नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, उदयपुर की घटना के लिए बताया 'ज़िम्मेदार'

  • सुचित्र मोहंती
  • बीबीसी हिन्दी के लिए
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा

इमेज स्रोत, @NUPURSHARMABJP

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की ही अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए कहा है कि शर्मा के बयान ने पूरे देश में अशांति फैला दी.

बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर विवाद में उनके ख़िलाफ़ देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई सभी एफ़आईआर को दिल्ली शिफ़्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी थी.

उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने नूपुर शर्मा के बयानों को उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण वारदात के लिए 'ज़िम्मेदार' बताया.

न्यायाधीश सूर्यकांत और जेबी परदीवाला की अवकाशकालीन बेंच ने शर्मा की अर्ज़ी पर विचार करने से इनकार करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है. इसके बाद नूपुर शर्मा ने सर्वोच्च न्यायालय से अपनी अर्ज़ी वापस ले ली.

नूपुर शर्मा ने पिछले महीने एक टीवी डिबेट के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में देश के कई राज्यों में उनके ख़िलाफ़ लगभग एक दर्जन एफ़आईआर दर्ज कराई गई थीं.

इस बयान के विरोध में दर्जन भर से अधिक मुस्लिम देश आ गए थे और भारत सरकार के समक्ष आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया था.

हालाँकि, बाद में भारत सरकार ने कहा था कि ये कुछ 'फ़्रिंज एलिमेंट' की ओर से दिए गए बयान हैं और ये भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते.

सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियाँ

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान नूपुर शर्मा की टिप्पणियों को "तकलीफ़देह" बताया और कहा- "उनको ऐसा बयान देने की क्या ज़रूरत थी?"

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये भी सवाल किया कि एक टीवी चैनल का एजेंडा चलाने के अलावा ऐसे मामले पर डिबेट करने का क्या मक़सद था, जो पहले ही न्यायालय के अधीन है.

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की बयानबाज़ी पर सवाल किया और कहा, "अगर आप एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, तो आपके पास इस तरह के बयान देने का लाइसेंस नहीं है."

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

नूपुर शर्मा की ओर से पेश हुए सीनियर वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपने बयान को तत्काल वापस ले लिया है और इसके लिए माफ़ी भी मांगी है.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इससे नाख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उन्हें टीवी पर जाकर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए थी.

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के वकील से कहा, "उन्होंने बहुत देर कर दी और बयान को भी सशर्त वापस लिया. उन्होंने (नूपुर) कहा कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई तो वो माफ़ी मांगती हैं."

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "जिस तरह से नूपुर शर्मा ने देशभर में भावनाओं को उकसाया, वैसे में ये देश में जो भी हो रहा है उसके लिए वो अकेली ज़िम्मेदार हैं."

सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दायर करने पर भी नाख़ुशी जताते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा, "ये याचिका उनके अहंकार को दिखाती है, ऐसा लगता है कि देश के मजिस्ट्रेट उनके लिए बहुत छोटे हैं."

अदालत ने नूपुर शर्मा के वकील से ये भी कहा, "जब आपके ख़िलाफ़ एफ़आईआर हो और आपको गिरफ़्तार नहीं किया जाए, तो ये आपकी पहुँच को दिखाता है. उन्हें लगता है उनके पीछे लोग हैं और वो ग़ैर-ज़िम्मेदार बयान देती रहती हैं."

नूपुर शर्मा के वकील ने अदालत से अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति माँगी और साथ ही भरोसा दिया कि "नूपुर कहीं नहीं जाएंगी और जो एजेंसी जब भी जांच के लिए बुलाएगी, वो पूरा सहयोग करेंगी."

नूपुर शर्मा

इमेज स्रोत, TWITTER @NUPURSHARMABJP

क्या है पूरा मामला

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

इस मामले पर विवाद होने के बाद नूपुर शर्मा ने माफ़ी मांगी और अपना बयान वापस लिया था. उन्होंने खुद को धमकियां मिलने की बात भी की थी.

लेकिन विवाद यहीं नहीं रुका और इस मामले की आंच इस्लामिक देशों तक पहुंच गई और 12 से अधिक देशों ने नूपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताई थी. कतर ने इस बयान के लिए भारत से माफ़ी मांगने के लिए भी कहा था.

इनके अलावा मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन यानी ओआईसी ने भी नाराज़गी प्रकट की थी.

इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. उनके साथ-साथ पार्टी के दिल्ली मीडिया यूनिट के प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को नूपुर शर्मा के बयान वाले पोस्ट को ट्वीट करने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया.

बीजेपी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, "पार्टी ऐसी किसी भी विचारधारा के बिल्कुल ख़िलाफ़ है, जो किसी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है." साथ ही बीजेपी ने लिखा, "वह सभी धर्मों का आदर करती है और किसी भी धार्मिक महापुरुष के किसी अपमान की पुरज़ोर निंदा करती है."

दूसरी तरफ इस्लामिक देशों की नाराज़गी कम करने के लिए भारतीय कूटनीतिज्ञों ने कहा है कि ये बयान भारत सरकार की विचारधारा को प्रदर्शित नहीं करते और ये कुछ "फ्रिंज एलिमेंट्स" यानी कुछ शरारती तत्वों की विचारधारा है.

नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन,

नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

इसके बाद 10 जून जुमे की नमाज के दौरान कई जगहों पर नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हुए. रांची में पुलिस की फायरिंग में कुछ मौते भी हुईं.

पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई. उन्हें समन देकर पेशी के लिए बुलाया भी गया था लेकिन नूपुर शर्मा ने इसके लिए और समय मांगा.

अब नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफ़आईआर को दिल्ली शिफ़्ट करने की अर्जी दायर की थी.

नूपुर शर्मा के बयान के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने एक दर्जी कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने टिप्पणी में इसी मामले का जिक्र किया है.

दोनों अभियुक्तों ने वीडियो बनाकर हत्या की ज़िम्मेदारी भी ली है. उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है और एनआईए इस घटना के चरमपंथी गुटों से संबंधों को लेकर जांच कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)