामशूद्र की मौत के बाद प्रशासन ने उनके अंतिम संस्कार में निकाले गए जुलूस को रोक दिया था.

    उन्होंने इस बंद के आह्वान पर मीडिया से कहा, “आज भी अधिकारी हमें मौन मार्च निकालने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. इसलिए 23 जनवरी को पूरे कमालपुर अनुमंडल में 12 घंटे के बंद का निर्णय लिया गया है. प्रशासन से हमारी मांग है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए."

    कमलपुर अनुमंडल के बामनछरा गांव में एक राजनीतिक हिंसा के दौरान टिपरा मोथा के कार्यकर्ता नामशूद्र की मौत हो गई थी.

    इससे पहले 18 जनवरी को बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच हुई एक अलग हिंसक झड़प में एआईसीसी त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे.

    बीते 2 दिनों में मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष राजनीतिक हिंसा से संबंधित 14 मामलों की शिकायतें आई हैं.

    भारत के चुनाव आयोग ने इस तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ प्रशासन के अधिकारियों की कार्रवाई पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए एक उप मंडल पुलिस अधिकारी को निलंबित कर तत्काल हटाने का निर्देश दिया है.इसके अलावा दो थाना प्रभारी को तत्काल हटाया गया है.

    त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए 16 फ़रवरी को चुनाव होने हैं और इससे पहले प्रदेश में सामने आ रही राजनीतिक हिंसा की घटनाओं ने चुनाव आयोग के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

  5. क्रिकेटर उमेश यादव के साथ कथित तौर पर 44 लाख रुपये की ठगी

    उमेश यादव

    भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ कथित तौर पर 44 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

    पुलिस का कहना है कि उमेश यादव के मैनेजर शैलेश ठाकरे पर ठगी का आरोप लगा है.

    पुलिस के मुताबिक प्लॉट खरीदने के नाम पर इस ठगी को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने उमेश यादव की शिकायत पर शैलेश ठाकरे के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 37 साल के शैलेश ठाकरे कोराडी के रहने वाले है और उमेश यादव के अच्छे दोस्त थे.

    एफआईआर का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के बाद उमेश यादव ने 15 जुलाई 2014 को अपने दोस्त ठाकरे को मैनेजर नियुक्त किया था, क्योंकि वह बेरोज़गार था.

    उन्होंने कहा, "ठाकरे ने समय के साथ उमेश यादव का विश्वास हासिल किया. उन्होंने उमेश यादव के पैसे से जुड़े सभी मामलों को देखना शुरू किया दिया. वे उनके बैंक खाते, आयकर और दूसरे पैसों से जुड़े काम देखते थे."

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमेश यादव ने नागपुर में ज़मीन ख़रीदने के सिलसिले में ठाकरे से बात की थी.

    पुलिस के मुताबिक शैलेश ठाकरे ने बंजर इलाके में एक प्लॉट देखा. इस प्लॉट के लिए उमेश यादव ने 44 लाख रुपये शैलेश ठाकरे के बैंक खाते में जमा किए.

    जब उमेश यादव ने ठाकरे से प्लॉट को ट्रांसफर करने के लिए कहा तो शैलेश ने मना कर दिया.

    ठाकरे ने उमेश यादव को पैसे वापस देने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने शैलेश के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

  6. अफ़ग़ानिस्तान में शीतलहर का क़हर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 पहुंची

    शीतलहर

    अफ़ग़ानिस्तान में शीतलहर के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है.

    तालिबान सरकार का कहना है कि देश के अलग अलग प्रांतों में ठंड के कारण मौतों की ख़बरें मिल रही हैं और लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है.

    सरकार ने बताया कि शीत लहर के चलते क़रीब 70 हज़ार जानवरों की मौत भी हुई है.

    इन घटनाओं से पहले क्या तालिबान सरकार को ऐसी स्थिति का अंदाजा था और लोगों की मदद के लिए क्या किया जा रहा है?

    इस सवाल के जवाब में तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि सरकारी एजेंसियों की मदद से उन्होंने एक महीने में क़रीब 40 हज़ार परिवारों को खाने पीने का सामान मुहैया करवाया है और मदद जारी है.

    संयुक्त राष्ट्र ने भी अफ़ग़ानिस्तान में कड़ाके की ठंड के कारण गहराते मानवीय संकट के बारे में चिंता जाहिर की है.

  7. 'एक व्यक्ति, एक कार' का नियम बनाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

    कार

    सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है जिसमें याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से 'एक व्यक्ति, एक कार' का नियम बनाने और किसी कार मालिक के दूसरी कार खरीदने पर पर्यावरण टैक्स लगाने की मांग की थी.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की खंडपीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि ये नीतिगत मामला है.

    बेंच ने कहा, "इस मामले में संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत जो मुद्दे उठाए गए हैं, वे नीतिगत मसलों से जुड़े हैं. इसलिए हम इस याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे. याचिकाकर्ता चाहें तो अपनी शिकायत क़ानून के अनुसार सरकार के सामने रख सकते हैं."

    याचिका 'सुनामी ऑन रोड्स' नाम के एक ग़ैर सरकारी संगठन ने दायर की थी. संगठन ने याचिका में वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ एक असरदार राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू करने की भी मांग की थी.

  8. अमेरिका में अंडों की कीमतें क्यों आसमान छू रही हैं?

    अंडा

    अमेरिका में एक दर्जन अंडों की कीमत जनवरी 2022 में 1.93 डॉलर (करीब 156 रुपये) थी, जबकि दिसंबर में यह 4.25 डॉलर (करीब 344 रुपये) तक पहुंच गई.

    वहीं कुछ कुछ स्टोर पर एक दर्जन अंडों की कीमत आठ डॉलर (करीब 647 रुपये) तक पहुंच गई है.

    मुर्गियों में एवियन फ्लू का अंडों की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ा है.

    अमेरिकी कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक साल से भी कम समय में 4.4 करोड़ से अधिक अंडे देने वाली मुर्गियों का नुकसान हुआ है.

    लेकिन बर्ड फ्लू के कारण ही अंडों की कीमत नहीं बढ़ रही है बल्कि ईंधन की बढ़ती कीमतें, पैकेजिंग और चिकन फीड की लागत जैसे कई कारण इसकी वजह हैं.

    अंडों की कीमत में उछाल के बाद मैक्सिको और कनाडा से लोग इसकी तस्करी कर रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों पर दस हजार डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

  9. फिल्म 'पठान' पर बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कहा- 'कौन हैं शाहरुख ख़ान'

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
    Image caption: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शाहरुख ख़ान और उनकी फिल्म पठान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    गुवाहाटी में पत्रकारों ने जब सवाल उठाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, "शाहरुख ख़ान कौन हैं? मैं उनके बारे में और न ही उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ जानता हूं."

    शुक्रवार को गुवाहाटी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म 'पठान' के विरोध में नारंगी थिएटर में तोड़ फोड़ की, जहां फिल्म की दिखाई जानी है. कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और उन्हें जला दिया.

    View more on twitter

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "ख़ान ने मुझे फोन नहीं किया है, हालांकि बॉलीवुड के कई लोग समस्या के संबंध में ऐसा करते हैं. अगर वे (शाहरुख ख़ान) फोन करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा."

    उन्होंने कहा, "अगर कानून और व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."

    बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

    View more on twitter

    विश्व हिंदू परिषद समेत कई नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

    जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से कहा कि शाहरुख ख़ान बॉलीवुड स्टार हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि राज्य के लोगों को हिंदी फिल्मों की बजाय असमिया फिल्मों के बारे में चिंतित होना चाहिए.

    सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

  10. भारत ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे वनडे में हराया, सिरीज़ पर क़ब्ज़ा, नंबर-1 टीम बनने से एक क़दम दूर

    IND VS NZ

    भारत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरा वन डे मैच जीतने के साथ ही सिरीज पर कब्जा कर लिया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में उसने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया.

    इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर कुछ देर के ट्रोल भी हुए.

    टॉस के दौरान रवि शास्त्री, जवागल श्रीनाथ और न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम के साथ रोहित शर्मा मैदान पर थे.

    रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और वो टॉस भी जीते लेकिन वो ये भूल गए कि उन्हें गेंदबाज़ी चुननी है या बल्लेबाज़ी. यहां तक कि वो अपने माथे पर हाथ रखकर कुछ सेकेंड सोचते दिखे. वो थोड़ा अटके और फिर 'बॉलिंग' चुनी.

    भारत ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे वनडे में हराया, सिरीज़ पर क़ब्ज़ा, वनडे रैंकिंग में उलटफेर

    INDVSNZ, IndvsNZ2ndODI, New Zealand, Raipur, Hitman, Kiwis

    इस मुक़ाबले में हार के साथ ही न्यूज़ीलैडं की टीम नंबर-1 के पायदान से नीचे आ गई है. हालांकि भारत को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा.

    और पढ़ें
    next
  11. किम जोंग-उन इस साल क्या-क्या कर सकते हैं?

    Video content

    Video caption: किम जोंग-उन इस साल क्या-क्या कर सकते हैं?

    उत्तर कोरिया ने पिछले साल कई मिसाइलें दागीं.

    साल 2022 में ही किम जोंग उन ने यह घोषणा की कि उनका देश परमाणु हथियार संपन्न हो गया है.

    आइए देखते हैं साल 2023 में किम जोंग उन क्या-क्या कर सकते हैं.

  12. उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से बढ़ती नजदीकी के सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार

    उपेंद्र कुशवाहा

    बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के साथ नजदीकियों को लेकर राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है.

    शुक्रवार को बिहार बीजेपी के नेताओं ने उनसे दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में मुलाकात भी की जहां वे रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती हुए थे.

    View more on twitter

    ऐसा ही एक सवाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी पूछा गया. एक पत्रकार ने उनसे पूछा, "उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से नजदीकी बढ़ रही है?"

    इस सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा जी से कह दीजिए कि जरा हमसे बतिया लें. वो तो हमें छोड़कर दो-तीन बार बाहर गए और फिर खुद ही वापस आए. उनकी क्या इच्छा है, हमें नहीं मालूम है."

    View more on twitter

    उन्होंने कहा, "हमको पता चला है कि उनकी तबीयत ख़राब है. हम तो बाहर हैं लेकिन हम उनका हाल चाल लेंगे. लेकिन जब कोई बात आ रही है... वैसे तो सबको अपना-अपना अधिकार है. हमको जानकारी नहीं है. अगर ऐसी कोई बात है तो हमको इसके बारे में नहीं मालूम है. वे स्वस्थ हो जाएंगे, आएंगे तो हम पूछ लेंगे कि क्या मामला है."

  13. COVER STORY: क्या जोशीमठ को बचाया जा सकता है?

    Video content

    Video caption: COVER STORY: क्या जोशीमठ को बचाया जा सकता है?

    बद्रीनाथ, औली, वैली ऑफ़ फ़्लावर, हेमकुंड जैसी जगहों का द्वार कहलाने वाले जोशीमठ के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है.

    यहां ज़मीन के दरकने से घरों और ज़मीन में दरारें आ गई हैं और लोगों के लिए घर छोड़ कर दूसरी जगहों पर जाना मजबूरी बन गई है. लेकिन क्या जोशीमठ को धंसने से बचाया जा सकता है?

    बिगड़ते हालात और अनिश्चित भविष्य के डर के बीच यहां के लोग किस हाल में रह रहे हैं? सरकार से उनकी क्या है मांग? इसी की बात कवर स्टोरी में.

  14. कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी की 'चार्जशीट', बताया- 'भ्रष्ट जुमला पार्टी'

    जयराम रमेश

    कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एक 'चार्जशीट' जारी की है. 'चार्जशीट' में कांग्रेस ने बीजेपी को 'भ्रष्ट जुमला पार्टी' करार दिया है और आरोप लगाया है कि पार्टी का मंत्र 'कुछ का साथ, खुद का विकास, सबके साथ विश्वासघात' है.

    कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी श्रीनगर के लाल चौक इलाके में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इसके बाद शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

    भारतीय जुमला पार्टी

    इसी कार्यक्रम के साथ राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का समापन करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यात्रा के बाद किए जाने वाले कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का लोगो भी जारी किया.

    जयराम रमेश ने बताया कि इस कार्यक्रम का लोगो भारत जोड़ो यात्रा जैसा ही है लेकिन इसमें कांग्रेस के हाथ चिह्न का इस्तेमाल किया गया है जो बताता है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक होगा.

    कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि 26 जनवरी से शुरू होने वाले कांग्रेस के इस अभियान के तहत पार्टी 'चार्जशीट' और राहुल गांधी के पत्र को घर घर तक लेकर जाएगी.

    View more on twitter
  15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन पसमांदा मुसलमानों की बात की, वो कौन हैं

    मोदी मुसलमान

    'पसमांदा' मुसलमान कोई ताज़ा-ताज़ा शब्द नहीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक सम्मेलन में इसके इस्तेमाल के बाद पसमांदा के शाब्दिक, सामाजिक और इतिहास के संदर्भ में अर्थ को लेकर दिलचस्पी फिर से जग गई है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समाप्त हुई भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो 'वोट की चिंता के बिना' संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी वर्गों से रिश्ता जोड़ें'- इसी संदर्भ में बोहरा, पसमांदा मुसलमानों और दूसरे तबक़ों के ख़ास तौर पर ज़िक्र की बातें कई जगहों पर कही जा रही हैं.

    पसमांदा फ़ारसी का शब्द है, जिसका अर्थ है वो जो पीछे छूट गए.

    साधारण शब्दों में वैसे मुसलमान जो क़ौम के दूसरे वर्गों की तुलना में तरक्क़ी की दौड़ में पीछे छूट गए, उन्हें पसमांदा कहते हैं. उनके पीछे रहने की वजहों में से एक बड़ा कारण जाति व्यवस्था बताई जाती है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन पसमांदा मुसलमानों की बात की, वो कौन हैं

    मोदी मुसलमान

    'पसमांदा' मुसलमान कोई नया नाम नहीं हैं लेकिन पीएम मोदी के हाल ही में इस शब्द के इस्तेमाल के बाद इसके शाब्दिक अर्थ, सामाजिक संदर्भ और इतिहास के नज़रिए से दिलचस्पी फिर जग गई है.

    और पढ़ें
    next
  16. सुभाष चंद्र बोस पर आरएसएस का कार्यक्रम: नेताजी की बेटी अनीता बोस ने उठाए सवाल

    नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनीता बोस
    Image caption: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनीता बोस

    23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इस मौके पर आरएसएस ने कोलकाता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. शहर के शहीद मीनार मैदान में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

    नेताजी की विरासत को लेकर छिड़ी इस लड़ाई में अब उनकी बेटी अनीता बोस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि यह कार्यक्रम उनके पिता की विरासत का फायदा उठाने के लिए किया जा रहा है.

    अनीता बोस ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा और राष्ट्रवादी नेता के धर्मनिरपेक्षता के विचारों का कोई मेल नहीं है. एक उत्तर है तो दूसरा दक्षिण है. उन्होंने कहा कि जहां तक विचारधारा का सवाल है, देश में किसी भी पार्टी की तुलना में कांग्रेस पार्टी और नेताजी में ज्यादा समानताएं हैं.

    बोस-फाफ ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस सभी धर्मों का सम्मान करने के विचार को आगे नहीं रखते, जो कि नेताजी करते थे. वे एक कट्टर हिंदू थे लेकिन दूसरी धर्मों का सम्मान करते थे.

  17. इंदौर के इतने साफ़-सुथरा शहर बनने की पूरी कहानी

    Video content

    Video caption: इंदौर के इतने साफ-सुथरा शहर बनने की पूरी कहानी

    लगातार छह बार इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पहचान मिली है. पिछले कुछ सालों में साफ़ सड़कें और स्वच्छता का एक बेहतरीन मॉडल इस शहर ने देश के सामने पेश किया है.

    अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग इंदौर को साफ़ रखने के लिए जूनून की हद तक काम कर रहे इंदौर की सबसे साफ़ शहर के रूप में अपनी जगह बनाए रखने की कहानी बता रही है ये रिपोर्ट.

  18. जोशीमठ में भारी बर्फ़बारी के बाद इमारतों में दरारें बढ़ीं- चमोली जिलाधिकारी

    ओली में बर्फबारी

    भूस्खलन का सामना कर रहे उत्तराखंड के जोशीमठ में भारी बर्फबारी के बाद से इमारतों में दरारें बढ़ गई हैं. ये कहना चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिमांशु खुराना ने कुछ रिपोर्ट्स मिलने के बाद ऐसा दावा किया है.

    जोशीमठ में भारी बर्फबारी के कारण कुछ इलाकों में इमारतों में दरारें चौड़ी होने की खबरें मिली हैं. हिमांशु खुराना ने कहा, "हमारी टीम हीटर, गर्म पानी और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम कर रही है."

    उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी को देखते हुए एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें अलर्ट पर हैं.

    जोशीमठ में राहत शिविरों का हाल बताते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर जरूरी सुविधा मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. जिसमें परिवारों तक हीटर, गर्म पानी और दूसरी चीजें शामिल हैं.

    जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि शिविरों में बिजली की समस्या पर नजर रखने के लिए एक एग्जीक्यूटिव लेवल के इंजीनियर को तैनात किया गया है.

  19. ब्रिटेन: मुसलमान लड़कियों को हॉकी की स्पेशल ट्रेनिंग

    Video content

    Video caption: ब्रिटेन: मुस्लिम लड़कियों के लिए ख़ास स्कीम

    ब्रिटेन में मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को खेल के प्रति जागरुक करने के लिए चलाई जा रही है एक ख़ास मुहिम.

    इन लड़कियों को बर्मिंघम में दी जा रही है हॉकी की कोचिंग. देखिए ख़ास रिपोर्ट.

  20. बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव की घटना

    वंदे भारत ट्रेन

    बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव की घटना सामने आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना ट्रेन के कटिहार ज़िले से गुजरने के दौरान हुई है.

    कटिहार रेल मंडल के सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर कमल सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को हुई जब वंदे भारत ट्रेन नंबर 22302 न्यूजलपाई गुड़ी से हावड़ा जा रही थी. घटना की शिकायत एक यात्री ने दर्ज कराई.

    View more on twitter

    उन्होंने बताया, "यात्री ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम के 4:25 बजे ट्रेन के कोच पर पत्थर चलाए गए. घटना दालकोला और तेलता रेलवे स्टेशन के बीच हुई. ये इलाका ज़िले के बलरामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ता है."

    दालकोला रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने ट्रेन के डिब्बे का मुआयना किया और देखा कि खिड़की में क्रैक पड़ गया है. संबंधित पुलिस थाने को घटना की जांच के लिए रिक्वेस्ट किया गया है.

    View more on twitter

    महीने भर पहले भी वंदे भारत ट्रेन के साथ बिहार में ऐसी ही घटना हुई थी. तीन जनवरी को किशनगंज में तीन लड़कों ने इस ट्रेन पर पत्थर फेंके थे.

    सीसीटीवी फुटेज की सहायता से इन लड़कों की पहचान की गई और उनके मामले की कार्रवाई जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने चल रही है.

    View more on twitter