Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- प्रियंका झा

time_stated_uk

  1. रूस से तनाव के बीच यूक्रेन को मिली अमेरिका से 90 टन वाली 'घातक सहायता'

    रूस यूक्रेन संकट

    सीमा पर रूसी भारी संख्या में रूसी सैनिकों की तैनाती के बीच यू्क्रेन को अमेरिका ने 90 टन की 'घातक सहायता' भेजी है.

    हाल ही में अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सैन्य मदद की मंज़ूरी मिलने के बाद यह पहली खेप है जो कीव पहुंची है और इसमें सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए हथियार भी शामिल हैं.

    अमेरिका की ओर से कीव को यह सैन्य मदद ऐसे समय मिली है, जब उसके विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसी हफ्ते यूक्रेन का दौरा किया है.

    इस दौरान ब्लिंकन ने रूस को चेतावनी दी है कि यदि यू्क्रेन पर हमला करता है तो उसे ठोस जवाब मिलेगा. मॉस्को ने यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से इनकार किया है.

    Video content

    Video caption: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को कम करने की कोशिशें

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिसंबर माह में ही यूक्रेन को 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1488 करोड़ रुपये की सुरक्षा सहायता पैकेज को मंज़ूरी दी थी.

    कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि मदद की यह खेप यूक्रेन की आत्मरक्षा के संप्रभु अधिकार के प्रति वॉशिंगटन की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

    अमेरिकी दूतावास ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा, "रूसी हमले के खिलाफ़ यूक्रेन के सशस्त्र बलों की तरफ से किए जा रहे क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रयासों में संयुक्त राज्य अमेरिका आगे भी इस तरह की मदद करता रहेगा."

    Video content

    Video caption: जो बाइडन ने किया रूस को आगाह: यूक्रेन पर हमला किया तो भुगतना होगा परिणाम

    यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रिज़नीकोव ने मदद के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया है. अमेरिका की तरफ से सैन्य सहायता की यह खेप रूसी विदेश मंत्री और उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के बीच यूक्रेन को लेकर हुई वार्ता के कुछ ही घंटों बाद पहुंची है.

    रूस साल 2014 में भी यूक्रेन के हिस्से में आने वाले क्रीमिया पर कब्ज़ा कर चुका है. इसके बाद से ही यूक्रेन की सेना और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष में 14 हज़ार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब 20 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

    अब अमेरिका सहित कई देशों ने चेतावनी दी है कि रूस यू्क्रेन पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है और करीब 1 लाख रूसी सैनिक सीमा पर तैनात हैं.

  2. यूपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आए राहुल गांधी, भारत सरकार से की समाधान की मांग

    View more on twitter

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सभी पक्षों से चर्चा के बाद सिविल सेवा अभ्यर्थियों की समस्याओं का उचित समाधान खोजे.

    राहुल गांधी ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उनसे मुलाकात की और अपनी गंभीर समस्याओं से उनके साथ साझा किया.

    हैशटैग JusticeForStudents के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारत सरकार को सभी पक्षों के साथ बातचीत के ज़रिए एक व्यवहार्य समाधान खोजना चाहिए ताकि महामारी के इन दो सालों के दौरान खोए गए समय और अवसरों की वजह से हमारे युवाओं का भविष्य खराब न हो."

    साल 2020 और 2021 के यूपीएससी अभ्यर्थी सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें परीक्षा देने के लिए दो और मौके दिे जाएं और सभी केंद्रीय परीक्षाओं में उम्री सीमा में भी दो साल की छूट मिले. ये अभ्यर्थी अपनी मांगों के साथ काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

  3. दिल्ली में कोरोना से 45 मौतें, तीसरी लहर में सबसे ज़्यादा

    View more on twitter

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक बार फिर बढ़ गए हैं और संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान शनिवार को सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.

    दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 11 हज़ार 486 नए मामले आए हैं. वहीं, वायरस से संक्रमित 45 लोगों दम तोड़ा है, जो थर्ड वेव में सबसे ज़्यादा मौते हैं.

    सरकार की ओर से जारी दैनिक कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 हज़ार 802 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं. संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत है.

    बीते 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 70 हजार 226 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

    फ़िलहाल दिल्ली में कोरोना के 58 हज़ार 593 एक्टिव मामले हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, इनमें से 44 हज़ार 415 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं.

  4. जेल में बंद आज़म खान की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, यूपी चुनाव में करने दीजिए सपा का प्रचार

    सुचित्र मोहंती, बीबीसी हिंदी के लिए

    आज़म ख़ान

    समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम ज़मानत पर जेल से रिहा किया जाए.

    आज़म खान ने अपनी अर्ज़ी में कहा है कि राज्य सरकार जानबूझकर उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी कर रही है, ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा सके.

    सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आज़म खान ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर उनकी लंबित बची तीन बेल अर्ज़ी पर सुनवाई में देरी कर रही है.

    आज़म खान ने याचिका में कहा है, "राज्य ने बची हुई तीन जमानत अर्ज़ी की कार्यवाही में देरी के लिए हर संभव कोशिश की है, ताकि याचिकाकर्ता को 10 फ़रवरी से लेकर 7 मार्च तक यूपी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान क़ैद रखा जाए और व अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल न हो सकें."

    उल्लेखनीय है कि आज़म खान पर रामपुर में भैंस चोरी समेत 78 से अधिक मुकदमें दर्ज थे. इनमें से ज़्यादातर मामले ज़मीन कब्ज़ाने, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने, रंगदारी मांगने जैसे मुकदमे शामिल हैं.

    ये सभी मुक़दमे साल 1982 से लेकर 2019 तक दी गई तमाम तहरीरों के आधार पर दर्ज किए गए थे. कुछ ही दिन पहले आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म जेल से बाहर आए हैं.

  5. उत्तर प्रदेश के महोबा में मृत महिला को कोविड वैक्सीन लगाने का पूरा मामला क्या है

    हेमलता
    Image caption: हेमलता

    उत्तर प्रदेश के महोबा ज़िले में चार महीने पहले मरने वाली एक महिला को कोविड वैक्सीन लगाए जाने का मामला सामने आया है. यह मामला ज़िले के बिलरही इलाक़े का है.

    हेमलता के परिजन 17 जनवरी को अचरज में पड़ गए, जब उनके मोबाइल पर ये संदेश आया कि हेमलता को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लग गई है. हालांकि हेमलता का निधन 21 सितंबर, 2021 को ही हो चुका है.

    मोबाइल पर आए मैसेज के मुताबिक़ हेमलता को वैक्सीन की दूसरी डोज़ 17 जनवरी को रात आठ बजकर 20 मिनट पर दी गई. वहीं हेमलता के भतीजे सौरभ यादव ने बताया कि उनकी चाची का निधन 21 सितंबर को ही हो गया. उनका मृत्यु प्रमाण पत्र 27 अक्टूबर, 2021 को पंजीकृत कराया गया था.

    सौरभ के मुताबिक़, "मेरे चाचा जी हैं देवपाल यादव और चाची थीं हेमलता यादव, इन लोगों को सरकारी अस्पताल श्रीनगर में 10 जुलाई को वैक्सीन लगाई. इसके बाद उनकी थोड़ी तबीयत ख़राब रहने लगी, जिसके बाद उन्हें हमलोग इलाज के लिए ज़िला अस्पताल महोबा लेकर गए. उसके बाद वहां से उन्हें झाँसी रेफ़र कर दिया गया. झाँसी में उनकी तबीयत ज़्यादा ख़राब हो गई और फिर 21 सितंबर, 2021 को उनका निधन हो गया."

    उत्तर प्रदेश के महोबा में मृत महिला को कोविड वैक्सीन लगाने का पूरा मामला क्या है

    हेमलता

    हेमलता के परिजन 17 जनवरी को अचरज में पड़ गए, जब उनके मोबाइल पर ये संदेश आया कि हेमलता को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लग गई है. हालांकि हेमलता का निधन 21 सितंबर, 2021 को ही हो चुका है.

    और पढ़ें
    next
  6. गणतंत्र दिवस परेड के लिए 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 9 मंत्रालयों की झांकी को मंज़ूरी

    गणतंत्र दिवस परेड

    पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु की झांकियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच गणतंत्र दिवस के लिए कुल 21 झांकियों को हरी झंडी मिल गई है. इनमें से 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं तो वहीं बाकी 9 मंत्रालयों की.

    रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी नम्पीबोउ मरीनमई ने इसकी जानकारी दी. नम्पीबोउ ने बताया कि इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, मेघालय, जम्मू-कश्मीर आदि की झांकियां दिखेंगी.

    मेघालय की झांकी में इसके 50 सालों के इतिहास की झलक दिखेगी. साथ ही इसमें बांस और बेंत के बने हैंडिक्राफ्ट्स भी दिखाए जाएंगे. वहीं, गुजरात की झांकी में राज्य के जनजातीय क्रांतिकारियों की झलक होगी.

    गणतंत्र दिवस परेड
    Image caption: गणतंत्र दिवस परेड

    हरियाणा की झांकी राज्य के खेल में नंबर एक होने की थीम पर आधारित होगी. उत्तराखंड की झांकी की थीम 'प्रगति की ओर बढ़ता उत्तराखंड' होगी. यह राज्य के धार्मिक स्थलों के हो रहे विकास और कनेक्टिविटी बढ़ाने से जुड़ी परियोजनाओं से प्रेरित होगी.

    कर्नाटक की झांकी में भी वहां के पारंपरिक हैंडिक्राफ्ट्स को दिखाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की झांकी 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' अभियान के तहत हासिल की गई कौशल संबंधी उपलब्धियों को दिखाएगी. पंजाब की झांकी देश की आज़ादी में राज्य के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाया जाएगा.

  7. बीबीसी इंडिया बोल, 22 जनवरी 2022

    यूपी चुनाव में फिर होगी मंडल बनाम कमंडल की लड़ाई?

    View more on facebook
    View more on youtube
  8. चुनावी रैलियों पर पाबंदी EC ने 31 जनवरी तक बढ़ाई, पहले-दूसरे चरण के मतदान के लिए नियमों में छूट

    चुनाव

    रोज़ाना बढ़ते कोरोना वायरस के नए मामलों के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड शो पर लगे प्रतिबंध को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है.

    चुनाव आयोग ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांच चुनावी राज्यों के मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया है.

    चुनाव आयोग ने अपने पहले आदेश में 15 जनवरी तक के लिए चुनावी रैलियों और रोड शो पर पाबंदी लगाई थी, जिसे बाद में 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था.

    कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार को देखने के बाद ही आने वाले समय में चुनाव आयोग नियमों में ढील देने पर विचार करेगा.

    चुनाव आयोग ने फ़िलहाल पहले चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों को 28 जनवरी से बैठकों और सभाओं के लिए नियमों में छूट दी है.

    सांकेतिक तस्वीर
    Image caption: सांकेतिक तस्वीर

    वहीं, दूसरे चरण के लिए नियमों में ढील 1 फ़रवरी से दी गई है. निर्वाचन आयोग ने पहले और दूसरे चरण के लिए जो छूट दी है, उसके मुताबिक अब 5 की बजाय 10 लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं, जिनमें सुरक्षाकर्मी शामिल नहीं हैं.

    इसके अलावा कोविड प्रतिबंधों का पालन करते हुए खुली जगोहों पर वीडियो वैन को भी मंज़ूरी दी गई है.

    चुनाव आयोग ने शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव के साथ वर्चुअल बैठक की.

    इसके साथ ही आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की. उल्लेखनीय है कि भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 3 लाख 37 हज़ार 704 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं.

    इस दौरान 2 लाख 42 हज़ार 676 कोरोना मरीज़ ठीक भी हुए हैं और 488 की जान गई है. फ़िलहाल देश में कोरोना की संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

  9. रूस-यूक्रेन: मैदान-ए-जंग में कौन कितना ताक़तवर है?

    ucrania

    हमले की आशंका और अनिश्चितताओं के बीच यूक्रेन अपने पूर्वी पड़ोसी देश रूस के अगले क़दम का इंतज़ार कर रहा है.

    पश्चिम के कई देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने लगातार चेतावनी दी है कि रूस अपने पड़ोसी यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में ''दखल देंगे'' लेकिन एक ''मुकम्मल जंग'' से बचना चाहेंगे.

    राष्ट्रपति बाइडन ने असल में रूसी सेना की ''छोटी सी दखल'' की आशंका जताई. उनके इस बयान के बाद यूक्रेन में तनाव और जो बाइडन की आलोचना दोनों बढ़ गई है.

    रूस-यूक्रेन: मैदान-ए-जंग में कौन कितना ताक़तवर है?

    ucrania

    रूस ने यूक्रेन से लगी अपनी सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिक तैनात किए हैं. हालांकि रूस यूक्रेन पर आक्रमण करने की किसी योजना से लगातार इनकार कर रहा है.

    और पढ़ें
    next
  10. जब जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती ने लिया ब्रह्मचर्य का व्रत

    Video content

    Video caption: जब जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती ने लिया ब्रह्मचर्य का व्रत. Vivechna

    हाल ही में विमल प्रसाद और सुजाता प्रसाद की लिखी जेपी की जीवनी प्रकाशित हुई है. इसका नाम है 'द ड्रीम ऑफ़ रिवोल्यूश'. इस किताब में जेपी, उनकी पत्नी प्रभावती और उनकी मित्र विजया पटवर्धन के संबंधों पर प्रकाश डाला गया है.

    विवेचना में आज रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं जेपी के जीवन के इसी पक्ष पर.

    वीडियो प्रोडक्शनः शुभम कौल

  11. यूपी चुनाव: कैराना में अमित शाह ने घर-घर जाकर किया प्रचार, पलायन के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कैराना में घर-घर जाकर प्रचार किया. कैरान साल 2017 के चुनाव से पहले यहां से हिंदू परिवारों के कथित पलायन के बाद चर्चा में आया था.

    शाह ने डोर-टु-डोर कैंपेन के दौरान पलायन के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की जो अब वापस कैराना लौट चुके हैं.

    गले में बीजेपी के चुनाव चिह्न वाले पट्टे और भगवा टोपी पहने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शाह ने लोगों को घर-घर जाकर पर्चे बांटे, जिसमें बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई थीं.

    View more on twitter

    इस दौरान चारों ओर 'जय श्री राम' के नारे गूंज रहे थे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद शाह का यह पहला चुनावी दौरा था और इसकी शुरुआत कैराना से करने का भी अपना महत्व है.

    बीजेपी नेताओं का दावा है कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में इस इलाके से बड़ी संख्या में हिंदुओं को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था.

    बीजेपी ने साल 2017 में इसे बहुत बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाया था.

    हालिया चुनावी रैलियों में भी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाया और यह भी दावा किया कि राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था सुधरी है.

    View more on twitter

    शाह कैराना दौरे पर उन परिवारों से मिले, जिनके सदस्य समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में यह इलाका छोड़ने पर कथित तौर पर मजबूर हुए थे.

    बीजेपी ने कैराना से कई बार चुनाव जीत चुके दिवंगत नेता हुकुम सिंह की सबसे बड़ी बेटी मृगांका सिंह को इस सीट से टिकट दिया है.

    कैराना से आरएलडी-समाजवादी पार्टी गठबंधन की तरफ से इक़रा हसन उम्मीदवार हैं. कैराना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आता है.

  12. चीन ने दी अमेरिका को चेतावनी, बाइडन प्रशासन ने तीन चीनी कंपनियों पर लगाई थी पाबंदी

    शी जिनपिंग

    अमेरिका की ओर से तीन चीनी कंपनियों पर लगाए गए ताज़ा प्रतिबंधों का चीन ने कड़ा विरोध किया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को एलान किया है कि उनका देश चीनी फ़र्मों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को चाइना एरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (CASC) फर्स्ट एकेडमी, चाइना एरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (CASIC) फोर्थ एकेडमी और पॉली टेक्नोलॉजिस इनकॉर्पोरेटेड (PTI) के साथ उसकी सहायक कंपनियों पर जुर्माना लगया था.

    अमेरिका का दावा है कि ये तीनों चीनी कंपनियां मिसाइल प्रौद्योगिकी प्रसार से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थीं. चाइना ग्लोबल टेलिविज़न नेटवर्क (CGTN) की ख़बर के मुताबिक चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "बिना किसी तथ्यात्मक आधार के अमेरिका ने चीनी कंपनियों को प्रतिबंधित किया है, इससे दोनों देशों की कंपनियों के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार व्यवस्था को बाधित कर रहे है और वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला की सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डाल रहा है. यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास और उसके संकट से उबरने के लिए भी हानिकारक है."

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने अमेरिका पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा था, "अमेरिका को दूसरे देशों को लेकर बयानबाज़ी करने का हक नहीं है."

    झाओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा था कि चीनी सरकार सामूहिक विनाश के हथियारों (WMDs) के प्रसार और उनके वितरण के साधनों का लगातार विरोध करती रही है. झाओ ने हाल के सालों में परमाणु अप्रसार को लेकर अमेरिका के दोहरे मानकों की तरफ भी इशारा किया.

    झाओ ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों को मिसाइलों और संबंधित प्रौद्योगिकियों के विकास में मदद करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइल बेचने की भी योजना बना रहा है. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसकी रेंज 2500 किलोमीटर तक है.

  13. लता मंगेशकर की हालत में सुधार लेकिन आईसीयू में ही रहेंगी

    लता मंगेशकर

    जानीमानी गायिका लता मंगेशकर की हालत में सुधार है लेकिन फ़िलहाल वह अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू में ही भर्ती रहेंगी.

    हल्के लक्षण के साथ 8 जनवरी को 92 वर्षीय लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं. इसके बाद उन्हें दक्षिणी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

    लता मंगेशकर की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए ब्रीच कैंडी अस्पताल के असोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "उनकी सेहत में सुधार है. वह आईसीयू में हैं. यह बताना मुश्किल है कि वह कितने दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगी."

    लता मंगेशकर के परिवार की करीबी, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने भी बताया कि गायिका की सेहत में सुधार है.

    रेत से कलाकृतियां बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक की बनाई कलाकृति
    Image caption: रेत से कलाकृतियां बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक की बनाई कलाकृति

    उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "लता दीदी पहले की तुलना में अब बेहतर हैं और डॉक्टर प्रतीत सामदानी की अगुवाई वाली डॉक्टरों की शानदार टीम की निगरानी में आईसीयू में उनका इलाज हो रहा है. हम उनके जल्द ठीक होकर घर लौटने की कामना करते हैं."

    शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस तरह की अफ़वाहें उड़ गई थीं कि लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है.

    इन अफ़वाहों को ख़ारिज करते हुए अय्यर ने कहा, "आपसे निवेदन है कि इस तरह की गलत ख़बरों को हवा न दें. परिवार और डॉक्टरों को उनका काम करने दें. लता दीदी के जल्द ठीक होकर घर लौटने की कामना करिए."

    भारतीय सिनेमा जगत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने सन् 1942 में 13 साल की उम्र से ही करियर की शुरुआत की थी. लता मंगेशकर को कला जगत में उनके योगदान के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाज़ा जा चुका है.

  14. दक्षिण अफ़्रीका में काबू में ओमिक्रॉन, विकसित देशों से नाराज़ वैज्ञानिक

    Video content

    Video caption: कैसे हुए वहां हालता बेहतर और दुनिया के कई देशों से क्यों नाराज़ है वहां के वैज्ञानिक

    कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस जब दक्षिण अफ़्रीका में फैलने शुरू हुए तो अमेरिका और कई यूरोपीय देशों ने फ़ौरन दक्षिण अफ़्रीका पर यात्रा बैन लगा दिए.

    दक्षिण अफ़्रीका ने तब भी उनका बहुत विरोध किया था.

    अब दक्षिण अफ़्रीकी वैज्ञानिकों ने विकसित देशों पर एक बड़ा आरोप लगाया है. क्या है ये आरोप और क्या अब कोरोना महामारी अब पैन्डेमिक से एन्डेमिक होने की ओर बढ़ चला है.

  15. अखिलेश यादव करहल से लड़ेंगे चुनाव, सपा का नौजवानों से आईटी सेक्टर में 22 लाख जॉब देने का वादा

    अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो युवाओं को आईटी क्षेत्र में 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी.

    अखिलेश यादव ने यह घोषणा लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रशिक्षित युवाओं को आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी.

    प्रेस कॉन्फ्ऱेंस में सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने आधिकारिक तौर पर एलान किया कि अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

    मैनपुरी सपा नेता मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट रही है. उत्तर प्रदेश में साल 2012 से 2017 के बीच समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे.

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फ़रवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग होनी है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

  16. उत्तर प्रदेश चुनाव: बिहार में भाजपा की साझीदार जेडीयू यूपी में अकेले लड़ेगी चुनाव

    नीतीश कुमार

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की ओर से गठबंधन के प्रस्ताव पर कोई जवाब न मिलने के बाद जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू ने अब अकेले ही चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.

    पार्टी ने शनिवार को उन 26 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है, जिनपर वह लड़ेगी. जेडीयू ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश की कम से कम 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

    जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह एक प्रेस कॉन्फ्ऱेंस के दौरान अपनी ही पार्टी के कोटा से केंद्र सरकार में मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह पर जमकर बरसे.

    लल्लन सिंह
    Image caption: लल्लन सिंह

    लल्लन सिंह ने कहा कि अगर आरसीपी सिंह ने शुरुआत में यह नहीं कहा होता कि बीजेपी गठबंधन के लिए तैयार है तो जेडीयू उत्तर प्रदेश चुनाव में ज़्यादा दमखम के साथ और भी सीटों पर चुनाव लड़ती.

    लल्लन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने आरसीपी सिंह के कहने पर इतना लंबे समय तक इंतज़ार किया और अब जब बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं कि यूपी चुनाव में अपना दल और निषाद पार्टी उनके सहयोगी हैं, तो हमने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फै़सला लिया है.

    बिहार में एक-दूसरे की सहयोगी बीजेपी और जेडीयू कई राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ चुके हैं. लल्लन सिंह ने यह भी कहा कि अकेले चुनाव लड़ने से बिहार में दोनों के गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे.

  17. यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम करने की कोशिशें शुरू

    Video content

    Video caption: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को कम करने की कोशिशें

    रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कैसे कम हो इसका हल निकालने की एक कोशिश हुई है.

    शुक्रवार को जेनेवा में अमेरिका और रूस के राजनयिकों की उच्चस्तरीय बातचीत हुई जिसमें अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकिंन और रूस के विदेश मंत्री सारगेई लावरोव शामिल हुए.

    दरअसल यूक्रेन की सीमा पर रूस सैन्यबल की हलचल तेज़ हुई तो ये तनाव भी बढ़ गया और फिर चिंता बढ़ी कि क्या रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

  18. IPL के अगले सीज़न के लिए होने वाली नीलामी से ग़ायब रह सकते हैं ये सितारे

    इंडियन प्रीमियर लीग

    इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी नीलामी से बाहर होने की रिपोर्टें मिल रही हैं.

    भारत और 18 दुनिया भर के 1200 से अधिक क्रिकेटरों ने आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए होने वाली नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. आईपीएल के लिए 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में नीलामी होनी है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सितारों के अलावा आईपीएल की नीलामी से गायब रहने वाले खिलाड़ियों की लंबी फ़ेहरिस्त में इंग्लिश क्रिकेटर जोफ़्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और सैम करन भी शामिल हैं.

    आईपीएल का आयोजन भारत में को कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस साल अप्रैल माह तक किया जा सकता है. स्टोक्स और वोक्स दोनों ही हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई ऐशेज सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. इस सीरीज़ में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार मिली थी.

    आईपीएल

    इसके अलावा कभी आईपीएल न खेलने वाले इंग्लैंट टीम के कप्तान जो रूट इस बार भी नीलामी से बाहर हैं. हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड और ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस को नीलामी वाली सूची में शामिल किया गया है.

    अहमदाबाद और लखनऊ के तौर पर दो नई फ्रैंचाइज़ी के जुड़ने के बाद इस साल के आईपीएल में दस टीमों के लिए बोली लगाई जाएगी. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल आईपीएल की नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ की कप्तानी करेंगे.

    लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपये में साइन किया है, जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2018 में हुए मेगा ऑक्शन में 17 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था.

    लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं केएल राहुल की बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग से ही नहीं बल्कि उनके नेतृत्व क्षमता के गुणों से काफी प्रभावित हुआ."

    वहीं, अहमदाबाद की फ्रैंचाइज़ी को ग्लोबल इक्विटी के क्षेत्र में दिग्गज कंपनी माने जाने वाली सीवीसी कैपिटल ने खरीदा है. सीवीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल की अहमदाबाद टीम का कप्तान चुना है. अहमदाबाद ने अफ़गानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर राशिद ख़ान को 15 करोड़ रुपये और भारत के युवा बैटर शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है.

  19. गाँधी की तरह जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती ने भी लिया था ब्रह्मचर्य का व्रत

    जेपी नारायण और प्रभावती
    Image caption: जेपी नारायण और प्रभावती

    जयप्रकाश नारायण ने 14 अक्तूबर, 1920 को प्रभावती से विवाह किया था. उस समय प्रभावती की उम्र मात्र 14 साल थी. वो ब्रज किशोर प्रसाद की बेटी थीं और उस समय भी पुरुषों की तरह कुर्ता और पायजामा पहना करती थीं.

    जेपी उस समय पटना के साइंस कालेज में विज्ञान के विद्यार्थी थे और एक छात्र नेता के रूप में भी उभर रहे थे. प्रभावती महात्मा गाँधी से काफी प्रभावित थीं. वो एक तरह से गाँधी की पूजा करती थीं और ताउम्र उनकी सबसे बड़ी भक्त रहीं. प्रभावती ने गाँधी के साथ अपना बहुत समय साबरमती आश्रम में बिताया.

    जयप्रकाश नारायण पर हाल ही में किताब 'द ड्रीम ऑफ़ रिवोल्यूशन' लिखने वाली सुजाता प्रसाद बताती हैं, "प्रभावती ने आश्रम के जीवन को उस तरह अपनाया जैसे मछली पानी को अपनाती है. वो गाँधी की तरफ बहुत आकृष्ट हुईं. गाँधी और कस्तूरबा दोनों उन्हें बहुत मानते थे. 1945 में जब कस्तूरबा आगा ख़ाँ पैलेस में नज़रबंद थीं और क़रीब-क़रीब लगने लगा कि वो इस दुनिया से जाने वाली हैं तो उन्होंने अपने पौत्र कदुम और प्रभावती को अपने पास बुलाया. प्रभावती उस समय भागलपुर जेल में बंद थीं. लेकिन अंग्रेज़ सरकार ने उन्हें कस्तूरबा के पास जाने की अनुमति दे दी."

    गाँधी की तरह जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती ने भी लिया था ब्रह्मचर्य का व्रत

    जेपी नारायण और प्रभावती

    हाल ही में विमल प्रसाद और सुजाता प्रसाद की लिखी 'द ड्रीम ऑफ़ रिवोल्यूशन' छपी है, जो जयप्रकाश नारायण की जीवनी है. इसमें उनकी पत्नी प्रभावती और उनकी मित्र विजया पटवर्धन के संबंधों पर प्रकाश डाला गया है. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं जेपी के जीवन के इस पक्ष पर.

    और पढ़ें
    next
  20. धनबाद कोर्ट के जज की हत्या का मामला: झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई

    धनबाद कोर्ट के जज उत्तम आनंद
    Image caption: धनबाद कोर्ट के जज उत्तम आनंद

    धनबाद कोर्ट के जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले की जांच में ढिलाई बरतने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई) को फटकार लगाई है.

    हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे सीबीआई मामले की जांच छोड़ना चाहती है और अभियुक्तों को ही बचाना चाहती है.

    चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने दो अभियुक्तों के नार्को रिपोर्ट के एनालिसिस को पढ़ते हुए शुक्रवार को कहा कि जब ऑटो ड्राइवर और उसका सहयोगी टक्कर मारने से पहले ही जानते थे कि आनंद जज हैं तो फिर सीबीआई ने मोबाइल फोन की लूट के लिए हत्या वाली थ्योरी कैसे दी?

    सीबीआई की दलील को खारिज करते हुए बेंच ने कहा कि जांच एजेंसी मामले की तह तक पहुंचने में नाकामयाब रही.

    उत्तम आनंद

    बेंच ने कहा, "इस मामले की जांच सीबीआई की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है. ऐसा लग रहा है कि एजेंसी इस केस से थक चुकी है और जांच छोड़ना चाहती है. इसलिए वह इस तरह की कहानियां बना रही है ताकि अभियुक्तों पर हत्या के चार्ज न लगें. जांच जिस दिशा में जा रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि सीबीआई अभियुक्तों को बचाना चाहती है."

    कोर्ट में अभियुक्तों के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट पढ़ी गई.

    इस रिपोर्ट में ऑटोरिक्शा चालक के सहयोगी राहुल ने कहा है, "लखन काफी तेज़ रफ्तार से ऑटोरिक्शा चला रहा था. मैं बाईं ओर बैठा था. जज धीरे-धीरे जॉगिंग कर रहे थे. उनके बाएं हाथ में एक रुमाल था. लखन ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी और वह ज़मीन पर गिर पड़े."

    रिपोर्ट में यह पता लगा है कि किसी ने दोनों अभियुक्तों को जज की हत्या का काम सौंपा था. बेंच ने कहा कि जब सीबीआई की तरफ से किए नार्को एनालिसिस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि दोनों अभियुक्त पहले से ही जज को जानते थे और उन्हें जज का मोबाइल फ़ोन भी नहीं मिला तो फिर जांच एजेंसी यह कह रही है कि यह हत्या मोबाइल लूटने के लिए की गई?

    झारखंड

    मामले में सीबीआई की तरफ से दूसरा नार्को टेस्ट करने की योजना पर भी कोर्ट ने हैरानी जताई.

    कोर्ट ने कहा कि दूसरा टेस्ट करने की जरूरत है भी या नहीं और यदि हत्या के चार महीने बाद दूसरा नार्को टेस्ट होता है और यह पहली रिपोर्ट से उलट हो तो फिर किसे सही माना जाएगा?

    इससे पहले सीबीआई ने जज के मॉर्निंग वॉक के रूट का मैप भी दिखाया था.

    सीबीआई ने यह दलील दी कि पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है और हत्या के समय उस इलाके में एक्टिव सारे मोबाइल फ़ोन की पड़ताल की जा चुकी है लेकिन आरोपियों और किसी अन्य के बीच बातचीत का कोई सबूत नहीं मिला है.

    सीबीआई ने यह भी कहा कि अभियुक्तों ने जज को टक्कर मारने से पहले रेकी नहीं की थी.