Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- दीपक मंडल और स्नेहा

time_stated_uk

  1. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के अख़बार से बातचीत में सुरक्षा के क्षेत्र में नज़दीकी सहयोग पर दिया ज़ोर

    पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को 'अगले लेवल' पर ले जाना चाहते हैं.

    "द ऑस्ट्रेलियन" को दिए एक इंटरव्यू नें उन्होंने कहा वो चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्तों को "अगले लेवल" पर ले जाएं, जिसमें एक "खुला और मुक्त" इंडो-पैसिफिक सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए रक्षा और सुरक्षा संबंध शामिल है.

    उन्होंने कहा, "मैं जल्दी संतुष्ट हो जाने वाला व्यक्ति नहीं हूं."

    "मैंने देखा है कि एंथनी अल्बनीज़ भी वैसे ही है. मुझे विश्वास है कि जब हम सिडनी में फिर से एक साथ होंगे, तो हमें यह जानने में मदद मिलेगी कि हम अपने संबंधों को अगले स्तर तक कैसे ले जा सकते हैं, और रिश्तों को कैसे व्यापर रूप दे सकते हैं.

    पीएम मोदी

    मोदी ने कहा, "अच्छे दोस्त होने का एक फ़ायदा यह है कि हम स्वतंत्र रूप से चर्चा कर सकते हैं और एक-दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना कर सकते है.ऑस्ट्रेलिया भारत की स्थिति को समझता है और यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित नहीं करता है."

    उन्होंने उम्मीद जताई कि इस यात्रा से दोनों देशों को सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिसमें नई तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, खनन, साइबर स्पेस है.

    मोदी ने अखबार से कहा, "हमने रक्षा, सुरक्षा, निवेश, शिक्षा, जल, जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा, खेल, विज्ञान, स्वास्थ्य, संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है."

    उन्होंने कहा, "हमारे लोगों के बीच संपर्क हमारी साझेदारी का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासी पिछले वर्षों में बढ़े हैं.

    View more on twitter

    मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.

    उन्होंने कहा, "दो लोकतंत्रों के रूप में, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक में साझा हित साझा किए हैं. हमारे रणनीतिक दृष्टिकोण एक जैसे हैं."

    उन्होंने कहा, "हमारे बीच उच्च स्तर का आपसी विश्वास स्वाभाविक रूप से रक्षा और सुरक्षा मामलों में अधिक सहयोग में बदल गया है. हमारी नौसेनाएं संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रही हैं."

    उन्होंने इस सुझाव को भी खारिज कर दिया कि रूस की आलोचना करने के भारत के "इनकार" से द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान होगा क्योंकि यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर ऑस्ट्रेलिया आलोचना करता रहा है.

    पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले अल्बनीज़ ने कहा था, '' पीएम मोदी का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस साल की शुरुआत में भारत में मेरा काफी गर्मजोशी से स्वागत हुआ था.''

  2. असम में नवंबर तक AFSPA हटाया जा सकता है - सीएम

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ने असम से 2023 के अंत तक पूरी तरह AFSPA हटाने का लक्ष्य रखा है.

    उन्होंने कहा कि वे पुलिस बल को प्रशिक्षित करने के लिए सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा लेंगे. उन्होंने यह घोषणा सोमवार को आयोजित कमांडेंट्स कॉन्फ्रेंस में की.

    उन्होंने अपने भाषण में कहा, ''पूरे राज्य से नवंबर तक AFSPA हटाया जा सकता है.''

    उन्होंने कहा कि इसके तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्सेज की जगह असम पुलिस बटालियन लेंगे.

    हालांकि, अगर कानून के तहत जरूरत पड़ेगी तो उनको (सीएपीएफ) भी तैनात करेंगे.

    View more on twitter

    क्या है अफ़्सपा?

    अफ़्सपा यानी (सशस्त्र बल विशेषाधिकार क़ानून) के तहत सशस्त्र बालों को अशांत क्षेत्रों में सार्वजनिक व्यवस्था बनाये रखने की विशेष शक्तियां दी गई हैं.

    इस कानून का इस्तेमाल करके सशस्त्र बल किसी भी इलाके में पांच या पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा सकते हैं.

    अगर सशस्त्र बलों को लगे की कोई व्यक्ति कानून तोड़ रहा है तो उसे उचित चेतावनी देने के बाद बल का प्रयोग किया जा सकता है और गोली चलाई जा सकती है. साथ ही ये कानून सशस्त्र बलों को उचित संदेह होने पर बिना वारंट किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और किसी भी परिसर में प्रवेश कर तलाशी लेने का अधिकार देता है.

    समय-समय पर सशस्त्र बलों पर आरोप लगते रहे हैं कि वे इन विशेष शक्तियों का दुरूपयोग करते रहे हैं

  3. फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' ने कमाए 200 करोड़ रुपये - निर्माता

    द केरेला स्टोरी

    'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं का कहना है कि फ़िल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है. सुदिप्त सेन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अदा शर्मा मुख्य किरदार में हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी दी है. फ़िल्म रिलीज़ से पहले से ही विवादों में हैं, एक तरफ़ पीएम मोदी ने इसे ज़रूरी मुद्दे पर बनी फ़िल्म बताया है तो वहीं पश्चिम बंगाल में इसपर बैन लगा दिया गया था.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव की एक रैली में कहा था, "आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की छद्म नीति पर आधारित है."

    "देश का एक राज्य जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म में किया गया है. कांग्रेस देश को तहस नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृति के साथ खड़ी नज़र आ रही है. इतना ही नहीं, कांग्रेस आतंकी प्रवृति वाले लोगों के साथ पिछले दरवाज़े से सौदेबाज़ी तक कर रही है."

    तमिलनाडु में भी सुरक्षा का हवाला देते हुए स्क्रीनिंग को रोक दिया गया था. पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के आदेश पर रोक लगा दी थी और तमिलनाडु सरकार को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा था.

  4. राहुल-नीतीश मुलाकात के बाद कांग्रेस का बयान, एक-दो दिन में बताएंगे विपक्षी दलों की बैठक की तारीख

    नीतीश कुमार के साथ राहुल गांधी की बैठक

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की.

    कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाक़ात के बाद बताया कि जल्दी ही विपक्षी दलों की बैठक बुलाई जाएगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक की तारीखों का एलान अगले एक दो दिन में कर दिया जाएगा.

    वेणुगोपाल ने बताया कि इस बैठक में कई पार्टियां हिस्सा लेंगी.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के अलावा वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिल चुके हैं.

    View more on twitter

    अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी दो मुलाक़ातें हुई हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी नीतीश कुमार दूसरी बार मिले हैं.

    इन मुलाकातों के बीच बीजेपी ख़ासकर बिहार बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

    सम्राट चौधरी ने उन पर बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्हें कोई प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मानता.

    View more on twitter
  5. श्रीनगर में जी20 की बैठक पर ये बोले बिलावल भुट्टो ज़रदारी

    बिलावल भुट्टो

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की एसेंबली में एक विशेष संबोधन के दौरान कश्मीर के श्रीनगर में जी20 की बैठक कराने के लिए भारत की आलोचना की.

    उन्होंने कहा कि भारत ने यह बैठक श्रीनगर में आयोजित कर सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है.

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे का सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत समाधान चाहता है. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि भारत बैठक आयोजित कर यह दिखाना चाहता है कि जम्मू-कश्मीर विवादित इलाक़ा नहीं है.

    बिलावल ने कहा, ''हम भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं.''

    जी20 की बैठक पर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में विरोध प्रदर्शन

    भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन होने के ख़िलाफ़ पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में कई इस्लामिक संगठनों ने प्रदर्शन भी किया.

    स्थानीय पत्रकार एम ए जर्राल ने बताया कि इसमें क्षेत्र के अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन मज़हर सईद शाह, पूर्व मुख्यमंत्री राजा फ़ारुख़ हैदर ख़ान और पीपल्स पार्टी के नेता चौधरी लतीफ़ समेत पीटीआई के कार्यकर्ता और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

    प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि कश्मीर में जी-20 सम्मेलन आयोजित करना संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के वसूलों का उल्लंघन है.

  6. बेंगलुरु: अंडरपास में टैक्सी के डूबने से युवती की मौत मामले में चालक गिरफ़्तार

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    अंडरपास में टैक्सी के डूबने से युवती की मौत

    कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार को पानी भरे अंडरपास में एक टैक्सी के फंसने से 22 साल की युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने अब इस मामले में टैक्सी के चालक को गिरफ़्तार कर लिया है.

    युवती आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से थीं और आईटी कंपनी में काम करती थीं.

    टैक्सी चालक हरीश पर 'लापरवाही की वजह से मौत' के आरोप लगाए हैं.

    यह जमानती अपराध है लेकिन इसमें जुर्माने के साथ या बिना जुर्माने के दो साल तक की सजा हो सकती है. हरीश ने इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को बताया था कि उन्हें लगा था कि पानी का स्तर बहुत ज्यादा गहरा नहीं है और वो टैक्सी को अंडरपास से निकाल सकते हैं.

    View more on twitter

    एक पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, '' उन्होंने (चालक) हमें बताया था कि अचानक गाड़ी का इंजन बंद हो गया था और पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया. उन्हें अंडरपास जाना ही नहीं चाहिए था.''

    रविवार को भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गए थे. टैक्सी के चालक और चार अन्य लोगों को बचा लिया गया था लेकिन 22 साल की भानू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. भानू के भाई ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. भानू और उनके भाई संदीप आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आए अपने परिवार के लोगों को बेंगलुरु में घूमाने ले गए थे. भानू एक आई आईटी कंपनी में काम करती थीं.

  7. अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत, पुलिस कर रही है जांच

    सुप्रिया सोगले

    बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से

    आदित्य सिंह राजपूत

    अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई है. पुलिस उनकी मौत के कारणों की जांच कर रही है.

    मुंबई पुलिस ने बताया कि आदित्य सिंह राजपूत का शव मुंबई के अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में मिला. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद उनकी मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी.

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आदित्य सिंह राजपूत को बिल्डिंग के वाचमैन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    आदित्य अंधेरी के लोखंडवाला में अपने नौकर के साथ रहते थे.

    करीबियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वो गैस्ट्रिक की दिक्कत से गुज़र रहे थे.

    View more on twitter

    आदित्य सिंह राजपूत का करियर

    नौ अगस्त 1990 को उत्तराखंड में जन्मे आदित्य सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. बाद में उन्होंने फ़िल्म और टीवी शोज़ में भी काम किया.

    उन्हें 'स्प्लिट्सविला' को लेकर चर्चा मिली. वो कास्टिंग डायरेक्ट भी थे.

    आदित्य सिंह राजपूत ने छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.

    वो टीवी कमर्शियल, टीवी सीरियल और सिनेमा में छोटे छोटे किरदार निभाया करते थे.

    2008 में अजय देवगन और काजोल की फ़िल्म 'यू मी और हम' में भी उन्होंने काम किया था. टीवी में 'प्यार तूने क्या किया', 'ये है आशिकी' और 'स्प्लिट्सविला' शामिल है.

    उन्होंने अपनी सेलिब्रिटी डिजाइनिंग क्लोथिंग लाइन 'पॉप कल्चर' भी शुरू की थी.

    उनके परिवार में माता और बहन है. उनके पिता नरेंद्र सिंह का देहांत हो चुका है.

  8. मणिपुर: इंफाल में हिंसा के बाद सेना सतर्क, फिर से कर्फ्यू लागू

    दिलीप शर्मा

    बीबीसी हिंदी के लिए

    जली हुई इमारत

    मणिपुर की राजधानी इंफाल में सोमवार को हुई आगजनी के बाद तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

    रिपोर्टों के मुताबिक सोमवार को इंफाल में भीड़ ने कुछ घरों में आग लगा दी.

    अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सेना को स्थिति संभालने को कहा गया है. हिंसा की इस ताजा घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.

    आगजनी की घटना के बाद राज्य सरकार ने एक बार फिर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. इससे पहले सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी.

    आगजनी

    सोमवार को क्या हुआ?

    अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इंफाल पूर्वी जिले के न्यू चेकॉन बाजार इलाके में सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाजार में एक जगह को लेकर हंगामा हो गया. इसके बाद झड़पें हुईं.

    दोपहर करीब दो बजे भीड़ ने घरों में आग लगा दी . पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

    View more on twitter

    तीन मई को क्या हुआ?

    मणिपुर में इसके पहले 3 मई को हिंसा भड़क गई थी. इसकी शुरुआत तब हुई जब मैतेई समुदाय के लोगों को जनजातीय लोगों का दर्जा देने के ख़िलाफ़ 'ट्राइबल सॉलिडैरिटी' मार्च निकाला गया था.

    मणिपुर की आबादी में 53 फ़ीसदी मैतेई हैं और ज़्यादातर घाटी में रहते हैं. वहीं 40 फ़ीसदी जनजातीय लोगों में नगा और कुकी समुदाय शामिल हैं.

  9. समीर वानखेड़े का दावा- मिल रही है जान से मारने की धमकी

    समीर वानखेड़े

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई यूनिट के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें और उनकी पत्नी को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं.

    वानखेड़े सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग मामले में आर्यन ख़ान को लेकर अभिनेता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. आर्यन अभिनेता शाहरुख खान के बेटे हैं.

    वानखेड़े ने कहा कि वह मुंबई पुलिस आयुक्त को इस मामले में लिखेंगे और सुरक्षा की मांग करेंगे. भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनके लिए सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

    View more on twitter

    इस मामले में सीबीआई ने समीर वानखेड़े सहित चार लोगों को अभियुक्त बनाया है.

    सीबीआई ने अपनी एफ़आईआर में कहा है कि आर्यन ख़ान केस में स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी और उसके साथी सानविले डिसूज़ा के साथ अन्य लोगों ने आर्यन के परिवार से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये वसूलने के लिए साज़िश की और उन्हें (आर्यन को) मादक पदार्थ रखने के जुर्म में फंसाने की धमकी भी दी.

    वानखेड़े से सीबीआई ने मुंबई में शनिवार और रविवार को पूछताछ की. आईआरएस अधिकारी वानखेड़े ने सीबीआई की प्राथमिकी को ख़ारिज करने के लिए बंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है.

    सोमवार को हाई कोर्ट ने वानखेड़े को राहत देते हुए उनकी गिरफ़्तारी पर रोक की अवधि आठ जून तक बढ़ा दी है.

  10. पापुआ न्यू गिनी के बाद पीएम मोदी पहुंचे ऑस्ट्रेलिया, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

    पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच गए हैं.

    ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा का ये आखिड़ी पड़ाव है. इससे पहले वह जापान और पापुआ न्यू गिनी में थे.

    पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले अल्बनीज़ ने कहा था, '' पीएम मोदी का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस साल की शुरुआत में भारत में मेरा काफी गर्मजोशी से स्वागत हुआ था.''

    उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया समृद्ध, स्थिर और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी.

    सिडनी में पीएम मोदी भारत के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

    पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम अहमदाबाद में

    पापुआ न्यू गिनी का दौरा

    इससे पहले पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी और 14 प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से मुलाकात की थी.

    यह बैठक मुख्य तौर पर विकास और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के आसपास रहा और पीएम मोदी ने 'मुक्त और खुले हिंद प्रशांत' को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई.

    पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी

    चीन के असर को कम करने में जुटा अमेरिका

    पीएम पापुआ न्यू गिनी में ऐसे समय में थे जब प्रशांत क्षेत्र में बढ़ रहे चीन के दबदबे को कम करने के लिए अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के बीच रक्षा समझौता हुआ.

    इसके तहत अब देनों देशों की सेनाओं के लिए साथ में ट्रेनिंग करना आसान होगा.

    दोनों देशों के बीच ये समझौता ऐसे समय में हुआ जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर थे.

    पीएम ने एक ट्वीट में कहा था कि पापुआ न्यू गिनी की यात्रा ऐतिहासिक रही. इस अद्भुत देश के लोगों से जो प्यार मिले उसे मैं याद रखूंगा. पापुआ न्यू गिनी में उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स से पहली बार मिले. दोनों ही नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधो पर चर्चा की और व्यापार, शिक्षा और खेल जैसे सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.

  11. 'बजरंग दल पर पाबंदी का वादा पूरा करे कांग्रेस', बोले अरशद मदनी, विश्व हिंदू परिषद ने दिया ये जवाब

    बजरंग दल

    मौलाना अरशद मदनी के बजरंग दल पर पाबंदी लगाने के बयान पर अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की प्रतिक्रिया आई है. मदनी ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को बजरंग दल पर पाबंदी लगाने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए.

    उन्होंने कहा, ''अगर कांग्रेस ने 70 साल पहले इस संगठन पर पाबंदी लगा दी होती तो मुल्क बर्बाद न होता.''

    View more on twitter

    इस पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मौलाना मदनी को बजरंग दल के बजाय खुद के विचार देखने चाहिए.

    उन्होंने कहा, '' 70 साल पहले तो बजरंग दल का जन्म भी नहीं हुआ था. बजरंग दल देश की शक्ति है. यह मूल्यों के लिए खड़ा होता है. यह गैरकानूनी गतिविधियों के ख़िलाफ़ है, जैसे कि जबरन धर्मांतरण, लव जिहाद, जिहाद, गोकशी और इसे रोकने के लिए काम करता है. यह सब करते हुए भी बजरंग दल कानून के तहत ही काम करता है. बजरंग दल शांतिप्रिय संगठन है लेकिन उसके पास रीढ़ है. यह धर्म की रक्षा के लिए है. ''

    उन्होंने कहा, '' कांग्रेस ने 1992 में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन ट्रिब्यूनल ने विस्तृत जांच के बाद सबूतों के आधार पर यह कहा कि इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने का कोई आधार नहीं है. और फिर बैन वापस ले लिया गया. अगर फिर से वही गलती की जाती है तो इसके परिणाम भी वही होंगे."

    मौलाना अरशद मदनी

    आलोक कुमार ने कहा, '' मौलाना को खुद के विचार देखने चाहिए. देवबंदी विचारधारा में मुस्लिम तबके कुछ लोगों को जिहाद के नाम पर भड़काया जाता है. यह जिहाद देश के लिए ख़तरा है. यह कानून के लिए खतरा है.''

    कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल का मुद्दा हावी रहा था. बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के वादे को भगवान हनुमान (बजरंग बली) का अपमान बताया था.

    View more on twitter
  12. बीजेपी का नीतीश कुमार पर तंज, देश में घूमकर मना रहे हैं पिकनिक, बिहार में ज़ीरो पर होंगे आउट

    सम्राट चौधरी

    देश भर के विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज किया है.

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि उन्हें कोई प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मानता.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार पिकनिक मना रहे हैं, देश में घूम घूमकर. बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. इनकी बिहार में कोई ज़मीन नहीं है. ये सोचते हैं कि घूमकर एक माहौल बना देंगे कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. इनको कोई नहीं मानने वाला.”

    उन्होंने आगे कहा, “सब पार्टी सोचती है कि हम अपने स्टेट में अपने नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार जी को कोई नहीं मानने वाला है. मान के भी देख ले. बिहार में ये ज़ीरो पर आउट होंगे.”

    View more on twitter
    View more on twitter

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं.

    वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं.

    नीतीश कुमार की पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव और 2020 के बिहार विधानसभा का चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ा था. बीते साल उन्होंने बीजेपी के साथ गठजोड़ तोड़ दिया था और राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली थी.

  13. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अभिषेक बनर्जी

    सुचित्र मोहंती, बीबीसी हिंदी के लिए

    अभिषेक बनर्जी

    तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

    हाई कोर्ट ने पैसे लेकर स्कूलों में नौकरी देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई को उनके ख़िलाफ़ जांच की इजाज़त दे दी है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 26 मई को सुनवाई करेगा.

    सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय अवकाशकालीन बेंच के सामने ये मामला अभिषेक बनर्जी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा.

    अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि बनर्जी राज्य के बाहर प्रचार कर रहे थे और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अप्रैल को सीबीआई और ईडी को इस मामले में जांच का आदेश दिया.

    अभिषेक बनर्जी ने ये आदेश वापस लेने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई थी. हाई कोर्ट ने 18 मई को इसे भी खारिज कर दिया.

    हाई कोर्ट ने अपने आदेश में जांच की सुस्त रफ़्तार के लिए सीबीआई और ईडी की खिंचाई भी की.

    शनिवार को अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई ने कई घंटे तक पूछताछ की थी.

  14. इमरान ख़ान ने पाकिस्तान सरकार की तुलना हिटलर से की

    इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार की तुलना हिटलर से की है.

    उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिटलर ने अपने विरोधी कम्युनिस्टों को कुचलने के लिए आगजनी की घटना का इस्तेमाल किया था, वैसा ही कुछ पाकिस्तान में भी हो रहा है.

    उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि 27 फ़रवरी 1933 को जर्मन संसद की इमारत में आग लगी थी.

    उन्होंने लिखा, '' नाज़ी नेतृत्व और उसके सहयोगियों ने इस घटना का इस्तेमाल अपने हित में करते हुए आरोप लगाया कि कम्युनिस्ट बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. और फिर उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए आपात कानून की जरूरत है. इस कानून का इस्तेमाल लोगों की संवैधानिक सुरक्षा को हटाने में किया जिससे नाज़ी तानाशाही के लिए रास्ता तैयार हो गया.''

    View more on twitter

    पाकिस्तान में नौ मई को इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था.

    कई शहरों में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए.

    इन समर्थकों का गुस्सा ख़ास तौर से पाकिस्तानी सेना पर उतरा था. गुस्साई भीड़ ने लाहौर में कोर कमांडर के घर पर धावा बोल दिया था.

    लाहौर के अलावा रावलपिंडी में सेना के जनरल हेडक्वॉर्टर में लोग घुस गए थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रविवार को कहा था कि नौ मई देश के इतिहास में काला दिन है.

    इस मामले को लेकर इमरान ख़ान के कई समर्थकों को गिरफ़्तार किया गया.

  15. बृजभूषण की शर्त पर बोलीं विनेश फोगाट, 'नार्को टेस्ट के लिए तैयार, ये लाइव हो जिसे पूरा देश देखे'

    विनेश फोगाट

    पहलवान विनेश फोगाट ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती मंजूर करते हुए कहा है कि वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.

    विनेश फोगाट ने सोमवार को मीडिया से कहा, "उन्होंने नाम लिया है विनेश और बजरंग का, मैं आपके (मीडिया के) माध्यम से बृजभूषण जी से कहना चाहती हूं कि विनेश ही नहीं जितनी भी लड़कियां, जिन्होंने कम्पलेंट (शिकायत) की है, वो सब रेडी (तैयार) हैं, नार्को टेस्ट के लिए."

    उन्होंने आगे कहा, " और (नार्को टेस्ट) लाइव चलना चाहिए ताकि पूरे देश को पता चले कि उन्होंने देश की बेटियों के साथ कितनी दरिंदगी और ज़्यादती की है. पूरे देश को दिखना चाहिए."

    विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और दूसरे पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर बीते करीब एक महीने से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं.

    पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट की मांग भी उठा रहे हैं. पहलवानों के समर्थन में रविवार को हरियाणा के रोहतक में खाप पंचायत हुई थी.

    इसमें भी बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट की मांग उठाई गई.

    View more on twitter

    बृजभूषण ने क्या रखी शर्त?

    उधर, बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि वो नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ़ी टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट करने के लिए तैयार हैं.

    उन्होंने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा, "लेकिन शर्त ये है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए. अगर दोनों पहलवान टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें."

    विनेश फोगाट का जवाब उनकी इसी शर्त के बाद आया.

  16. 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने पर चिदंबरम खुश, लेकिन क्यों?

    पी. चिदंबरम

    कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दो हजार रुपये के नोटों को बदलने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ और स्लिप या फॉर्म की जरूरत न होने पर सवाल उठाया है.

    चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है,''बैंकों ने साफ किया है कि 2000 के नोटों को बदलने के लिए किसी परिचय पत्र, फॉर्म और प्रूफ की जरूरत नहीं है. अब बीजेपी का ये तर्क ध्वस्त हो गया है कि काला धन निकालने के लिए 2000 के नोट वापस लिए जा रहे हैं ''

    View more on twitter

    उन्होंने लिखा है,'' साधारण लोगों के पास 2000 रुपये के नोट नहीं हैं. 2016 में इसे लाने के बाद ही उन्होंने इससे पीछा छुड़ा लिया था. उनके रोजाना इस्तेमाल के लिए ये बेकार हैं तो 2000 रुपये के नोट किसने रखे हुए थे और किसने इसका इस्तेमाल किया है. आपको पता है.''

    '' 2000 के नोटों ने सिर्फ काला धन जमा करने वालों की मदद की है. इससे वो काला धन आसानी से जमा कर रख सकें.''

    उन्होंने लिखा, ''अब 2000 रुपये के नोटों को रखने वालों को भरपूर स्वागत हो रहा है. उन्हें इसे बदलने के लिए बुलाया जा रहा है.''

    '' 2016 में 2000 के नोट लाना का फैसला मूर्खतापूर्ण था. मुझे खुशी है कि अब सात साल बाद यह बेवकूफी भरा कदम वापस लिया जा रहा है.''

  17. शुभमन गिल के शतक पर विराट कोहली की ऐसी प्रतिक्रिया के क्या मायने

    शुभमन गिल
    Image caption: शुभमन गिल

    आईपीएल के आख़िरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

    इस मैच में हार जीत के नतीजे पर फैन्स के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दूसरी टीमों की भी नज़र थी.

    प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली चौथी टीम मुंबई इंडियन्स को बैंगलोर की हार की वजह से ही टॉप चार टीमों में जगह मिली. अगर बैंगलोर की टीम जीत दर्ज कर लेती तो मुंबई की टीम बाहर हो जाती.

    उधर, मैच के दौरान कैमरा खिलाड़ियों के हाव भाव को भी दिखाता रहा और स्टार खिलाड़ियों के रिएक्शन को लेकर मैच के बाद भी चर्चा होती रही.

    सबसे ज़्यादा बात गुजरात के ओपनर शुभमन गिल की पारी और बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के रिएक्शन की हुई.

    विराट कोहली ने बैंगलोर के लिए शतकीय पारी खेली लेकिन शुभमन गिल के शतक के आगे उनकी पारी फीकी पड़ गई.

    View more on twitter

    शुभमन गिल ने अपना शतक केवल 50 गेंदों पर पूरा किया और (52 गेंदों पर) 104 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए.

    अपनी पारी में शुभमन ने आठ छक्के और पांच चौके लगाए. शुभमन गिल की इस धुआंधार पारी ने कोहली की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया.

    शुभमन गिल की पारी के दौरान विराट कोहली के दौरान हाव भाव देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि वो खासे निराश हैं. शुभमन गिल आख़िरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे.

    18वें ओवर में गिल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर लगाए छक्के को स्टैंड में पहुंचा दिया. फिर उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का मारा.

    View more on twitter

    उनके इस छक्के ने कोहली को हैरान कर दिया. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि गिल इस तरह का शॉट खेलकर जीत को चैलेंजर्स की जबड़े से निकाल लाएंगे.

    इस छक्के के बाद कोहली ने पानी की बोतल मैदान में दे मारी. वो पिच को भी अपने पैरों से ठोक रहे थे. इसे भी उनकी निराशा से जोड़कर देखा गया.

    सिराज तो निराशा में मैदान पर बिना हिले-डुले लेटे रहे. उनके एक साथी खिलाड़ी ने हाथ पकड़ कर उन्हें उठाया.

    सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई समर्थकों ने भी बैंगलोर टीम के बाहर होने पर निराशा जाहिर की.

  18. सत्येंद्र जैन की सेहत को लेकर केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना, बोले- जुल्म को देख रहे हैं दिल्ली और देश के लोग

    सत्येंद्र जैन

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की एक तस्वीर को रिट्वीट की है.

    सत्येंद्र जैन की ये तस्वीर ट्विटर पर मोहित बख्शी नाम के यूज़र ने पोस्ट की है.

    इसमें बताया गया है कि सत्येंद्र जैन की तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है.

    इस रिट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, “बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं. भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे.”

    View more on twitter

    आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

    दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने भी एक अन्य अकाउंट से ट्वीट की गई उसी तस्वीर को रिट्वीट किया है.

    आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने की सज़ा काट रहे सत्येंद्र जैन जी के स्वास्थ्य में काफ़ी गिरावट आई है.”

    ट्वीट में सत्येंद्र जैन के वकील के हवाले से दावा किया गया है कि उनका 35 किलोग्राम कम हो गया है.

    सत्येंद्र जैन को बीते साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ़्तार किया था.

    View more on twitter
  19. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान

    नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पापुआ न्यू गिनी ने ‘कम्पैनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ लोगोहू’ सम्मान से नवाज़ा है.

    ये पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. ये सम्मान देश के नागरिकों के अलावा बहुत कम लोगों को दिया गया है.

    पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्मान वहां के गवर्नर जनरल सर बॉब ददाए ने दिया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्मान प्रशांत द्वीपों की एकजुटता और उनके हितों की अगुवाई के लिए दिया गया है.

    View more on twitter

    मोदी ने जताया आभार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए ट्विटर पर आभार व्यक्त किया है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, “पापुआ न्यू गिनी की ओर से मुझे कम्पैनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ लोगोहू देने से अभिभूत हूं. गवर्नर जनरल सर बॉब ददाए को ये अवॉर्ड देने के लिए अभार. ये भारत को मिली अहम मान्यता और हमारे लोगों की उपलब्धि है.”

    इसके पहले फिजी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया था.

    View more on twitter