Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- प्रियंका झा

time_stated_uk

  1. हज के लिए लाखों मुसलमान पहुंचे मदीना, भारत से जाने वालों की संख्या करीब 6 हजार 500

    हज यात्रा

    सऊदी अरब में हज के लिए शुक्रवार से दुनिया भर के मुसलमानों का आना शुरू हो गया है. मुसलमानों के लिए सऊदी अरब का मक्का शहर बेहद पवित्र माना जाता है.

    सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक कई देशों से कुल 3 लाख 44 हज़ार 881 तीर्थयात्री इस साल हज करने के लिए हवाई और लैंड क्रॉसिंग के ज़रिए मदीना पहुंचे हैं.

    हज और उमराह मंत्रालय ने बताया कि पहली हज उड़ान मिलने के बाद 2 लाख 78 हजार 751 तीर्थयात्री हवाई रास्ते से पहुंचे हैं जबकि 49 हजार 806 तीर्थयात्री सड़क के रास्ते दाखिल हुए हैं.

    जारी आंकड़ों से महीना में रहने वाले तीर्थयात्रियों की राष्ट्रीयता के बारे में भी पता चलता है. जिसमें बांग्लादेश नंबर एक पर हैं. वहां से 12 हज़ार 411 तीर्थयात्री आए हैं. इसके बाद पाकिस्तान से 8 हज़ार 229, भारत से 6 हज़ार 595, ईरान से 6 हज़ार 433 और नाइजीरिया से 6 हज़ार 320 मदीना पहुंचे हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस साल दुनिया भर से 10 लाख मुसलमान हज के लिए आ सकते हैं. पिछले दो सालों से कोविड महामारी के कारण हज यात्रा प्रभावित हुई थी.

    इस बार 18 से 65 साल के लोग ही हज पर आ सकते हैं और इन्हें भी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए. सऊदी की शाही सरकार ने दुनिया के इस बड़े धार्मिक जुटान के लिए अरबों डॉलर खर्च कर व्यवस्था बनाई है.

  2. पाकिस्तान में सैमसंग कंपनी पर लगा ईशनिंदा का आरोप, लोगों ने की तोड़फोड़

    प्रदर्शन
    Image caption: फाइल फोटो

    पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने कथित ईशनिंदा को लेकर शुक्रवार को सैमसंग कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.

    पाकिस्तान की डॉन न्यूज वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्हें सूचना मिली कि स्टार सिटी मॉल में एक 'वाईफाई डिवाइस' लगाया गया है जिससे कथित तौर पर पैगंबर के साथियों के ख़िलाफ़ टिप्पणी की जा रही है.

    वेबसाइट के मुताबिक इसके ख़िलाफ़ लोगों ने प्रदर्शन किया और मॉल के साइन बोर्ड के साथ तोड़फोड़ की जिसके बाद मोबाइल फोन की मार्केट को बंद करना पड़ा.

    View more on twitter

    पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए वाईफाई डिवाइस को जब्त कर लिया है और निजी कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है.

    वहीं सैमसंग पाकिस्तान ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने धार्मिक भावनाओं पर तटस्थता बनाए रखी है और कंपनी सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है.

    कंपनी ने यह भी कहा कि उसने मामले की 'तत्काल' आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

    View more on twitter
  3. मणिपुर लैंडस्लाइड: अब तक 18 शव बरामद, मुख्यमंत्री ने कहा अगले 24 घंटे मुश्किल भरे

    सलमान रावी

    बीबीसी संवाददाता

    भूस्खलन

    मणिपुर सरकार के अधिकारियों का कहना है कि जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे नोने ज़िले में हुए भूस्खलन के बाद मलबे के ढेर के नीचे फंसे हुए लोगों के ज़िंदा बचने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एम ख़ान ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि गीली मिटटी की वजह से ज़िंदा होने की संभावनाएं कम हो गई हैं. वो कहते हैं कि अगर मलबा सूखा होता तो उसमे एयर पॉकेट बनने की संभावना थी.

    आज मलबे के ढेर से राहत और बचाव दाल के कर्मियों ने कुल 10 शव बरामद किए हैं जिसमे ज़्यादातर टेर्रीटोरियल आर्मी के जवान ही थे.

    इसी के साथ अब तक कुल 18 शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि 18 घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में पांच लोग रेलवे कर्मचारी और मज़दूर हैं.

    भूस्खलन

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने घटनास्थल पर बीबीसी से बात करते हुए कहा कि मलबे की मिट्टी कीचड नुमा है इसलिए बड़ी मशीनें राहत कार्य में कारगर साबित नहीं हो पा रहीं हैं.

    आज बारिश नहीं हुई तो राहत और बचाव का काम तेज़ी से संभव हो सका, लेकिन चिंता की बात ये है कि कल और अगले 24 घंटों में बेहद तेज़ बारिश की भविष्यवाणी की गई है. अगर ऐसा होता है तो बचाव कार्य पूरी तरह ठप्प पढ़ जाएगा.

    View more on twitter

    राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि मलबे में लोगों को ढूंढने के लिए विदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी क्षमता 20 मीटर की है. मगर तेज़ बारिश की सूरत में ये तकनीक कितनी कारगर होगी ये बताया नहीं जा सकता है.

    अभी तक 50 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की बात अधिकारी स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों को अंदेशा है कि रेल की इस परियोजना में बाहरी मज़दूर भी काम कर रहे थे जिनके न तो नाम उपलब्ध हैं न दस्तावेज़.

    मणिपुर भूस्खलन

    इस लिए लोगों को ये भी अंदेशा है कि लापता लोगों की संख्या जो प्रशासन बता रहा है उससे कहीं ज़्यादा इनकी तादात हो सकती है.

    जानकारी के मुताबिक जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने के लिए एक रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा था जिसकी सुरक्षा के लिए टेरिटोरियल आर्मी के जवानों को तैनात किया गया था. बुधवार रात को वहां पर भारी भूस्खलन हुआ जिसमें कई जवान दब गए.

    मणिपुर भूस्खलन
  4. 1 जुलाई 2022 के ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए मानसी दाश और अंजुम शर्मा के साथ

    View more on youtube
  5. दुबई से मलाशय में छिपाकर लाया 336 ग्राम सोना, कस्टम के अधिकारियों ने पकड़ा

    अवैध सोना

    भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 300 ग्राम से अधिक सोना जब्त किया है. व्यक्ति ने ये सोना अपने मलाशय के अंदर छिपाया हुआ था.

    अधिकारियों ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया कि व्यक्ति ने पेस्ट के रूप में सोना मलाशय में छिपाया हुआ था. सोना का वजन 336 ग्राम था जिसकी कीमत 15.45 लाख रुपये है.

    व्यक्ति के पास से अघोषित इलेक्ट्रॉनिक्स, सिगरेट और शराब भी पकड़ी गई है जिसकी कीमत 26 लाख से ज्यादा है.

    View more on twitter

    अधिकारियों ने कहा कि वे देश में सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे यात्रियों को पकड़ते हैं.

    इस हफ्ते की शुरुआत में, भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने सऊदी अरब से दिल्ली की यात्रा कर रहे एक यात्री से आधा किलो सोना जब्त किया था जिसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है.

    अप्रैल में, दुबई से आने-जाने वाले यात्रियों से भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने 74 हजार डॉलर से अधिक कीमत का सोना और 38 हजार डॉलर कैश जब्त किया था.

  6. जी-7 से लौटने के तीन दिन बाद पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, जानिए क्या हुई चर्चा

    मोदी-पुतिन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को फ़ोन पर वैश्विक ऊर्जा, खाद्य बाज़ार और द्विपक्षीय संबंध को लेकर बात की है. पीएम मोदी ने कृषि उत्पाद, उर्वरक और फार्मा उत्पाद को लेकर भी बात की है.

    पीएम मोदी तीन दिन पहले ही जी-7 समिट से लौटकर आए हैं. जर्मनी में हुए जी-7 समिट में सदस्य देशों ने पुतिन पर जमकर निशाना साधा था. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने तो पुतिन की माचो छवि का मखौल भी उड़ाया था.

    भारत उन दोनों गुटों में शामिल है, जिसे रूस अपना विरोधी मानता है और अमेरिका अपना विरोधी. क्वॉड में भारत है और रूस इसे पसंद नहीं करता है जबकि ब्रिक्स में भारत है और इसे अमेरिका पसंद नहीं करता है.

    पिछले साल दिसबंर महीने में पुतिन भारत वार्षिक समिट में आए थे. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने वर्षिक समिट में हुए समझौते कितने लागू हुए, इसकी भी समीक्षा की.

    विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ''दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर ज़ोर दिया. ख़ास कर फार्मा, कृषि और उर्वरक को लेकर बात हुई. इसके अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा और खाद्य बाज़ार की स्थिति पर भी चर्चा हुई. यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने भारत का रुख़ दोहराया है कि संवाद के ज़रिए इसका समाधान तलाशना चाहिए.''

    पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर लगातार बातचीत करने को लेकर सहमति बनी है. इस साल दोनों नेताओं के बीच फ़ोन पर यह चौथी बातचीत थी.

    दोनों नेताओं के बीच 24 फ़रवरी को भी बातचीत हुई थी, जब पुतिन ने यूक्रेन पर हमला बोला था. इसके अलावा दो और सात मार्च को यूक्रेन में फंसे 20 हज़ार भारतीयों को निकालने को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी.

    पीएम मोदी ने कहा है कि नेटो और रूस के बीच के विवाद को सार्थक संवाद के ज़रिए सुलझाया जा सकता है. सात मार्च को जब पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से बात की थी तो यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सीधे बात करने की सलाह दी थी.

    मोदी-पुतिन
  7. मोहम्मद ज़ुबैर की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, पुलिस से दो हफ्तों के अंदर मांगा जवाब

    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर
    Image caption: ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर

    दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से दो हफ़्तों के अंदर जवाब मांगा है.

    जुबैर अहमद को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज़ुबैर अहमद ने चार दिन के पुलिस रिमांड को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

    View more on twitter

    लाइव लॉ के मुताबिक़ जुबैर अहमद का रिमांड शनिवार को ख़त्म हो रहा है जिसके बाद उन्हें 2 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

    सुनवाई के दौरान, न्यायाधीश ने मौखिक रूप से टिप्पणी की कि इस फैसले की 'शेल्फ लाइफ' बहुत सीमित और कम है क्योंकि रिमांड शनिवार यानी 2 जुलाई को खत्म हो जाएगा.

    इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

  8. भारत में बंद जगतार सिंह जोहल को लेकर ब्रिटिश पीएम का यह बयान

    जगतार सिंह जोहल
    Image caption: जगतार सिंह जोहल

    स्कॉटलैंड के रहने वाले जगतार सिंह जोहल की भारत में क़ैद को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मनमाना बताया है.

    सिख कार्यकर्ता जगतार सिंह जोहल बिना कोई ट्रायल के नवंबर 2017 से जेल में बंद हैं. उन पर दक्षिणपंथी हिंदू नेताओं के ख़िलाफ़ एक आतंकी साज़िश में हिस्सा होने का आरोप है.

    बोरिस जॉनसन ने पहली बार लेबर पार्टी के लीडर सर कीर स्टर्मर को लिखे पत्र में इस शब्द का ज़िक्र किया है. जोहल के परिवार ने इसे सफलता का क्षण बताया है.

    बोरिस जॉनसन ने जो पत्र लिखा है, उसमें जोहल को एक ब्रिटिश नागरिक बताया गया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत ने उन्हें पिछले साढ़े चार साल से मनमाने ढंग से जेल में रखा है. जोहल के मामले पर ब्रिटेन के मंत्रियों और अधिकारियों ने भारत सरकार के साथ क़रीब 100 मौक़ों पर चिंता ज़ाहिर की है.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भाषा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने का मतलब है कि उन्हें पकड़ने का कोई ठोस क़ानूनी आधार नहीं है.

    इससे पहले मई महीने में संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यकारी समूह ने भी जोहल की हिरासत को मनमाना बताया था और तुरंत रिहाई की मांग की थी.

    जोहल के भाई गुरप्रीत सिंह जोहल हाल ही में लेबर काउंसलर चुने गए हैं. उन्होंने कहा, “मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि यूके सरकार को यह स्वीकार करने में लगभग पांच साल लग गए कि मेरे भाई को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है. या फिर उन्होंने ऐसा संयुक्त राष्ट्र और विपक्ष नेताओं के इस मामले को लगातार उठाने के बाद किया है. कम से कम वे यहाँ तक पहुँच गए हैं. अब अगला कदम उनकी रिहाई की मांग करना है और उन्हें घर लाना है.”

  9. हज के लिए दुनिया भर के मुसलमान पहुँचने लगे मक्का, जानिए अहम बातें

    हज

    सऊदी अरब में हज के लिए शुक्रवार से दुनिया भर के मुसलमानों का आना शुरू हो गया है. मुसलमानों के लिए सऊदी अरब का मक्का शहर बेहद पवित्र माना जाता है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस साल दुनिया भर से 10 लाख मुसलमान हज के लिए आ सकते हैं. पिछले दो सालों से कोविड महामारी के कारण हज यात्रा प्रभावित हुई थी.

    सफ़ेद वस्त्र और रेगिस्तान के तपते सूरज से बचने के लिए छतरी लिए सैकड़ों लोगों ने हज के पहले के अनुष्ठान को पूरा किया. इसमें काबा में सर्कल के चारों तरफ़ लोग घूमते हैं. मक्का में पवित्र मस्जिद की यह इमारत है.

    मिस्र से आए अहमद सैयद महमूद नाम के एक श्रद्धालु ने कहा, ''मैं बता नहीं सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूँ. यहाँ की दो पवित्र मस्जिदों में आकर मैं काफ़ी ख़ुश हूँ.''

    सऊदी अरब के मक्का और मदीना इस्लाम के लिए सबसे पवित्र जगह हैं. कोविड महामारी की पाबंदियां इस साल नहीं हैं और विदेश से भी लोग हज पर आ रहे हैं. इस साल भले 10 लाख लोग हज पर आएंगे लेकिन यह संख्या महामारी से पहले से आधी है.

    इस बार 18 से 65 साल के लोग ही हज पर आ सकते हैं और इन्हें भी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए. सऊदी की शाही सरकार ने दुनिया के इस बड़े धार्मिक जुटान के लिए अरबों डॉलर खर्च कर व्यवस्था बनाई है.

    कोविड महामारी से पहले 2019 में 26 लाख लोग हज के लिए आए थे जबकि उमराह के लिए 1.9 करोड़ लोग आए थे.

    क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आर्थिक सुधार में हज और उमराह में आने वालों की क्षमता सालाना तीन करोड़ तक करने की तैयारी है. इससे सऊदी अरब 13.32 अरब डॉलर का राजस्व 2030 तक मिलेगा.

    हज
  10. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच, बुमराह की अगुवाई में उतरी टीम इंडिया

    जसप्रीत बुमराह
    Image caption: जसप्रीत बुमराह

    बर्मिंगम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. कोविड के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सिरीज़ अधूरी रह गई थी,जिसका शुक्रवार को आख़िरी मैच खेला जा रहा है. पाँच मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम 2-1 के अंतर से आगे है.

    भारतीय क्रिकेट टीम इस टेस्ट मैच में पहली बार जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मैदान पर उतरी है. भारतीय टीम को सिरीज़ जीतने के लिए ये मुक़ाबला जीतना होगा.

    वहीं दूसरी तरफ़ नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम मज़बूत नज़र आ रही है.

    इंग्लैंड की प्लेइंग-11

    बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयर्स्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन

    भारत की प्लेइंग-11

    जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

  11. नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर ओवैसी और कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
    Image caption: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

    एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है.

    उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा कि उसका सरकार को पालन करना चाहिए.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री को दोबारा ये सब बातें सुननी पड़ रही हैं. क्या अब भी वो रिएक्ट नहीं करेंगे? क्यों नहीं रिएक्ट करना चाह रहे हैं? प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि निलंबन सज़ा नहीं है. हम प्रधानमंत्री से अपील कर रहे हैं कि आप सिर्फ़ नूपुर शर्मा के प्रधानमंत्री नहीं है, आप देश की 133 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं, जिसमें क़रीब 20 करोड़ मुसलमान हैं. हम पीएम से पूछना चाह रहे हैं कि आप नूपुर शर्मा को कब तक बचाएंगे. क्यों उन्हें गिरफ़्तार नहीं करवाते?"

    असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हैदराबाद में उनकी नेशनल एग्जेक्युटिव कमिटी की मीटिंग हो रही है, नूपुर शर्मा उसकी मेंबर है. क्या देश के प्रधानमंत्री ने नूपुर शर्मा को वहां आने के लिए दावत दी है? क्या नेशनल एग्जेक्युटिव कमिटी उस पर बात करेगी? आपने किस जगह से नूपुर शर्मा को हटाया? आपने प्रवक्ता पद से निलंबित किया लेकिन नेशनल एग्जेक्युटिव कमिटी की मेंबर वो आज भी हैं."

    View more on twitter

    सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की ही अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए कहा है कि शर्मा के बयान ने पूरे देश में अशांति फैला दी.

    बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर विवाद में उनके ख़िलाफ़ देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई सभी एफ़आईआर को दिल्ली शिफ़्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी थी.

    उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने नूपुर शर्मा के बयानों को उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण वारदात के लिए 'ज़िम्मेदार' बताया.

    सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों की कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने सराहना की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इससे सत्ता में बैठी पार्टी का सर शर्म से झुक गया है.

    कांग्रेस ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को उनका असली चेहरा दिखाने का काम किया है. इसमें कुछ छिपा हुआ नहीं है कि बीजेपी सांप्रदायिक तनाव बढ़ाकर फ़ायदा उठाती है. कोर्ट ने हर एक व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास को मज़बूत करने का काम किया है जो इस तरह की देश को तोड़ने वाली विचारधारा के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.''

    View more on twitter

    वहीं कांग्रेस ने भी ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “भाजपा की पाली-पोसी नफ़रत आज देश को निगलने के लिए आतुर है. नूपुर शर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी कहीं-न-कहीं गृह मंत्री की नाकामी को दर्शाती है.”

    View more on twitter

    सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी ट्वीट कर लिखा, सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान की निंदा की. उनसे देश से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. सरकार इस तरह की नफ़रत फैलाने वाले बयानों को बढ़ाकर ध्रुवीकरण कर रही है साथ ही ऐसे लोगों को बचा भी रही है.”

    View more on twitter
  12. उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी यही काम ढाई साल पहले सम्मान के साथ कर सकती थी

    उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उनकी सरकार के फ़ैसले को ना बदले. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेट्रो शेड के प्रस्ताव को बदला नहीं जाए. उन्होंने कहा कि मुंबई के पर्यावरण से खिलवाड़ नहीं किया जाए.

    उद्धव ने मुंबई के शिव सेना भवन में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ''जिन्होंने नई सरकार बनाई है, वे मुख्यमंत्री को शिव सैनिक कह रहे हैं. मैं यही बात ढाई साल पहले कही थी. अमित शाह से मुख्यमंत्री के पद साझा करने की बात हुई थी. जो आज हो रहा है, वही सम्मान के साथ हो सकता था. तब शिव सेना आपके साथ आधिकारिक रूप से थी. अभी के मुख्यमंत्री शिव सैनिक नहीं हैं.''

    बीजेपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. बीजेपी को 106 सीटों पर जीत मिली थी और शिवसेना को 55 सीटें. 288 सीटों वाली विधानसभा में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुत मिला था. उद्धव ठाकरे का कहना था कि शिवसेना को भी ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मिलना चाहिए लेकिन बीजेपी तैयार नहीं हुई थी.

    अब उद्धव ठाकरे वही कह रहे हैं कि बीजेपी जो आज एकानाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने को तैयार हुई वही ढाई साल पहले वह ऑफर दे रहे थे.

    View more on twitter
  13. अखिलेश यादव को मायावती ने जन्मदिन की बधाई में क्या कहा

    मायावती

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव को जन्मदिन पर बधाई दी है.

    अक्सर अखिलेश यादव पर हमलावर रहने वालीं मायावती ने बधाई देते हुए लिखा है, ''समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई. उनके दीर्घायु जीवन की कामना. उनके परिवार के लोगों को भी इस अवसर की बधाई और शुभकामनाएं.''

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को बधाई दी है. अखिलेश यादव को बधाई देते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, ''उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!''

    View more on twitter
  14. सऊदी अरब की धाक बढ़ाने के लिए क्राउन प्रिंस ने की अहम घोषणा

    मोहम्मद बिन सलमान

    वैश्विक और स्थानीय स्तर पर सऊदी अरब का प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रिसर्च-डिवेलपमेंट और इनोवेशन के क्षेत्र के लिए नई प्राथमिकताओं की घोषणा की है.

    सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने इसकी जानकारी दी है.

    दो दशक के लिए तय इन प्राथमिकताओं को विज़न 2030 के अनुरूप बनाया गया है, जिसमें स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्थिरता, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्र में देश को सबसे आगे ले जाना और भविष्य में उभरने वाली अर्थव्यवस्थाओं में निवेश करना शामिल हैं.

    इन लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए अनुसंधान, विकास और इनोवेशन सेक्टर का पुनर्गठन किया गया है और साथ में क्राउन प्रिंस की अगुआई में एक उच्च समिति भी बनाई गई है. ये समिति लक्ष्यों की निगरानी और बजट आवंटन के अलावा इससे जुड़े कानून और मानकों को भी तय करेगी.

    एसपीए ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में हज़ारों की संख्या में रोज़गार के मौक़े मिलने की उम्मीद है.

    अपने बड़े ऊर्जा भंडार का इस्तेमाल कर के सऊदी अरब दुनिया भर में अपनी पैठ को आगे भी बनाए रखना चाहता है. इसके लिए वो सौर और पवन सहित वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की नई तकनीकों पर भी काम करने का इच्छुक है.

    डिज़िटल हेल्थकेयर को बढ़ावा देने और दुनियाभर में नई-नई फ़ार्मासूटिकल टेक्नॉलजी देने के अलावा सऊदी अरब के सामने पानी की कमी और खाद्य सुरक्षा में सुधार भी बड़ी चुनौती है.

  15. LIVE: मणिपुर में भूस्खलन को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता सलमान रावी

    LIVE: मणिपुर में भूस्खलन के बाद 55 लोग लापता. राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता सलमान रावी.

    View more on facebook
  16. इमरान ख़ान सामने बैठे थे और उन्हें यूं जमकर खरी-खोटी सुनाई

    इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है. इमरान ख़ान सामने कुर्सी पर बैठे हुए हैं और मंच से एक पूर्व सांसद और पूर्व सैन्य अधिकारी अयाज़ आमिर उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं. इमरान ख़ान मुस्कुरा रहे हैं और कई बार उस आलोचना से सहमति भी जता रहे हैं.

    ये वीडियो इस्लामाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक सेमिनार का है.

    अयाज़ आमिर इमरान ख़ान के सामने कह रहे हैं, "जो खिलवाड़ पाकिस्तान में हो चुका है, ख़ान साहब उसमें आपका भी ख़ास योगदान है."

    इस पर इमरान ख़ान मुस्कान देते नज़र आ रहे हैं.

    अयाज़ आमिर ने कहा, "हमें बताया गया था, ऐसा कप्तान है...क्रिकेट टीम में ये कर दिया...आपने तो देश को प्रॉपर्टी डीलरों के हवाले कर दिया था. ये जो आपने यहाँ पर फ़ोटो लगाई हैं, अलामा इक़बाल और क़ायद-ए-आज़म की इसके बदले दो प्रॉपर्टी डीलरों की तस्वीरें लगा दें तो बेहतर होता."

    इमरान ख़ान ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद तीन साल के लिए और बढ़ा दिया था.

    इस पर इमरान ख़ान के सामने तंज़ करते हुए अयाज़ आमिर ने कहा, ''ये एक्सटेंशन का शौक जो है, ये आपमें कहाँ से पैदा हुआ? हम किसी फैन्स क्लब के मेंबर नहीं हैं. जवानी में हुआ करते थे लेकिन अब नहीं हैं. हम तो समझ रहे थे कि जब आप आएंगे तो कम से कम इतना तो करेंगे तो तीन साल कार्यकाल तीन साल का ही रहेगा. कहा गया कि उनके साथ आपके अच्छे रिश्ते हैं. सरकार को स्टैंड लेना चाहिए था और कोर्ट में जवाब देना चाहिए था.''

    अयाज़ आमीर ने कहा, ''जनाबे आला आपने कार्यकाल बढ़ाने को क़ानून बना दिया है. अब कोई आएगा तो छह साल से कम नहीं रहेगा. जिस तरीक़े से आपने प्रॉपर्टी डिलरों को प्रोत्साहित किया है, उससे पाकिस्तान की ज़मीन ख़त्म हो जाएगी लेकिन मुनाफ़ा कमाने वालों का पेट नहीं भरेगा. आपको ठोस बातें करनी चाहिए. हवाओं में बात करना बंद करें.''

    View more on twitter

    पाकिस्तान में इसी साल विश्वास मत हासिल न कर पाने की वजह से इमरान ख़ान की सरकार गिर गई थी. इसके बाद पीएमएल-एन नेता और अन्य पार्टियों ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई और शहबाज़ शरीफ़ पीएम बने.

    इमरान ख़ान की पीएम की कुर्सी जाने के पीछे पाकिस्तान के सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा की नाराज़गी को मुख्य कारण माना जाता है. अब इमरान ख़ान भी सेना को निशाने पर लेते रहते हैं.

    View more on twitter
  17. ब्रिटिश पीएम ने कहा था- पुतिन महिला होते तो यह काम नहीं करते, पुतिन ने दिया जवाब

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगर महिला होते तो यूक्रेन पर हमला नहीं करते. ब्रिटिश पीएम ने युद्ध को घातक मर्दानगी की सबसे माकूल मिसाल बताया था.

    जी-7 समिट में गए ब्रिटिश पीएम ने जर्मन मीडिया ने पूछा कि रूसी राष्ट्रपति का पुरुष होना भी क्या टकराव के लिए ज़िम्मेदार है. इस सवाल के जवाब में बोरिस जॉनसन ने जेडीएफ़ प्रसारक से कहा था, ''अगर पुतिन महिला होते तो मुझे नहीं लगता है कि वह इस तरह का पागलपन करते. ज़ाहिर है कि पुतिन महिला नहीं हैं. पुतिन की माचो छवि युद्ध और हिंसा में मददगार बनती है. अगर आप घातक मर्दानगी की कोई मिसाल देखना चाहते हैं तो वह यूक्रेन पर हमला है.''

    ब्रिटिश पीएम की इस टिप्पणी पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जवाब देते हुए गुरुवार को कहा, ''ब्रिटेन ने जब फॉकलैंड द्वीप में सैन्य कार्रवाई की थी तो वहाँ की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर थीं. फॉकलैंड पर ब्रिटेन की सैन्य कार्रवाई साम्राज्यवाद प्रवृत्ति की ही निशानी थी. ब्रिटेन अब भी उपनिवेशवादी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाया है.''

    दरअसल, पुतिन कहना चाह रहे हैं कि मार्गरेट थैचर महिला प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने ही फॉकलैंड में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था.

    फॉकलैंड किसका

    फॉकलैंड या मअविनस द्वीप दक्षिण-पश्चिम अटलांटिक महासागर में स्थित है. ब्रिटेन के लोग इसे फॉकलैंड द्वीप कहते हैं जबकि अर्जेंटीना के लोगो मअविनस द्वीप.

    यह एक ऐसा द्वीप है, जिस पर अब भी ब्रिटेन का नियंत्रण है. ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच इसकी संप्रभुता को लेकर विवाद है.

    View more on twitter

    फॉकलैंड किसका?

    इस द्वीप पर नियंत्रण को लेकर 1982 में ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच युद्ध हो चुका है. अर्जेंटीना के दावे को ब्रिटेन की सेना ख़ारिज करती रही है. अर्जेंटीन का कहना है कि उसका इस द्वीप अधिकार है क्योंकि यह 1800 के दशक में स्पेनिश साम्राज्य का हिस्सा था. इसके अलावा अर्जेंटीना लातिन अमेरिकी मेनलैंड से नज़दीकी का हवाला देकर भी अपना दावा करता है.

    वहीं ब्रिटेन लंबे समय से अपने प्रशासन और वहाँ के नागरिकों के ब्रिटिश होने का तर्क देता है. इस द्वीप में तेज़ हवा चलती है और पेड़ न के बराबर है. पूर्वी और पश्चिमी फॉकलैंड दो अहम द्वीप हैं. इसके अलावा सैकड़ों छोटे-छोटे द्वीप हैं. यह द्वीप स्वायत्त है लेकिन यहाँ के विदेशी मामलों और रक्षा से जुड़े मामलों को ब्रिटेन देखता है. इस द्वीप में कोई दलीय राजनीति नहीं है. एक जनवरी 2009 को एक नया संविधान लागू हुआ था, जिसमें कार्यकारी परिषद को और अधिकार दिए गए थे.

    बोरिस जॉनसन
  18. शिवराज सिंह का कांग्रेस पर तंज़, कहा- जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए, उनको महाराष्ट्र बचाने भेजा

    शिवराज सिंह चौहान

    महाराष्ट्र के सियासी संकट के बहाने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर तंज़ कसा है.

    जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस भी अजब-गजब है. जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए, उनको महाराष्ट्र की सरकार बचाने भेजा था."

    उन्होंने कहा, "हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे. वही किया, बेचारे उद्धव भी चले गए."

    महाराष्ट्र में सरकार पर आए सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाया था.

    View more on twitter

    शिवराज सिंह ने कहा, "मुझे कांग्रेस और कमलनाथ दोनों की सोच पर तरस आता है. न विकास है, न जनकल्याण है और कांग्रेस के तो एक ही नाथ हैं. बाकी तो अनाथ ही है कांग्रेस."

    महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार में मंत्री रहे और शिवसेना का बाग़ी नेता एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन कर के सरकार बनाई है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री बने हैं.

  19. नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, डायमंड लीग़ में जीता रजत पदक

    नीरज चोपड़ा

    टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रहे नीरज चोपड़ा ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने गुरुवार को डायमंड लीग में 89.94 मीटर की दूरी पर भाला फेंक रजत पदक अपने नाम किया.

    स्टॉकहोम में हुई इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 14 जून को बनाया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, जब उन्होंने 89.30 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था.

    स्टॉकहोम डायमंड लीग़ में एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, जर्मनी के जूलियन वीबर ने 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंक कांस्य पदक जीता.

    नीरज चोपड़ा का अगला अहम मुक़ाबला अमेरिका में होने जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप है. ये 15 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित होगी.

    View more on twitter
  20. संजय राउत आज होंगे ईडी के सामने पेश, शिवसैनिकों से की ये अपील

    संजय राउत

    शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत आज दोपहर 12 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे. उन्होंने ख़ुद इसकी जानकारी दी है.

    राउत ने सभी शिवसैनिकों से अपील की है कि वो पूछताछ के दौरान ईडी कार्यालय में भीड़ न जुटाएं.

    संजय राउत ने ट्वीट किया, "मैं आद 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहा हूं. मुझे जारी हुए समन का मैं सम्मान करता हूं और जाँच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है."

    उन्होंने लिखा, "मैं शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे ईडी दफ़्तर में इकट्ठा न हों. चिंता न करें."

    View more on twitter

    इस ट्वीट में संजय राउत ने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और राहुल गांधी को भी टैग किया है.

    ईडी ने ज़मीन घोटाले से जुड़े एक पुराने मामले में संजय राउत को 27 जून को समन जारी किया था.